नर्क से कम नहीं सीरिया की जेल, विरोधियों को सजा देने के ऐसे क्रूर तरीके अपनाता था असद, जानकर कांप जाएगी रूह!

नर्क से कम नहीं सीरिया की जेल, विरोधियों को सजा देने के ऐसे क्रूर तरीके अपनाता था असद, जानकर कांप जाएगी रूह!

नर्क से कम नहीं सीरिया की जेल, विरोधियों को सजा देने के ऐसे क्रूर तरीके अपनाता था असद, जानकर कांप जाएगी रूह!

author-image
Ajay Bhartia
New Update
Syrian Prison

नर्क से कम नहीं सीरिया की जेल, विरोधियों को सजा देने के ऐसे क्रूर तरीके अपनाता था असद, जानकर कांप जाएगी रूह!

Bashar al-Assad’s Prisons: सीरिया में असद के दौर में किस तरह कत्लेआम किया जाता था. विरोधियों को कैद करके उन्हें टॉर्चर किया जाता था. इसका सच जब दुनिया के सामने आया, तो हर कोई हैरान रह गया, क्योंकि कैदखाने में 72 तरीके से यातनाएं दी जाती थी. सजा देने के कौन-कौन से क्रूर तरीके अपनाता था तानाशाह बशर अल असद, जिनके बारे में जानकर आपकी भी रूह कांप जाएगी. बता दें कि सीरिया में तख्तापलट के बाद राष्ट्रपति बशर अल-असद देश छोड़कर भाग गए हैं.

Advertisment

जरूर पढ़ें: Bangladesh को India की ओर से बड़ा झटका, उठाया ऐसा कदम कि ठप हो जाएंगे धंधे, खून के आंसू रोएगी यूनुस सरकार!

असद ने जल्लादों की ऐसी फौज खड़ी कर रखी थी, जो असद के एक इशारे पर क्रूरता की सारी हदें पार कर जाते थे. असद के इशारों पर ये जल्लाद उनके विरोधियों को 72 तरीकों से यातनाएं देते थे. इनमें 39 तरीके से शारिरिक यातनाएं, 8 तरीके से यौन हिंसा, 8 तरीके से मानसिक प्रताड़ना और 9 तरीके से मिलिट्री अस्पताल में टॉर्चर समेत सजा देने के लिए सबसे क्रूर तरीके शामिल थे. जब तक कैदी दम नहीं तोड़ देता था. उसे हर तरह से टॉर्चर किया जाता था. आइए इस बारे में डिटेल में जानते हैं.

उबलते पानी से जलाना 

असद क्रूर शासक था, जिसे अपने दुश्मन को तड़पाकर मारने में मजा आता था. तभी तो जेल में बंद कैदियों पर असद के जल्लाद खौलता हुआ पानी डालते थे. जब तक कैदी दर्द से कराहते हुए मर नहीं जाता था, उसे तड़पाया जाता था.

आयरन प्रेस से कुचलना 

जेल के अंदर कई विंग है. हर विंग में अलग-अलग तरह से यातनाएं दी जाती थी. जेल के अंदर से आयरन एक्जीक्यूशन प्रेस भी मिली है, जिससे कैदियों को कुचलकर मारा जाता था.

जरूर पढ़ें: India के इस घातक हथियार से America सन्न! रक्षा क्षेत्र में दी ऐसी टक्कर कि पकड़ लिया माथा, वजह जान करेंगे गर्व

सामूहिक फांसी 

असद शासन के दौरान जब साल 2011 में बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन शुरू हुआ, तो हजारों लोगों को जेल में बंद कर दिया गया. वहां इनके साथ जो सलूक किया गया. उसे जानकर आपका कलेजा कांप जाएगा, क्योंकि जेल में इन लोगों को न सिर्फ मारा पीटा गया बल्कि क्रूरतम सजा तक दी गई. एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि असद के दौर में एक साथ हजारों लोगों को फांसी पर लटका दिया गया. इतना ही नहीं कैदियों को तब तक प्रताड़ित किया जाता था. जब तक की उनकी मौत न हो जाए. 

महिला कैदियों का बलात्कार 

असद के राज में महिलाओं की जिदंगी नर्क से भी बदतर थी. महिला कैदियों के साथ तो जेल में बलात्कार तक किया जाता था. एक रिपोर्ट के मुताबिक, असद की सत्ता के समय जेल में बंद कई महिला कैदियों का रेप किया गया. एक दिन में कई कई बार उनका बलात्कार किया गया.

जरूर पढ़ें: बड़ी उपलब्धि! ISRO ने किया ऐसे पावरफुल इंजन का सफल परीक्षण, जिसकी टेक्निक को लेकर कभी अमेरिका ने दी थी धमकी

सिर को पानी में डुबोकर रखना 

सीरिया की जेल में कैदियों को मारने के लिए उनका दम घोंटा जाता था. इसके लिए सिर को पानी में दब तक डुबोकर रखा जाता था. जब तक उसकी सांसें शरीर का साथ न छोड़ दे.

करंट लगाकर मारना 

असद के जल्लाद कैदियों को इतना तड़पाते थे कि वो जीते जी लाश बन जाते थे. इसके लिए उन्हें बिजली के झटके दिए जाते थे. कैदियों को नंगा करके ऐसी कुर्सी पर लेटा दिया जाता था, जिसमें करंट दौड़ रहा होता था. असद के दौर में कैदियों को सजा देने के लिए इतने क्रूर तरीके अपनाए जाते थे कि इंसान की रुह कांप उठे. इसमें शरीर पर प्लास्टिक की थैलियां बांधकर उन्हें पिघलाया जाता था. त्वचा पर जलती सिगरेट बुझाई जाती थी और लाइटर से उंगलियां, बाल और कान को जलाया जाता था. असद के जल्लाद कैदियों को जान से नहीं मारते थे, लेकिन इतना कूरता करते थे कि कैदी कुछ दिनों में अपने आप मर जाता था. 

जरूर पढ़ें: Places of Worship Act: समझें SC की टिप्पणी के मायने, जानिए क्या है पूजास्थल कानून और इससे जुड़े विवादित मामले

 

 

Latest World News World News Explainer syria Bashar Al-Assad World News Hindi Latest World News In Hindi Syria News Coup in Syria
      
Advertisment