/newsnation/media/media_files/2025/06/08/Mz6KNoh9O2ED3C2v639M.jpg)
Rinku Singh Priya Saroj Video (Image Source- Social Media )
Rinku Singh Priya Saroj Engagement: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज रिंकू सिंह ने सांसद प्रिया सरोज से आज 8 जून को सगाई कर की है. रिंकू और प्रिया की सगाई लखनऊ स्थित सेंट्रम 5-स्टार होटल में हुई. इस सगाई में क्रिकेट जगत और राजनीति के कुछ बड़े हस्ती शामिल रहे. अखिलेश यादव और जया बच्चन के अलावा BCCI के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने भी इस समारोह में शिरकत की है. इस बीच एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें प्रिया सरोज डांस करती नजर आ रही हैं और रिंकू सिंह देख रहे हैं.
प्रिया सरोज ने जमकर किया डांस
इस वायरल वीडियो के बैकग्राउंड में 'जब वी मेट' फिल्म का 'नगाड़ा-नगाड़ा' गाना बज रहा था. इस गाने पर प्रिया सरोज मेहमानों के साथ जमकर डांस करती नजर आ रही हैं. अपनी सगाई में प्रिया सरोज ने प्याजी रंग का बेहद खूबसूरत लहंगा पहना हुआ था, वहीं रिंकू सिंह ने सफेद रंग की शेरवानी पहनी हुई थी.
Beautiful video..rinku singh aur priya saroj ka dance pic.twitter.com/WUCBt1lNgm
— Satyendra Yadav (@_satyendrayadav) June 8, 2025
मछलीशहर से SP की सांसद हैं प्रिया सरोज
प्रिया सरोज उत्तर प्रदेश के मछलीशहर से समाजवादी पार्टी की सांसद हैं. उन्होंने लोकसभा चुनाव 2024 में बीजेपी के बीपी सरोज को 35850 वोटों से हराकर मछलीशहर सीट से सांसद बनी थी. प्रिया सरोज भारत की सबसे युवा सांसद में से एक हैं. वहीं उनके पिता तूफानी सरोज भी तीन बार सांसद रह चुके हैं और इस समय वह समाजवादी पार्टी से केराकात से विधायक हैं.
रिंकू सिंह-प्रिया सरोज की पहली मुलाकात
रिंकू सिंह की प्रिया सरोज से पहली मुलाकात एक क्रिकेटर की शादी में साल 2023 में हुई थी, जिसके बाद इन दोनों की ये पहली मुलाकात दोस्ती में बदल गई. इसके बाद दोनों को प्यार हुआ फिर घर वालों से शादी की बात की. करीब डेढ़ साल तक जानने के बाद आखिरकार इन दोनों आज 8 जून को लखनऊ के पांच सितारा होटल में सगाई कर ली है.
यह भी पढ़ें: IND vs ENG: 'रोहित-विराट का नहीं खेलना शर्म की बात', भारत-इंग्लैंड सीरीज से पहले इंग्लिश गेंदबाज का बड़ा बयान
यह भी पढ़ें: Rinku Singh Net Worth: रिंकू सिंह 3 बार के सांसद की बेटी और MP प्रिया सरोज से ज्यादा हैं अमीर, इतनी है नेट वर्थ