Virat Kohli: विराट कोहली का रणजी मैच देखने पहुंचे ये 3 बेहद खास लोग, क्रिकेटर बनाने में एक का है अहम योगदान

Virat Kohli: भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली 13 साल बाद रणजी ट्रॉफी मैच खेल रहे हैं. विराट को खेलता देखने के लिए फैंस तो हजारों की संख्या में आए ही हैं 3 बेहद खास लोग भी पहुंचे हैं.

author-image
Pankaj Kumar
New Update
Virat Kohli

Virat Kohli: विराट कोहली का रणजी मैच देखने पहुंचे ये 3 बेहद खास लोग, क्रिकेटर बनाने में एक का है अहम योगदान (Image Source-Social Media)

Virat Kohli: भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली 13 साल बाद रणजी ट्रॉफी का मैच खेल रहे हैं. विराट के साथ साथ उन्हें चाहने वाले फैंस के लिए ये बेहद खास मौका है. यही वजह है कि अरुण जेटली स्टेडियम में फैंस हजारों की संख्या में जमा हुए हैं. स्टेडियम कोहली के नाम के नारों से गूंज रहा है. कोहली को खेलते हुए देखने के लिए 3 बेहद खास लोग भी स्टेडियम में मौजूद थे जिन्होंने सबका ध्यान अपनी तरफ खींचा.

Advertisment

3 खास लोग स्टेडियम पहुंचे

विराट कोहली दिल्ली के लिए 13 साल बाद खेलने उतरे हैं. रेलवे के खिलाफ हो रहे इस मैच में कोहली को देखने के लिए जो हजारों लोग स्टेडियम में जमा हुए हैं उनमें 3 बेहद खास लोग हैं. ये हैं दिल्ली एवं जिला क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष रोहन जेटली, विराट कोहली के बड़े विकास कोहली और बचपन के कोच राजकुमार शर्मा. राजकुमार शर्मा का विराट को बड़े क्रिकेटर के रुप में विकसित करने में बड़ा रोल रहा है. उनके गुरुमंत्र से ही विराट आज की दौर के सबसे बड़े क्रिकेटर हैं. यही वजह है कि विराट आज भी जहां भी अपने कोच से मिलते हैं आदर और सम्मान के साथ मिलते हैं. 

बोर्ड ने की है खास व्यवस्था

दिल्ली एवं जिला क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष रोहन जेटली ने विराट कोहली के इस वापसी वाले रणजी मैच के लिए विशेष व्यवस्था की है. विराट देश के सबसे लोकप्रिय क्रिकेटर हैं. उन्हें खेलते हुए हर कोई देखना चाहता है. जेटली ने दिल्ली और रेलवे के बीच चल रहे इस मैच में फैंस की एंट्री फ्री कर दी है. यही वजह है कि स्टेडियम में हजारों की भीड़ है. इसके अलावा सुरक्षा के भी इंतजाम किए गए हैं.

मैच का हो रहा लाइव टेलिकास्ट 

विराट कोहली की वजह से दिल्ली और रेलवे के बीच चल रहे मैच का लाइव टेलिकास्ट टीवी और डिजीटल दोनों माध्यम पर किया जा रहा है. स्पोर्ट्स 18 जहां टीवी पर प्रसारण  कर रहा है. वहीं जियो सिनेमा पर भी मैच का प्रसारण हो रहा है. एक रिपोर्ट के मुताबिक जियो सिनेमा पर पहले दिन का मैच 94 लाख लोगों ने देखा है. 

ये भी पढ़ें-  SL vs AUS: मिचेल स्टार्क ने इंटरनेशनल क्रिकेट में हासिल की बड़ी उपलब्धि, ऐसा करने वाले बने पहले गेंदबाज

ये भी पढ़ें-  IPL में शतक लगाने वाले 8 ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज, 2 ने 4 बार किया है ये कारनामा

ये भी पढ़ें-  IPL 2025 से पहले पंजाब किंग्स के विकेटकीपर का दिखा खतरनाक फॉर्म, SL vs AUS डेब्यू मैच में जड़ दिया तूफानी शतक

virat kohli news in hindi Virat Kohli ranji trophy Arun Jaitley Stadium
      
Advertisment