MS Dhoni Birthday: धोनी का बाइक कलेक्शन है जबरदस्त, 1 मिनट 49 सेकेंड के इस वायरल वीडियो में खुद देख लीजिए

MS Dhoni Birthday: पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी 7 जुलाई को अपना 44वां जन्मदिन मना रहे हैं. आइए इस खास मौके पर उनके बाइक का शानदार कलेक्शन आपको दिखाते हैं.

MS Dhoni Birthday: पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी 7 जुलाई को अपना 44वां जन्मदिन मना रहे हैं. आइए इस खास मौके पर उनके बाइक का शानदार कलेक्शन आपको दिखाते हैं.

author-image
Sonam Gupta
New Update
MS Dhoni Birthday special bike collection viral video

MS Dhoni Birthday special bike collection viral video Photograph: (social media)

MS Dhoni Birthday: महेंद्र सिंह धोनी यानि माही 7 जुलाई को अपना 44वां जन्मदिन मना रहे हैं. धोनी को इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लिए 6 साल हो चुके हैं, इसलिए फैंस अब हर साल आईपीएल का बेसब्री से इंतजार करते हैं, क्योंकि वहीं एमएस को फैंस खेलते देख पाते हैं. तो आइए माही के जन्मदिन पर आपको एक पुराना वीडियो दिखाते हैं, जिसमें आप उनके बाइक के कलेक्शन को देख सकते हैं.

Advertisment

धोनी को है बाइक्स का शौक

दौलत-शौहरत एमएस धोनी के कदम चूमती है और जब आपके पास ये 2 चीजें हो, तो आप अपना कोई भी शौक पूरा कर सकते हैं. एमएस धोनी को बाइक्स और कारों का काफी शौक है. उनके बाइक कलेक्शन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर छाया रहता है, जिसमें आप उनके वाइड बाइक कलेक्शन को देख सकते हैं.

इस कलेक्शन को देखकर आपके भी मन में ये बात आ सकती है कि ये धोनी का गैराज है या कोई शोरूम है, जहां हर तरह की बाइक खड़ी हैं. माही के कलेक्शन में महंगी से महंगी बाइक और विंटेज बाइक्स का शानदार मिक्सचर है, जो आप इस वीडियो में खुद देख सकते हैं.

विंटेज कार और बाइक चलाते भी दिखते हैं माही

ये बात सभी जानते हैं कि एमएस धोनी को बाइक और कारों का कितना शौक है और उन्हें जब मौका मिलता है, तब वह इसकी सवारी करने निकल पड़ते हैं. जी हां, रांची में कई बार लकी फैंस उनके वीडियोज शेयर करते रहते हैं, जिसमें माही अपनी इन्हीं विंटेज गाड़ियों में दिखते हैं. आपको बता दें, एमएस के गाड़ियों के कलेक्शन को देखकर ये कहना गलत नहीं होगा कि ऐसा कलेक्शन शायद ही किसी भारतीय क्रिकेटर के पास हो.

ये भी पढ़ें: 'हमने जो सोचा वो किया', कोच ने बताई असली वजह, टीम इंडिया ने देरी से क्यों घोषित की पारी

ये भी पढ़ें: ये हैं एक टेस्ट मैच में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली टॉप-4 टीमें, 1014 रनों के साथ चौथे नंबर पर है टीम इंडिया

sports news in hindi cricket news in hindi महेंद्र सिंह धोनी MS Dhoni birthday एमएस धोनी
      
Advertisment