AFG vs HKG Pitch Report: अफगान-हांगकांग के मैच में बल्लेबाज या गेंदबाज कौन मचाएगा धमाल? जानें कैसी होगी पिच का मिजाज

AFG vs HKG Pitch Report: एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) का पहला मैच आज अफगानिस्तान और हांगकांग के बीच खेला जाएगा. चलिए जानते हैं कि शेख जायद स्टेडियम की पिच पर बल्लेबाज या गेंदबाज कि कौन धमाल मचाएगा.

AFG vs HKG Pitch Report: एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) का पहला मैच आज अफगानिस्तान और हांगकांग के बीच खेला जाएगा. चलिए जानते हैं कि शेख जायद स्टेडियम की पिच पर बल्लेबाज या गेंदबाज कि कौन धमाल मचाएगा.

author-image
Roshni Singh
एडिट
New Update
Afghanistan vs Hong Kong Pitch Report

Afghanistan vs Hong Kong Pitch Report Photograph: (Social Media)

AFG vs HKG Pitch Report: एशिया कप 2025 का इंतजार अब खत्म हुआ. आज से एशिया की शुरुआत हो रही है. इस बार एशिया कप टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा और कुल 8 टीमें हिस्सा ले रही हैं. एशिया कप 2025 के पहले मैच में अफगानिस्तान और हांगकांग की टीम आमने-सामने होंगी. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला शेख जायद स्टेडियम में खेला जाएगा में खेला जाएगा. तो चलिए जानते हैं कि शेख जायद स्टेडियम की पिच पर बल्लेबाज या गेंदबाज दोनों में से धमाल मचाएगा. 

Advertisment

शेख जायद स्टेडियम की पिच रिपोर्ट

शेख जायद स्टेडियम की पिच की बात करें तो यहां बल्लेबाज और गेंदबाज दोनों को मदद मिलती है. यहां की पिच संतुलित होती है. नई गेंद से तेज गेंदबाजों को पिच से थोड़ी उछाल मिल सकती है. हालांकि देख जाए को UAE की सभी पिचों पर स्पिनर्स को थोड़ा ज्यादा फायदा मिलता है. वहीं बाद में पिच थोड़ी धीमी हो जाती है, तो लक्ष्य का पीछा करने मुश्किल होता है, लेकिन बाद में ओस की वजह से लक्ष्य का पीछा करना आसान भी हो जाती है. ऐसे में टीमें टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला कर सकती हैं. 

अफगानिस्तान और हांगकांग की हेड टू हेड रिकॉर्ड

अफगानिस्तान और हांगकांग की हेड टू हेड टी20रिकॉर्ड की बात करें तो अफगान टीम का पलड़ा भारी है. दोनोंकेबीचअबतककुल 5 टी20 मुकाबलेखेलेगएहैं, जिसमेंसेअफगानिस्तान ने 3 मैचों में जीत दर्ज किया है. जबकि 2 मैचों में हांगकांग को जीत मिली है. देखा जाए तो हांगकांग की टीम अफगानिस्तान को कड़ी टक्कर देती है. 

अब यासिममुर्तजा की कप्तानी वाली हांगकांग की टीम की राशिद खान की कप्तानी वाली अफगानिस्तान के खिलाफ रिकॉर्ड का सुधारने की कोशिश करेगी. वहीं अफगानिस्तान की टीम अपनी आंकड़े को और बेहतर करना चाहेगी. ऐसे में दोनों टीमों के बीच एक रोमांचक मुकाबला देखने को मिल सकता है.

यह भी पढ़ें:  Asia Cup 2025: IND vs PAK मैच में इस अंपायर की एंट्री से टेंशन में भारतीय फैंस, वेस्टइंडीज को हरवाया था वर्ल्ड कप

यह भी पढ़ें:  2023 एशिया कप जीतने वाले ये 7 खिलाड़ी इस बार Team India से हैं बाहर, हैरान करने वाले हैं नाम

यह भी पढ़ें: Asia Cup 2025: अफगानिस्तान को कड़ी टक्कर देती है हांगकांग की टीम, T20 में ऐसा है दोनों का हेड टू हेड रिकॉर्ड

cricket news in hindi Asia Cup 2025 Afghanistan vs Hong Kong AFG vs HKG AFG vs HKG Pitch Report Sheikh Zayed Stadium Pitch Repot
Advertisment