AFG vs AUS: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 टूर्नामेंट सेमीफाइनल की ओर बढ़ रहा है. अब तक ग्रुप-ए में शामिल भारत और न्यूजीलैंड ने टॉप-4 में जगह पक्की की है. लेकिन, ग्रुप-बी से अभी सेमीफाइनलिस्ट टीमें नहीं मिल सकी हैं. हालांकि, अफगानिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच शुक्रवार को खेले जाने वाले मैच के साथ काफी हद तक फैंस को इसका जवाब मिल जाएगा. लेकिन, लाहौर से फैंस के लिए बुरी खबर आ रही है, क्योंकि वहां बारिश की काफी अधिक संभावना है, जिससे मैच वॉशआउट हो सकता है.
बारिश हुआ तो क्या होगा?
लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में अफगानिस्तान और ऑस्ट्रेलिया की टीमें आमने-सामने आने वाली हैं. हर क्रिकेट फैन की नजर इस मुकाबले पर टिकी होंगी, क्योंकि इस मैच के साथ ही टॉप-4 टीमों के नामों की इमेज क्लीयर होगी. लेकिन, लाहौर में आज यानि शुक्रवार को बारिश का साया मंडरा रहा है, जिसके चलते मुकाबला वॉशआउट भी हो सकता है.
अब सवाल उठता है कि यदि अफगानिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाने वाला मैच बारिश की भेंट चढ़ता है, तो किस टीम को फायदा होगा? अंक तालिका पर गौर करें, तो ऑस्ट्रेलिया 3 अंकों के साथ दूसरे और अफगानिस्तान 2 अंकों के साथ तीसरे नंबर पर है. यदि लाहौर में होने वाला मुकाबला वॉशआउट होता है, तो दोनों टीमों के बीच 1-1 अंक बांट दिए जाएंगे. आपको बता दें, इस टूर्नामेंट में ऑस्ट्रेलिया-साउथ अफ्रीका के बीच खेला जाने वाला मैच जब बारिश की भेंट चढ़ा था, तब भी दोनों टीमों को 1-1 अंक दिए गए थे.
किस टीम को होगा बारिश का फायदा?
यदि बारिश के चलते ऑस्ट्रेलिया के साथ होने वाला मैच रद्द होता है, तो इसका नुकसान अफगानिस्तान क्रिकेट की टीम को होगा. दरअसल, अफगानिस्तान के पास 2 अंक हैं और यदि मैच कैंसिल हुआ, तो उन्हें 1 अंक मिलेगा और उनके पास कुल 3 अंक होंगे. वहीं, ऑस्ट्रेलियाई टीम के पास 3 अंक हैं और एक अंक मिलने पर उसके पास 4 अंक हो जाएंगे और वह टॉप-4 में पहुंच जाएगी. हालांकि, गौर करने वाली बात ये भी है कि यदि अफगानिस्तान का नेट रन रेट काफी खराब है, जो आगे उनकी मुश्किलें बढ़ा सकता है.
ये भी पढ़ें: AFG vs AUS: कैसा रहेगा अफगानिस्तान-ऑस्ट्रेलिया मैच के दौरान मौसम का हाल?
ये भी पढ़ें: Rohit Sharma: 'रोहित शर्मा मेरे आदर्श, उनको देखते हुए बड़ा हुआ हूं', टीम इंडिया के विस्फोटक बल्लेबाज ने की हिटमैन की तारीफ
ये भी पढ़ें: Champions Trophy: 'जोस बटलर को अब इंग्लैंड की कप्तानी छोड़ देनी चाहिए', इंग्लैंड के 2 दिग्गज क्रिकेटरों ने उठाई मांग