/newsnation/media/media_files/2025/06/22/ind-vs-eng-1st-test-2025-06-22-20-22-34.jpg)
IND vs ENG 1st Test Photograph: (Social Media)
IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट मैच लीड्स के हेडिंग्ले क्रिकेट ग्राउंड में खेला जा रहा है. टॉस जीतकर इंग्लैंड ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. पहली पारी में टीम इंडिया ने 471 रन बनाए थे. भारत के लिए यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल और ऋषभ पंत ने शतक लगाया था. वहीं इंग्लैंड पहली पारी में 465 रनों पर सिमट गई है. इंग्लैंड के लिए ओली पोप ने शतक लगाया. जबकि हैरी ब्रूक 99 रन बनाए. भारत के लिए जसप्रीत बुमराह ने 5 विकेट हॉल लिया.
भारत के खिलाफ इंग्लैंड ने की थी शानदार शुरुआत
भारत के पहली पारी 471 रनों के जवाब में इंग्लैंड ने 4 रन के स्कोर पर जैक क्रॉली का विकेट गंवाने के बाद शानदार शुरुआत की. बेन डकेत और ओली पोप के बीच दूसरे विकेट के लिए 122 रनों की साझेदारी हुई. फिर बेन डकेत को जसप्रीत बुमराह ने 62 रनों की निजी स्कोर पर बोल्ड आउट किया. इसके बाद पोप और जो रूट के बीच तीसरे विकेट के लिए 50 से ज्यादा रनों की साझेदारी हुई, लेकिन फिर बुमराह ने ही रूट को पवेलियन भेजा. वहीं दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक ओली पोल ने शतक जड़ दिया था.
ओली पॉप ने जड़ा शतक
इसके बाद मैच के तीसरे दिन की शुरू में ही प्रसिद्ध कृष्णा ने ओली पोप को पवेलियन का रास्ता दिखाया. ओली पोप ने 106 रनों की पारी खेली. इसके बाद 20 रन के निजी स्कोर पर कप्तान बेन स्टोक्स को मोहम्मद सिराज ने चलता किया. वहीं जेमी स्मिथ 40 रन की पारी खेल प्रसिद्ध कृष्णा का शिकार बने.
99 पर आउट हुए हैरी ब्रूक
इसके बाद हैरी ब्रूक सिर्फ एक रन से शतक से चूक गए. उन्हें प्रसिद्ध कृष्णा ने 99 रन के स्कोर पर आउट किया. इसके बाद ब्रायडन कार्से और क्रिस वोक्स ने तेज पारी खेली. क्रिस वोक्स ने 38 रनों की पारी खेली. जबकि ब्रायडन 22 रन और जोश टंग ने रनों का योगदान दिया. इस तरह इंग्लैंड की पूरी टीम 465 रन पर ही सिमट गई.
जसप्रीत बुमराह ने लिए 5 विकेट हॉल
इंग्लैंड के खिलाफ इस मैच में भारत को सिर्फ 6 रन की लीड मिली है. भारत के लिए जसप्रीत बुमराह ने 5 विकेट हॉल लेने का कारनामा किया है. प्रसिद्ध कृष्णा ने 3 विकेट चटकाए. वहीं मोहम्मद सिराज को 2 सफलता मिली.
Jasprit Bumrah's brilliance with the ball gets India a 6️⃣-run advantage heading into the second innings 🔥#ENGvIND 📝: https://t.co/FXxW1HkGLmpic.twitter.com/cQNxjaTCnl
— ICC (@ICC) June 22, 2025
यह भी पढ़ें: IND vs ENG मैच के दौरान अंपायर से भिड़े ऋषभ पंत, गुस्से में फेंकी गेंद, इस वजह से शुरू हुआ विवाद, Video वायरल
यह भी पढ़ें: ये कैच नहीं देखा तो क्या देखा! बाउंड्री पर रवींद्र जडेजा और साई सुदर्शन ने मिलकर लिया ऐसा कैच, VIDEO वायरल
यह भी पढ़ें: Sourav Ganguly: 'उसने 3 महीने तक मुझसे बात नहीं की', सौरभ गांगुली ने बताया क्यों नाराज थे वीवीएस लक्ष्मण