IPL 2025: 'फाफ के बारे में भी सोचो', आकाश चोपड़ा ने 3 खिलाड़ियों को रिलीज करने की DC को दी सलाह

IPL 2025: आकाश चोपड़ा ने दिल्ली कैपिटल्स को सलाह देते हुए बताया है कि वह अपकमिंग सीजन में किन खिलाड़ियों को रिलीज कर सकती है, जिससे उनका फायदा होगा.

IPL 2025: आकाश चोपड़ा ने दिल्ली कैपिटल्स को सलाह देते हुए बताया है कि वह अपकमिंग सीजन में किन खिलाड़ियों को रिलीज कर सकती है, जिससे उनका फायदा होगा.

author-image
Sonam Gupta
New Update
aakash chopra on-delhi-capitals-potential-released-after-ipl-2025 faf du plessis and Jake Fraser-McGurk

aakash chopra on-delhi-capitals-potential-released-after-ipl-2025 faf du plessis and Jake Fraser-McGurk Photograph: (Social media)

IPL 2025: आईपीएल 2025 में दिल्ली कैपिटल्स ने शुरुआत अच्छी की थी, मगर फिर सेकेंड हाफ में टीम के प्रदर्शन में गिरावट आई और वह प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई नहीं कर सकी. ऐसे में अब अगले सीजन यकीनन टीम में कई बदलाव देखने को मिल सकते हैं. इस बीच पूर्व भारतीय क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने DC को सलाह देते हुए बताया है कि वह कुछ खिलाड़ियों को रिलीज करके फायदा ले सकती है.

Advertisment

आकाश चोपड़ा ने दी सलाह

दिल्ली कैपिटल्स के लिए IPL 2025 कुछ खास नहीं रहा, क्योंकि अक्षर पटेल की कप्तानी वाली दिल्ली कैपिटल्स की टीम प्लेऑफ तक भी नहीं पहुंच सकी और टूर्नामेंट से बाहर हो गई. अब पूर्व भारतीय क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने बड़ा बयान दिया है और बताया है कि फ्रेंचाइजी किन खिलाड़ियों को रिलीज कर सकती है.

आकाश चोपड़ा का कहना है कि DC को जैक फ्रेजर को रिलीज कर देना चाहिए. उन्होंने कहा, 'अगर मैं इस नजरिए से सोचूं कि अगले साल क्या किया जाना चाहिए, तो मैं कहूंगा कि जेक फ्रेजर-मैकगर्क को टाटा बाय-बाय कर दो, जिससे आपको 9 करोड़ रुपये पर्स में मिल जाएंगे, जिससे आप नीलामी में बेहतर खरीददारी कर पाएंगे.'

फाफ डु प्लेसिस पर भी करना चाहिए विचार

आकाश चोपड़ा ने आगे कहा, 'इसके साथ ही, इस बारे में भी सोचें कि फाफ डु प्लेसिस के साथ क्या किया जाना चाहिए. वह बहुत सस्ते में मिले हैं. वह केवल 2 करोड़ में मिले हैं, लेकिन वह अब जवान नहीं होंगे और आप उन्हें उप-कप्तान नहीं बना सकते, क्योंकि जब आप उन्हें उप-कप्तान बनाएंगे तो आप उन्हें ड्रॉप नहीं कर सकते. चोट लग जाए तो बात अलग है, वरना आपके लिए उन्हें ड्रॉप करना मुश्किल है.'

मुकेश कुमार को भी कर देना चाहिए रिलीज

आकाश चोपड़ा ने बात करते हुए आगे मुकेश कुमार को रिलीज करने की भी बात की, जिसे फ्रेंचाइजी ने 8 करोड़ रुपये में खरीदा था. उन्होंने 12 मैचों में 10 से ज्यादा के इकॉनमी रेट से 12 विकेट ही लिए थे. चोपड़ा ने कहा, 'मुझे लगता है कि कम से कम 100 गेंदें फेंकने वालों में वह सबसे महंगे गेंदबाज हैं. यह सुनकर थोड़ी हैरानी होती है, लेकिन यह सच है. अगर दिल्ली इन दोनों को रिलीज करती है तो पर्स में 17 करोड़ आ जाएंगे.'

ये भी पढ़ें: French Open Prize Money: फ्रेंच ओपन के सामने कुछ नहीं है IPL की प्राइज मनी, कार्लोस अल्कराज को मिले इतने करोड़

ये भी पढ़ें: Jasprit Bumrah इंग्लैंड में रचने वाले हैं इतिहास, वसीम अकरम को पीछे छोड़ बनाएंगे ये बड़ा रिकॉर्ड

IPL 2025 ipl ipl-news-in-hindi delhi-capitals indian premier league ipl updates in hindi Indian Premier League 2025 आईपीएल आईपीएल 2025 इंडियन प्रीमियर लीग 2025 इंडियन प्रीमियर लीग
Advertisment