/newsnation/media/media_files/2025/06/09/XvcU3K5XCQYCSEd1tWcd.jpg)
Carlos Alcaraz won the French Open for second consecutive time and get 25 crore as prize money Photograph: (Social media)
स्पेन के कार्लोस अल्कराज और इटली के जैनिक सिनर के बीच फ्रेंच ओपन 2025 का फाइनल मैच खेला गया, जिसमें अंत तक रोमांच था. मगर, आखिर में 22 साल के कार्लोस ने लगातार दूसरी बार फ्रेंच ओपन टाइटल जीतकर इतिहास रच दिया. इस खिताब को जीतने के बाद कार्लोस पर पैसों की बारिश हुई. तो आइए जानते हैं कि कार्लोस को प्राइज मनी में कितने पैसे मिले और साथ ही ये भी जानेंगे कि उनकी प्राइज मनी आईपीएल 2025 में मिलने वाली प्राइज मनी से कितनी ज्यादा है.
कार्लोस अल्कराज ने जीता मैच
स्पेन के कार्लोस अल्कराज ने लगातार दूसरी बार फ्रेंच ओपन जीत लिया है और ये उनका 5वां ग्रैंड स्लैम है. 22 साल के इस खिलाड़ी का सामना फाइनल मैच में इटली के जैनिक सिनर से हुआ. रोलां गैरो स्टेडियम में खेला गया फाइनल मैच 5 घंटे से भी ज्यादा देर तक चला, जिसे अल्कराज ने जीतकर इतिहास रचा. ये फ्रेंच ओपन के इतिहास में चला सबसे लंबा फाइनल भी बन गया.
आपको बता दें, फ्रेंच ओपन के सिंगल्स कैटेगरी के दोनों टाइटल इस बार नंबर-2 खिलाड़ियों के खाते में गए. इससे पहले, शनिवार को वर्ल्ड नंबर-2 कोको गॉफ नंबर-1 आर्यना सबालेंका को हराकर चैम्पियन बनी थीं.
कार्लोस को प्राइज मनी में कितने पैसे मिले?
कार्लोस अल्कराज को फ्रेंच ओपन जीतने पर प्राइज मनी के तौर पर 2.9 मिलियन डॉलर मिले. इसे भारतीय रुपयों में देखें तो ये लगभग 25 करोड़ रुपये होते हैं. यानि फ्रेंच ओपन का टाइटल जीतने वाले कार्लोस अल्कराज को प्राइज मनी के रूप में 25 करोड़ रुपये मिले हैं. इतना ही नहीं फाइनल मैच हारने और इस टूर्नामेंट के रनरअप खिलाड़ी इटली के जैनिक सिनर 52.3 डॉलर प्राइज मनी के तौर पर मिले, जो भारतीय रुपयों में 13 करोड़ रुपये के करीब होते हैं.
IPL 2025 जीतने पर RCB को कितने पैसे मिले?
IPL 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 18 साल का इंतजार खत्म करते हुए अपनी पहली ट्रॉफी उठाई. इस खिताबी जीत के बाद बीसीसीआई की तरफ से चैंपियन बनी RCB को प्राइज मनी के रूप में 20 करोड़ रुपये दिए गए.
अब अगर फ्रेंच ओपन से इस प्राइज मनी की तुलना करें, तो यकीन ग्रैंड स्लैम विनर कार्लोस अल्कराज को मिलने वाली रकम बड़ी है. यहां गौर करने वाली बात ये भी है कि RCB को जो प्राइज मनी मिली है, उसे पूरी टीम में बांटा जाएगा. ऐसे में खिलाड़ियों के पल्ले 1 करोड़ रुपये आना भी मुश्किल है. जबकि कार्लोस को ये 25 करोड़ रुपये सिर्फ उन्हीं के लिए मिले हैं.