बाबा अमरनाथ दर्शन के यात्रियों की सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम है : संजीदा जैन
पुणे शहर का सपना पूरा हुआ : मिलिंद एकबोटे
पश्चिम बंगाल के भांगर में तृणमूल नेता रज्जाक खान की गोली मारकर हत्या
उत्तराखंड : पर्यटन सचिव ने बद्रीनाथ, माणा और औली का दौरा कर विकास कार्यों का लिया जायजा
मनसुख मांडविया ने 'फिट इंडिया संडे ऑन साइकिल' अभियान को आगे बढ़ाने की अपील की
श्री श्री रविशंकर के नेतृत्व में 182 देशों में मनाया गया गुरु पूर्णिमा का पर्व
लालू यादव ने बिहार को 'चरवाहा विद्यालय' में बदल दिया था : गिरिराज सिंह
जन सुरक्षा बिल से महाराष्ट्र में अर्बन नक्सल, माओवादी गतिविधियों पर लगेगा अंकुश : सचिन अहीर
पंजाब सरकार की सजगता से खुश हैं राइस मिलर: बरिंदर कुमार गोयल

Flipkart ने किया 'न्यू पिंच सेल' का ऐलान, 15 दिसंबर से होगी शुरू

ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट ने बिग शॉपिंग डेज सेल के बाद 'न्यू पिंच सेल' का ऐलान किया है। फ्लिपकार्ट की अगली सेल 15 दिसंबर को शुरू होगी और 17 दिसंबर तक चलेगी।

ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट ने बिग शॉपिंग डेज सेल के बाद 'न्यू पिंच सेल' का ऐलान किया है। फ्लिपकार्ट की अगली सेल 15 दिसंबर को शुरू होगी और 17 दिसंबर तक चलेगी।

author-image
vineet kumar1
एडिट
New Update
Flipkart ने किया 'न्यू पिंच सेल' का ऐलान, 15 दिसंबर से होगी शुरू

Flipkart ने किया 'न्यू पिंच सेल' का ऐलान

ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट ने बिग शॉपिंग डेज सेल के बाद 'न्यू पिंच सेल' का ऐलान किया है। फ्लिपकार्ट की अगली सेल 15 दिसंबर को शुरू होगी और 17 दिसंबर तक चलेगी।

Advertisment

हालांकि फ्लिपकार्ट ने अभी इस सेल में मिलने वाले सभी ऑफर का खुलासा नहीं किया है लेकिन न्यू पिंच डे सेल में मिलने वाले कुछ ऑफर के बारे में जानकारी जरूर दी है।

इस सेल में Xiaomi Mi A1 और Vivo V7 सहित कई स्मार्टफोन पर ऑफर होंगे। इसके अलावा एलईडी टीवी, लैपटॉप, डिजिटल कैमरा, हेडफोन, मोबाइल एक्सेसरी, पावर बैंक और अन्य प्रोडक्ट पर भी छूट मिलेगी।

Flipkart ने सैमसंग गैलेक्सी ऑन नेक्स्ट 64 जीबी पर 'ऑफर ऑफ द ईयर' होने की भी जानकारी दी है। ऑफर और डील के अलावा ग्राहकों के पास बिना ब्याज वाले ईएमआई और एक्सचेंज छूट का विकल्प रहेगा।

यह भी पढ़ें: 6 साल का बच्चा Youtube से कमाता है सालाना 71 करोड़ रु

इसके अलावा एचडीएफसी क्रेडिट या डेबिट कार्ड इस्तेमाल करने वाले ग्राहकों को 10 प्रतिशत इंस्टेंट डिस्काउंट भी मिलेगा।

मोबाइल एक्सेसरी, लैपटॉप और हेडफोन जैसे प्रोडक्ट पर 80 फीसदी तक छूट देखने को मिलेगी। टेलीविज़न सेट भी 80 प्रतिशत तक के डिस्काउंट के साथ आएंगे। इसके अलावा एक्सचेंज और बिना ब्याज वाले ईएमआई का भी विकल्प होगा।

गौरतलब है कि पिछले हफ्ते फ्लिपकार्ट पर बिग शॉपिंग डेज सेल का आयोजन हुआ था। इस सेल में iPhone X, iPhone 7, Xiaomi Mi A1 और Google Pixel 2 जैसे स्मार्टफोन सस्ते में बिके थे।

यह भी पढ़ें: भारत में जल्द लॉन्च होगा गूगल का नया फीचर 'पोस्ट्स', जानिए कैसे करेगा काम

Source : News Nation Bureau

flipkart sale offers on mobile phone new pinch days sale
      
Advertisment