Himachal Flood: जिस 11 माह की ‘निकिता’ ने खोये माता-पिता, उसका परिवार बोला- नहीं देंगे किसी को गोद
इंग्लैंड वैसा नहीं खेल पाई, जैसा हम चाहते थे : ब्रैंडन मैकुलम
विकेट भारतीय टीम के लिए अधिक अनुकूल हो गया था : बेन स्टोक्स
धर्मांतरण और डेमोग्राफिक चेंज पर कानूनी रूप से शिकायत के लिए जन जागरूकता भी आवश्यक : सीएम धामी
मणिपुर में मानसून के साथ खेती शुरू, हिंसा और तनाव बना बाधा
IND vs ENG: ये नहीं देखा तो क्या देखा, Team India की ऐतिहासिक जीत पर विवेक राजदान की यादगार कमेंट्री की Video हुआ वायरल
सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने बाल पकड़कर अपनी सास में बरसाए थप्पड़ व लात
MS Dhoni Birthday: धोनी का बाइक कलेक्शन है जबरदस्त, 1 मिनट 49 सेकेंड के इस वायरल वीडियो में खुद देख लीजिए
लाखों श्रद्धालुओं ने महाप्रभु जगन्नाथ के किए दर्शन, मनोकामना होगी पूरी : संबित पात्रा

सपा नेता पर भड़के संजय निषाद, कहा - 'ऐसे लोग आतंकवाद का समर्थन करते हैं'

सपा नेता पर भड़के संजय निषाद, कहा - 'ऐसे लोग आतंकवाद का समर्थन करते हैं'

सपा नेता पर भड़के संजय निषाद, कहा - 'ऐसे लोग आतंकवाद का समर्थन करते हैं'

author-image
IANS
New Update
समाजवादी पार्टी के नेता पर भड़के संजय निषाद, कहा-ऐसे लोग आतंकवाद का समर्थन करते हैं

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

मेरठ, 19 जून (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री और निषाद पार्टी के अध्यक्ष संजय निषाद ने समाजवादी पार्टी के पूर्व सांसद एस.टी. हसन के एक बयान की आलोचना करते हुए गुरुवार को कहा कि ऐसे लोगों को विदेशी ताकतों का प्रवक्ता बन जाना चाहिए।

एस.टी. हसन ने इजरायल को जुल्मी देश कहा था। इस पर समाचार एजेंसी आईएएनएस से बात करते हुए संजय निषाद ने कहा कि ऐसे लोग आतंकवाद का समर्थन करते हैं और पाकिस्तान का समर्थन करते हैं। इन्हें विदेशी ताकतों का प्रवक्ता बन जाना चाहिए।

उत्तर प्रदेश में निषाद पार्टी के अकेले पंचायत चुनाव लड़ने के सवाल पर उन्होंने कहा, हमारी पार्टी शुरू से ही पंचायत चुनाव अकेले लड़ती रही है। इस बार भी लड़ेगी। इसमें नया कुछ भी नहीं है। यह कार्यकर्ताओं का चुनाव है। भाजपा का हो या हमारा हो, जो जीता वह भी अपना और जो हारा वह भी अपना। सिंबल की जहां भी बात होती है, वहां मैं भाजपा का समर्थन करता हूं।

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि जनगणना में केंद्र सरकार धांधली कर सकती है। इस पर संजय निषाद ने कहा कि तकनीक के माध्यम से हर भ्रष्टाचार को दूर किया जा सकता है। नरेंद्र मोदी ने जो कदम उठाया है, वह सही है। इसमें कोई धांधली नहीं होगी।

गृह मंत्रालय ने सोमवार को जनगणना अधिनियम, 1948 के तहत जनगणना और जातीय जनगणना से संबंधित आधिकारिक अधिसूचना जारी की। अधिसूचना के मुताबिक, साल 2027 में जनगणना कराई जाएगी। देश के ज्यादातर राज्यों में जनगणना के लिए 1 मार्च 2027 की आधी रात की तारीख को आधार माना जाएगा। ठंडे और बर्फबारी वाले इलाकों जैसे जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, लद्दाख और उत्तराखंड में यह तारीख 1 अक्टूबर 2026 तय की गई है। जनगणना की पूरी प्रक्रिया लगभग 21 महीनों में पूरी होगी। पूरी प्रक्रिया एक मार्च 2027 तक पूरी कर ली जाएगी।

--आईएएनएस

पीएके/एकेजे

Advertisment

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

      
Advertisment