AFG vs AUS: लाहौर के मौसम ने बढ़ाई फैंस की चिंता, अफगानिस्तान-ऑस्ट्रेलिया मैच पर मंडराया बारिश का साया

AFG vs AUS: अफगानिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का अहम मुकाबला होना है, लेकिन लाहौर का खराब मौसम इस मैच का मजा किरकिरा कर सकता है.

author-image
Sonam Gupta
New Update
AFG vs AUS Weather Update

AFG vs AUS Weather Update Photograph: (social media)

AFG vs AUS Weather Update: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का 10वां मुकाबला अफगानिस्तान और ऑस्ट्रेलिया की टीम के बीच खेला जाने वाला है. ये मैच लाहौर में होना है और इसके साथ ही सेमीफाइनल में जगह बनाने वाली चौथी टीम की तस्वीर कुछ हद तक साफ हो जाएगी. मगर, इस मैच से पहले मौसम से जुड़ी फैंस के लिए बुरी एक खबर आ रही है. 

Advertisment

कैसा रहेगा लाहौर का मौसम?

अफगानिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाला अहम मुकाबला लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में होने वाला है. ये मुकाबला सेमीफाइनल के लिहाज से काफी अहम है, मगर इसके बारिश में धुलने की उम्मीद जताई जा रही है. दरअसल, रिपोर्ट्स से मिली जानकारी के मुताबिक, वेदर फॉरकास्ट में बताया जा रहा है कि मैच के दौरान लाहौर में बारिश होने की 100% संभावना है. ऐसे में मैच का खेला जाना मुश्किल ही दिख रहा है.

बेहद अहम है अफगानिस्तान-ऑस्ट्रेलिया मैच

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में अब तक 2 टीमों ने सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया है और अब सिर्फ 2 स्लॉट खाली हैं. सवाल है कि इस स्लॉट में ग्रुप-बी में शामिल कौन सी 2 टीमें आगे बढ़ पाएंगी. इसके लिए अफगानिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाला मैच काफी अहम है. यदि आज अफगानिस्तान जीतती है, तो वह टॉप-4 की प्रबल दावेदार होगी, लेकिन यदि वह इस मैच में हार जाती है, तो सेमीफाइनल की रेस से बाहर होकर टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी.

अफगानिस्तान के पास है इतिहास रचने का मौका

अफगानिस्तान क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया के साथ अब तक कुल 4 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें वह एक भी मैच नहीं जीत पाई है. चारों बार कंगारू टीम ने उन्हें मात दी. लेकिन, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में अपने पिछले मैच में अफगान टीम ने जिस तरह इंग्लैंड को हराया, उसके बाद अब इस टीम से सभी को काफी उम्मीद है. यदि अफगानिस्तान की टीम यहां जीतने में कामयाब होती है, तो ना केवल वह सेमीफाइनल की ओर एक कदम बढ़ाएगी बल्कि ये ऑस्ट्रेलिया पर उसकी पहली जीत भी होगी.

ये भी पढ़ें: Rohit Sharma: 'रोहित शर्मा मेरे आदर्श, उनको देखते हुए बड़ा हुआ हूं', टीम इंडिया के विस्फोटक बल्लेबाज ने की हिटमैन की तारीफ

ये भी पढ़ें: Champions Trophy: 'जोस बटलर को अब इंग्लैंड की कप्तानी छोड़ देनी चाहिए', इंग्लैंड के 2 दिग्गज क्रिकेटरों ने उठाई मांग

Champions Trophy 2025 cricket news in hindi sports news in hindi AFG vs AUS चैंपियंस ट्रॉफी 2025
      
Advertisment