Advertisment

Phones in 2017: नए साल में नोकिया का एंड्रॉएड फोन, श्याओमि का Mi6, बेहतरीन फीचर वाले बजट फोन से लेकर आईफोन 8 तक हो सकते है लॉन्च

स्मार्टफोन के शौकीनों के लिए 2017 में भी शानदार फीचर के साथ मोबाइल कंपनियां कई लॉन्च की तैयारी में है।

author-image
Aditi Singh
एडिट
New Update
Phones in 2017: नए साल में नोकिया का एंड्रॉएड फोन, श्याओमि का Mi6, बेहतरीन फीचर वाले बजट फोन से लेकर आईफोन 8 तक हो सकते है लॉन्च
Advertisment

स्मार्टफोन के शौकीनों के लिए 2017 में भी शानदार फीचर के साथ मोबाइल कंपनियां कई लॉन्च की तैयारी में है। नोकिया, एलजी, जेनफोन, सैमंसग समेत कई बड़ी कंपनिया स्मार्टफोन की दुनिया में नई खलबली मचाने को पूरी तरह से तैयार है। आइये हम आपको बताते है कि नए साल की शुरुआत के साथ कौन से स्मार्टफोन लॉन्च होने वाले है:-

एंड्रायड के साथ बाजार में उतरेगा नोकिया
साल 2017 नोकिया के लिए खास रहेगा। एंड्रायड के साथ नोकिया पहली बार बाजार में उतरने वाला है। 2017 में नोकिया चार फोन लॉन्च करने वाला है। उनमें से एक बेहतरीन स्मार्टफोन नोकिया एज (Nokia Edge)है। इसमें 23 मेगा पिक्सल कैमरा है। इस फोन में सुपर पावर बैट्री लाइफ है। फोन का डिस्पले 5.5 इंच है। इसका रिजोल्यशन 1080p है। जिससे तस्वीर आकर्षक ली जा सकती है। ये जनवरी में ही लॉन्च हो सकता है।

श्याओमी Mi 6
साल की ही शुरूआत में Xiaomi Mi 6 भी लाॉन्च होने वाला है। यह यह पहला चाइनीज फोन होगा जिसमें SoC होगा। यह मेटल बॉडी का स्मार्टफोन होगा, जिससे इसे डेमेज होने से बचाया जा सकता है। इसमें डिस्पले 5.2 इंच एच डी. 4 औऱ 6 जीबी रैम, स्नैपड्रैगन 835 एसओसी प्रोसेसर, 7.0 Nogut एंड्रायड और 23 एमपी बैक और 7 एमपी फ्रंट कैमरा हो सकता है।

इसे भी पढ़ें: जानिए क्या है BHIM APP? कैसे करता है काम?

सैमसंग Galaxy S8
साल 2017 की पहली तिमाही में सैमसंग Galaxy S8 फोन के साथ उतरेगा। गैलेक्सी नोट 7 की असफलता के बाद सैमसंग की ब्रांडिग के लिए ये फोन काफी महत्वपूर्ण साबित होगा। फोन का डिस्पले 5.1 इंच एच डी. 6 जीबी रैम, स्नैपड्रैगन 830 प्रोसेसर, 7.0 Nogutएंड्रायड और 12 एमपी + 13 एमपी रियर कैमराऔर 5 एमपी फ्रंट कैमरा हो सकता है।

एप्पल आईफोन 8
एप्पल इस साल लॉन्च होने वाले आईफोन 8 में ड्यूल सिम का फीचर दे सकता है। ये फीचर एप्पल के बाकी किसी भी आईफोन में अबतक नहीं है। ऐसा माना जा रहा है कि आईफोन का डिस्पले Curved or edge-to-edge होगा। इसमे तीन वैंरियट 4.7 इंच आईफोन, 5.5 इंच आईफोन प्लस और 5.5 आईफोन 8 प्लस एमोल्ड हो सकते है। फोन में होम बटन नहीं होगा। इसमे A11 प्रोसेसर, वायरलेस चार्जिग और वाटर डस्ट से प्रूफ होगा। फोन सिंटबर तक लॉन्च हो सकता है।

Source : अदिति सिंह

new phones launch in 2017
Advertisment
Advertisment
Advertisment