Priyanka Gandhi: फिलिस्तीन-अडानी-बांग्लादेशी हिंदू… क्या है प्रियंका गांधी की ‘बैग पॉलिटिक्स’, समझें मायने?

Priyanka Gandhi Bag Politics: कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी बदले-बदले अंदाज में दिख रही हैं. उनकी 'बैग पॉलिटिक्स' सियासी खेमों के बीच चर्चा का केंद्र बनी हुई हैं. आइए जानते हैं क्या है प्रियंका गांधी की ‘बैग पॉलिटिक्स’?

Priyanka Gandhi Bag Politics: कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी बदले-बदले अंदाज में दिख रही हैं. उनकी 'बैग पॉलिटिक्स' सियासी खेमों के बीच चर्चा का केंद्र बनी हुई हैं. आइए जानते हैं क्या है प्रियंका गांधी की ‘बैग पॉलिटिक्स’?

author-image
Ajay Bhartia
New Update
Bag Politics

Priyanka Gandhi: फिलिस्तीन-अडानी-बांग्लादेशी हिंदू… क्या है प्रियंका गांधी की ‘बैग पॉलिटिक्स’, समझें मायने?

Priyanka Gandhi Bag Politics: केरल के वायनाड से सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा की पहली संसदीय पारी में उनका हैंडबैग चर्चा के केंद्र में हैं. सोमवार वो संसद में फिलिस्तीन लिखा बैग लेकर पहुंची, तो उसके अगले दिन यानी मंगलवार को बांग्लादेश में हिंदू-ईसाई के समर्थन वाला बैग टांगे दिखीं. प्रियंका गांधी अपने हैंडबैग के संदेश देने का दांव चला, तो सियासत में घमासान छिड़ गया. ऐसे में सवाल है कि आखिर उनकी बैग पॉलिटिक्स क्या है और उसके मायने क्या हैं.

Advertisment

जरूर पढ़ें: China से आई India के लिए गुड न्यूज, NSA डोभाल के बीजिंग दौरे पर 6 बड़े समझौते, टेंशन में पाकिस्तान!

जरूर पढ़ें: Pakistan के साथ हो गया बड़ा खेला! India China बैठक के बीच लगा ऐसा तगड़ा झटका, छीन गया $500 मिलियन का लोन

हैंडबैंग के जरिए पॉलिटिक्स?

मुद्दों की तरह प्रियंका गांधी के हैंडबैंग के अंदाज और उस पर लिखे अल्फाज भी बदलते रहे. संसदीय पारी का आगाज करते ही प्रियंका अपने भाई राहुल की तरह अडानी के खिलाफ घेराबंदी में उतरीं तो जरूर मगर इसके बाद तो हैंडबैग के तेवर ही बदल गए. जिस तरह से प्रियंका गांधी हैंडबैक के जरिए से पॉलिटिक्स कर रही हैं, उसको लेकर बीजेपी उन पर हमलावर हैं.

जरूर पढ़ें: Rezang La: जानिए, क्या और कहां है रेजांग ला, जिस पर संसद में हुआ बड़ा खुलासा, चीन से विवाद की है जड़!

क्या है प्रियंका की बैग पॉलिटिक्स

प्रियंका गांधी ने बैग को ऐसा अस्त्र बनाने का दांव चला, जिससे कांग्रेस के प्रदर्शन का अंदाज भी बदला-बदला दिख रहा है. अब इसे प्रियंका गांधी की स्ट्रैटजी कहें या फिर कांग्रेस का बदला अंदाज कि जिन मुद्दों पर अक्सर बैनर पोस्टर लहराए जाते हैं, उन पर प्रियंका अपने हैंडबैग के जरिए सियासत कर रही हैं. कांग्रेस के तमाम नेता प्रियंका गांधी की तरह बांग्लादेशी हिंदुओं के सपोर्ट वाले बैग में प्रोटेस्ट करते दिखे, जिस मुद्दे पर बीजेपी कांग्रेस की चुप्पी पर सवालों के तीर चलाती रही. प्रियंका के इस कदम को अब बीजेपी पर पलटवार के रूप में देखा जा रहा है. 

जरूर पढ़ें: Bangladesh को India की ओर से बड़ा झटका, उठाया ऐसा कदम कि ठप हो जाएंगे धंधे, खून के आंसू रोएगी यूनुस सरकार!

congress national news priyanka-gandhi latest-news-hindi National News In Hindi Explainer Explainer in Hindi latest national news
      
Advertisment