23 साल से भारत का वेस्टइंडीज पर दबदबा, यहां देखिए टेस्ट इतिहास की 5 सबसे लंबी विनिंग स्ट्रीक

आज यानि 2 अक्टूबर से भारत और वेस्टइंडीज के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच शुरू हो चुका है. अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में दोनों टीमें आमने-सामने हैं.

आज यानि 2 अक्टूबर से भारत और वेस्टइंडीज के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच शुरू हो चुका है. अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में दोनों टीमें आमने-सामने हैं.

author-image
Mohit Kumar
New Update
यहां देखिए टेस्ट इतिहास की 5 सबसे लंबी विनिंग स्ट्रीक

यहां देखिए टेस्ट इतिहास की 5 सबसे लंबी विनिंग स्ट्रीक Photograph: (Source - Google/Internet)

IND vs WI 1st Test: आज यानि 2 अक्टूबर से भारत और वेस्टइंडीज के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच शुरू हो चुका है. अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में दोनों टीमें आमने-सामने हैं. मेहमान विंडीज ने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है. पहले दिन लंच ब्रेक होने तक 90 के संयुक्त स्कोर पर आधी टीम पवेलियन भी लौट चुकी है.

Advertisment

सीधे तौर से वेस्टइंडीज बैकफुट पर है और उनका जीतना भी मुश्किल नजर आता है. आपको जानकर हैरानी होगी कि 23 साल में एक भी बार भारतीय टीम वेस्टइंडीज से नहीं हारी है. ऐसे में जानते हैं कि विश्व भर में टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में टॉप-5 विनिंग स्ट्रीक कौन सी है. 

इंग्लैंड के नाम है वर्ल्ड रिकॉर्ड 

इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पास टेस्ट में एक विपक्षी टीम के खिलाफ लगातार सबसे ज्यादा मैच जीतने का वर्ल्ड रिकॉर्ड है. उन्होंने यह कारनामा न्यूज़ीलैंड के खिलाफ किया था. साल 1930 से लेकर 1975 तक कीवी टीम इंग्लिश टीम को मात नहीं दे पाई थी. इस दौरान दोनों टीमों के बीच 47 मुकाबले हुए और सभी में इंग्लैंड विजेता बनकर सामने आया. दूसरे नंबर पर भी इंग्लैंड ही है, उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ 1961 से लेकर 1982 तक 30 टेस्ट मैच जीते थे. तीसरे पायदान पर वेस्टइंडीज है उन्होंने इंग्लैंड को 1976 से लेकर 1988 तक एक भी मैच नहीं जीतने दिया. 

चौथे नंबर पर टीम इंडिया 

इस लिस्ट में भारतीय क्रिकेट टीम चौथे स्थान पर है, वेस्टइंडीज के खिलाफ टीम इंडिया ने 2002 से लगातार टेस्ट जीतने का सिलसिला शुरू किया जो अबतक चलता आ रहा है. इस दौरान दोनों टीमों के बीच 25 टेस्ट मैच हुए और सभी में भारत को जीत मिली. 5वें नंबर पर ऑस्ट्रेलिया है, उन्होंने 1911 से लेकर 1952 रक् दबदबा बनाए रखा था और 24 में से एक भी मैच नहीं जीतने दिया. 

अहमदाबाद टेस्ट में भारत आगे 

अहमदाबाद टेस्ट में भी टीम इंडिया वेस्टइंडीज पर हावी होती हुई नजर आ रही है. विंडीज टीम ने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी का फैसला किया लेकिन उनकी टीम लंच ब्रेक होने तक 90 के स्कोर पर 5 विकेट खो चुकी है. मोहम्मद सिराज ने अबतक 7 ओवर में 19 रन देकर 3 विकेट हासिल किये हैं. जसप्रीत बुमराह और कुलदीप यादव को भी  1-1 विकेट मिल चुका है. कप्तान रोस्टन चेज 22 रन बनाकर नाबाद है. 

यह भी पढ़ें - लंच से ठीक पहले कुलदीप यादव ने वेस्टइंडीज को दिया पांचवां झटका, शे होप को किया चारों खाने चित

यह भी पढ़ें - टिम रॉबिन्सन ने 23 साल की उम्र में ठोका शतक, जानें T20I में सबसे कम उम्र में सेंचुरी लगाने वाला खिलाड़ी कौन है

यह भी पढ़ें - IND vs AUS: श्रेयस अय्यर की कप्तानी में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को पहले ODI में 171 रनों से हराया, बैटर्स और बॉलर्स का धमाल

Sports News Hindi Cricket News Hindi Shubman Gill Ind vs WI 1st Test Live IND vs WI 1st Test Ind Vs Wi
Advertisment