PAK vs AFG: इब्राहिम जादरान और सेदिकुल्लाह अटल की शानदार फिफ्टी, अफगानिस्तान ने पाकिस्तान को दिया 170 रनों का लक्ष्य

PAK vs AFG: अफगानिस्तान ट्रॉई टी20 सीरीज के चौथे मैच में पाकिस्तान को जीत के लिए 170 रनों का लक्ष्य दिया है. अफगानिस्तान के लिए इब्राहिम ज़ादरान ने 65 रन और सेदिकुल्लाह अटल ने 64 रनों की शानदार पारी खेली.

PAK vs AFG: अफगानिस्तान ट्रॉई टी20 सीरीज के चौथे मैच में पाकिस्तान को जीत के लिए 170 रनों का लक्ष्य दिया है. अफगानिस्तान के लिए इब्राहिम ज़ादरान ने 65 रन और सेदिकुल्लाह अटल ने 64 रनों की शानदार पारी खेली.

author-image
Roshni Singh
New Update
PAK vs AFG

PAK vs AFG Photograph: (Social Media)

PAK vs AFG: पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच ट्राई सीरीज का चौथा मैच शारजाह स्टेडियम में खेला जा रहा है. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान 5 विकेट पर 169 रन बनाया है. अफगानिस्तान के लिए इब्राहिम ज़ादरान ने 65 रन और सेदिकुल्लाह अटल ने 64 रनों की शानदार पारी खेली. वहीं पाकिस्तान के लिए फहीम अशरफ ने 4 विकेट चटकाए. जबकि 1 विकेट सैम अयूब को 1 सफलता मिली है.

Advertisment

सेदिकुल्लाह अटल-इब्राहिम ज़ादरान ने अफगानिस्तान को दिलाई थी अच्छी शुरुआत

अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 रन के स्कोर पर रहमानुल्लाह गुरबाज़ के रूप में पहला विकेट गंवा दिया. गुरबाज़ सिर्फ 8 रन बनाकर सैम अयूब का शिकार बने. इसके बाद दूसरे विकेट के लिए सेदिकुल्लाह अटल और इब्राहिम ज़ादरान के बीच 113 रनों की साझेदारी हुई. इस दौरान दोनों ने अपना अर्धशतक पूरा किया.

सेदिकुल्लाह अटल ने जड़ा अर्धशतक

इसके बाद फहीमअशरफ ने सेदिकुल्लाह अटल को पवेलियन का रास्ता दिखाया. सेदिकुल्लाह ने 45 गेंदों पर 64 रनों की पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 3 चौके और 3 छक्के लगाए. फहीम अशरफ ने शानदार फॉर्म में नजर आए. 

इब्राहिम ज़ादरान ने जड़ी फिफ्टी

इसके बाद पाकिस्तान के गेंदबाज फहीम अशरफ ने अफगानिस्तान को एक ही ओवर में 2 झटके दिए. पहले उन्होंने 4 रन के निजी स्कोर पर उमरजई को पवेलियन भेजा. इसके बाद इब्राहिम ज़ादरान को आउट किया. इब्राहिम ज़ादरान ने 45 गेंदों पर 65 रनों की शानदार पारी खेली. इस दौरान उनके बल्ले से 8 चौके और 1 छक्के निकले.

आखिरी में करीम जनत 5 गेंद पर 8 रन और कप्तान राशिद खान 2 गेंद पर 6 रन बनाकर नाबाद रहे. इस तरह अफगानिस्तान ने निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट पर 169 रन बनाया. अब देखने वाली बात होगी कि पाकिस्तान की टीम इस लक्ष्य को हासिल करने में कामयाब होती है या नहीं.

यह भी पढ़ें:  ENG vs SA: इंग्लैंड ने अपने ही घर में बनाया शर्मनाक रिकॉर्ड, साउथ अफ्रीका के खिलाफ 50 साल बाद किया ऐसा

यह भी पढ़ें: Asia Cup: एशिया कप के टी20 फॉर्मेट में किसने नाम है सबसे सबसे बड़ी पार्टनरशिप का रिकॉर्ड, टॉप-5 में 3 पाकिस्तानी जोड़ी

यह भी पढ़ें:यह भी पढ़ें: Asia Cup: ये हैं एशिया कप में सबसे ज्यादा मेडन ओवर डालने वाले टॉप-5 खिलाड़ी, लिस्ट में सिर्फ एक भारतीय

PAKISTAN CRICKET TEAM Faheem Ashraf Ibrahim Zadran Sediqullah Atal PAK Vs AFG cricket news in hindi sports news in hindi
Advertisment