One Nation One Election Bill के लिए JPC गठित, अनुराग ठाकुर-प्रियंका गांधी समेत ये 31 सदस्य शामिल

One Nation One Election Bill: वन नेशन वन इलेक्शन बिल को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है, इसके लिए जेपीसी गठित कर दी गई है. गठित जेपीसी में 31 सांसद शामिल होंगे.

author-image
Ajay Bhartia
New Update
JPC Formed on One Nation One Election

One Nation One Election Bill के लिए JPC गठित, अनुराग ठाकुर-प्रियंका गांधी समेत ये 31 सदस्य शामिल

One Nation One Election Bill: एक देश एक चुनाव बिल के लिए आज यानी बुधवार को ज्वाइंट पार्लियामेंट्री कमेटी गठित कर दी गई है. केरल के वायनाड से सांसद प्रियंका गांधी और बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर समेत 31 सदस्य जेपीसी में शामिल होंगे. इनमें से 21 सदस्य लोकसभा से जबकि 10 राज्यसभा से होंगे. बता दें कि मंगलवार को वन नेशन वन इलेक्शन बिल लोकसभा में मत विभाजन (Division) के बाद जेपीसी के पास भेजा गया था. 

Advertisment

जरूर पढ़ें: आखिर Sambhal में 46 सालों से क्यों बंद था मंदिर? सामने आया 1978 के दंगों का खौफनाक सच, जानकर कांप जाएगी रूह!

पढ़ें- जेपीसी में कौन-कौन शामिल

जरूर पढ़ें: मुस्लिम इलाकों में और कितने बंद पड़े मंदिर? संभल-वाराणसी में टेंपल मिलने से उठा सवाल, अब हिंदू उठाएंगे ये कदम!    

बिल को कैबिनेट से मिल चुकी है मंजूरी

12 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने इस विधेयक को मंजूरी दी थी. सितंबर 2023 में इस मुद्दे पर पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की अध्यक्षता में एक उच्च स्तरीय समिति का गठन किया गया था. इस समिति ने मार्च 2024 में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात कर अपनी रिपोर्ट सौंपी थी. इस रिपोर्ट में दो चरणों में चुनाव कराने की सिफारिश की गई है.

जरूर पढ़ें: One Nation One Election के तहत देश में कितनी बार हो चुके हैं चुनाव? जानिए, रिजिजू ने उड़ाईं कांग्रेस की धज्जियां

क्या है वन नेशन वन इलेक्शन?

वन नेशन वन इलेक्शन के तहत लोकसभा और विधानसभा चुनावों को एक साथ कराए जाने का प्रावधान है. पहले चरण के तहत लोकसभा और सभी राज्य विधानसभाओं के चुनाव हों. दूसरा चरण में 100 दिनों के भीतर पंचायत और नगर पालिका जैसे स्थानीय चुनाव कराए जाएं. सभी चुनावों के लिए एक ही मतदाता सूची का इस्तेमाल हो. रामनाथ कोविंद देश के लिए वन नेशन वन इलेक्शन के मॉडल को अहम बता रहे हैं. उनका कहना है कि वन नेशन वन इलेक्शन का लागू होना, देश की अर्थव्यवस्था को बढ़ावा मिलेगा.'

जरूर पढ़ें: India के लिए Israel ने लगा दी Bangladesh की क्लास, पूरी दुनिया को सुनना चाहिए दिया ऐसा बयान, यूनुस सरकार सन्न!

national news National News In Hindi one nation one election Anurag Thakur one nation one election news One Nation-One Election bill trending national news JPC Priyanka Gandhi Vadra News latest national news
      
      
Advertisment