हर किसी को पता होने चाहिए शरीर के ये नंबर, वरना हो सकती है दिक्कत
Breaking News: हिमाचल प्रदेश में बारिश का कहर, चंबा में टूटा लोहे का पुल, सड़क टूटी, दोनों तरफ लगा लंबा जाम
आंतों के बैक्टीरिया के बारे में गहन विश्लेषण करेगी नई एआई तकनीक
'बिग बॉस' से ज्यादा स्मार्ट स्ट्रेटजी वाला शो है 'द ट्रेटर्स' : उर्फी जावेद
दिल्ली: 1400 नर्सों और पैरामेडिकल स्टाफ को मिली स्थायी नौकरी, रेखा गुप्ता ने पिछली सरकारों पर लगाया भ्रष्टाचार का आरोप
ठाकरे बंधुओं की सभा में नहीं पहुंची कांग्रेस, भाजपा ने पूछा सवाल तो विजय वडेट्टीवार बोले- आप क्यों फिक्रमंद
भारत लोकतांत्रिक देशों की सूची में दूसरे पायदान पर पहुंचा, उदित राज को ऐतराज
शतक से महज 9 रन दूर थे डुप्लेसिस, फिर जो इस खिलाड़ी ने किया, जानकर सलाम करेंगे फैंस
इन लोगों को भूलकर भी नहीं खानी चाहिए चुकंदर, सेहत के लिए हो सकता है हानिकारक

UCC को लेकर हो गया पक्का इंतजाम! संकेत दे रहा अमित शाह का ये बड़ा ऐलान, क्या नीतीश-नायडू मानेंगे बात?

UCC: राज्य सभा में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ऐलान किया कि बीजेपी शासित हर राज्य में यूसीसी लागू को किया जाएगा. इस ऐलान ने कई सवालों को जन्म दे दिया है, जैसे क्या नीतीश-नायडू उनकी बात मांनेंगे.

UCC: राज्य सभा में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ऐलान किया कि बीजेपी शासित हर राज्य में यूसीसी लागू को किया जाएगा. इस ऐलान ने कई सवालों को जन्म दे दिया है, जैसे क्या नीतीश-नायडू उनकी बात मांनेंगे.

author-image
Ajay Bhartia
New Update
Amit Shah on UCC

राज्यसभा में भाषण देते हुए अमित शाह Photograph: (Social Media)

UCC: यूनिफॉर्म सिविल कोड लागू किए जाने को लेकर पक्का इंतजाम हो गया है! केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने इसको लेकर बड़ा ऐलान किया. उनके बयान से ही इस बात के संकेत मिल रहे हैं. अमित शाह ने राज्यसभा में कहा था कि बीजेपी शासित हर राज्य समान नागरिक संहिता लागू करेंगे, जैसे कि उत्तराखंड में लागू किया गया है. मगर कई सवाल अभी उठ रहे हैं जैसे- उन राज्यों का क्या, जहां एनडीए की सरकार है, लेकिन गैर बीजेपी मुख्यमंत्री है और क्या नीतीश कुमार और चंद्रबाडू नायडू अमित शाह की बात मानेंगे.

Advertisment

जरूर पढ़ें: चमक गई किस्मत! India के मित्र देश में मिला इतना बड़ा ‘खजाना’, अमेरिका को नहीं हो रहा यकीन, China के छूटे पसीने

BJP के एजेंडे में यूनिफॉर्म सिविल कोड

वन नेशन वन इलेक्शन को लेकर तो सरकार अपने कदम बढ़ा चुकी है. एक देश एक चुनाव बिल को ज्वाइंट पार्लियामेंट्री कमेटी (JPC) के पास भेजा जा चुका है. इसके तरह ही यूसीसी का मुद्दा भी बीजेपी के लिए एजेंडे में रहा है. लोकसभा चुनाव 2024 के दौरान भाजपा ने अपने घोषणा पत्र में कहा था कि जब तक भारत समान नागरिक संहिता नहीं अपनाता, तब तक लैंगिक समानता नहीं हो सकती. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी कई मौकों पर यूसीसी लागू किए जाने को लेकर अपना बयान देश की जनता के सामने रख चुके हैं. 

…देश में सेकुलर सिविल कोड हो: पीएम मोदी

इस साल स्वतंत्रता दिवस पर भी पीएम मोदी ने कहा था कि, ‘देश में सुप्रीम कोर्ट ने बार-बार यूसीसी की चर्चा की है. अनेक बार आदेश दिए हैं, क्योंकि, देश का एक बहुत बड़ा वर्ग मानता है कि जिस सिविल कोड को लेकर हम जी रहे हैं, वो सचमुच में एक कम्युनल और भेदभाव करने वाला है. जो कानून धर्म के आधार पर बांटते हैं. ऊंच-नीच का कारण बन जाते हैं. उन कानूनों का आधुनिक समाज में कोई स्थान नहीं हो सकता, अब देश की मांग है कि देश में सेकुलर सिविल कोड हो.

जरूर पढ़ें: Pakistan के साथ हो गया बड़ा खेला! India China बैठक के बीच लगा ऐसा तगड़ा झटका, छीन गया $500 मिलियन का लोन

क्या नीतीश-नायडू मानेंगे शाह की बात?

ये पहली बार नहीं था जब अमित शाह ने यूसीसी को लेकर इतना बड़ा बयान दिया हो. वे पहले भी यूसीसी को लेकर अपना आवाज बुलंद कर चुके हैं. अमित शाह कहते हैं कि यूसीसी बीजेपी का मुद्दा नहीं है, ये जनसंघ के नेता श्यामा प्रसाद मुखर्जी के जमाने में भी उठाया जाता रहा है. समान नागरिक संहिता लागू होने से देश में एक बड़ा सामाजिक, कानूनी और धार्मिक सुधार आएगा. 

अब आइए अपने मूल सवाल पर लौटते हैं कि यूसीसी पर क्या बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और आंध्र प्रदेश के चीफ मिनिस्टर चंद्रबाबू नायडू अमित शाह की बात मानेंगे. ये सवाल इसलिए क्योंकि ये दोनों केंद्र में सत्तारूढ़ गठबंधन एनडीए में बड़ी भूमिका में हैं. इनकी अहमियत को समझें तो ये कहा जा सकता है कि केंद्र की एनडीए सरकार इन्हीं के कंधों पर टिकी हुई है.

जरूर पढ़ें: One Nation One Election Bill के लिए JPC गठित, अनुराग ठाकुर-प्रियंका गांधी समेत ये 31 सदस्य शामिल

नीतीश कुमार शुरू से ही यूसीसी लागू किए जाने के खिलाफ रहे हैं. वे कई मौकों पर कह चुके हैं कि बिहार में यूनिफॉर्म सिविल कोड को लागू नहीं होने देंगे. वहीं, चंद्रबाबू का यूसीसी पर स्टैंड चंद्रबाबू नायडू जैसा ही रहा है. उन्होंने एक बार कहा था कि वो हमेशा मुस्लिमों के हितों की रक्षा के लिए उनके साथ खड़े रहेंगे और उनकी पार्टी मुस्लिम हितों के खिलाफ कोई कदम नहीं उठाएगी. ऐसे में ये देखने वाली बात होगी कि अमित शाह का ऐलान इन दोनों नेताओं के ऊपर दवाब बनाने में कितना कामयाब हो पाएगा.

जरूर पढ़ें: Priyanka Gandhi: फिलिस्तीन-अडानी-बांग्लादेशी हिंदू… क्या है प्रियंका गांधी की ‘बैग पॉलिटिक्स’, समझें मायने?

amit shah national news National News In Hindi Explainer Uniform Civil Code UCC uk uniform civil code news trending national news Amit Shah in Rajya Sabha Explainer in Hindi latest national news
      
Advertisment