'RCB अगर ऐसा करती तो भगदड़ नहीं होती', स्टेडियम के बाहर हुए दर्दनाक हादसे पर आया Sunil Gavaskar का बयान

Sunil Gavaskar Statement: 4 जून को RCB की जीत के सेलिब्रेशन के दौरान चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर हुई भगदड़ पर सुनील गावस्कर का बड़ा बयान सामने आया है.

Sunil Gavaskar Statement: 4 जून को RCB की जीत के सेलिब्रेशन के दौरान चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर हुई भगदड़ पर सुनील गावस्कर का बड़ा बयान सामने आया है.

author-image
Sonam Gupta
New Update
Sunil Gavaskar Statemen

Sunil Gavaskar Statemen Photograph: (Social media)

Sunil Gavaskar Statement: 18 सालों का इंतजार खत्म कर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने IPL 2025 में पहली ट्रॉफी उठाई. मगर, इस जीत का जश्न उस वक्त मातम में बदल गया, जब चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर 11 लोगों की जान चली गई और दर्जनों लोग घायल हो गए. इस मामले पर अब पूर्व भारतीय दिग्गज सुनील गावस्कर का बयान आया है, जिसमें उन्होंने उस वजह के बारे में बताया है, जिसके कारण ये घटना घटी.

Advertisment

अगर RCB पहले जीत लेती तो ऐसा ना होता

Sunil Gavaskar अपने बेबाक बयानों के लिए जाने जाते हैं. अब उन्होंने चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर हुई भगदड़ पर अपने विचार रखे हैं. उनका कहना है कि अगर RCB ने शुरुआती सालों में ट्रॉफी जीत ली होती, तो भावनाओं का ऐसा ज्वार ना फटता.

अपने एक कॉलम में गावस्कर ने इस मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, ‘अगर RCB ने शुरुआती कुछ सालों में ट्रॉफी जीत ली होती तो इस तरह भावनाओं का ज्वार नहीं दिखता जैसे अभी 18 साल लंबे इंतजार के बाद दिखा. दूसरी टीमें भी जीती हैं लेकिन उनका जश्न ऐसा नहीं था, शायद इसकी वजह ये है कि उनके फैंस को इसके लिए लंबा इंतजार नहीं करना पड़ा.’

किसी को दोष देने का कोई तुक नहीं

Sunil Gavaskar ने आगे लिखा कि अपने पसंदीदा खिलाड़ियों की एक झलक पाने के लिए लोगों का अपनी जान से हाथ धोना वाकई दिल तोड़ने वाला है. उन्होंने लिखा, 'चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर भगदड़ में हुईं मौत वाकई हृदयविदारक हैं. वे सभी लोग उन खिलाड़ियों की बस झलक देखना चाहते थे जिन्होंने उन्हें सालों से इतनी खुशी दी है, खासकर पिछले 2 महीनों में. वे हर साल IPL ट्रॉफी की उम्मीद लगाते थे लेकिन वैसा नहीं होता था. 18 साल के इंतजार के बाद उनके लिए ये पल आया...इसके लिए किसी को दोष देने का कोई तुक नहीं है.'

11 लोगों की गई जान

IPL 2025 में आरसीबी ने 3 जून को ट्रॉफी जीती और 4 जून में बेंगलुरु में चिन्नास्वामी स्टेडियम में जश्न मनाया जा रहा था. मगर, तभी स्टेडियम के बाहर हालात काबू से बाहर हो गए और भगदड़ मच गई. इस भगदड़ में 11 लोगों की जान चली गई और 33 लोग बुरी तरह घायल हो गए थे.

ये भी पढ़ें: IPL 2025: 'फाफ के बारे में भी सोचो', आकाश चोपड़ा ने 3 खिलाड़ियों को रिलीज करने की DC को दी सलाह

IPL 2025 ipl rcb आईपीएल sunil gavaskar rcb win आईपीएल 2025 इंडियन प्रीमियर लीग 2025 इंडियन प्रीमियर लीग Bengaluru Stampede
      
Advertisment