ये हैं एक टेस्ट मैच में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली टॉप-4 टीमें, 1014 रनों के साथ चौथे नंबर पर है टीम इंडिया

Team With Most Runs in a Test Match: बर्मिंघम टेस्ट में टीम इंडिया ने दोनों पारियों में मिलाकर 1014 रन बनाए. लेकिन, फिर भी वह एक टेस्ट मैच में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली चौथी ही टीम बन सकी है.

Team With Most Runs in a Test Match: बर्मिंघम टेस्ट में टीम इंडिया ने दोनों पारियों में मिलाकर 1014 रन बनाए. लेकिन, फिर भी वह एक टेस्ट मैच में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली चौथी ही टीम बन सकी है.

author-image
Sonam Gupta
New Update
Team With Most Runs in a Test Match

Team With Most Runs in a Test Match Photograph: (SOCIAL MEDIA)

Team With Most Runs in a Test Match: इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे बर्मिंघम टेस्ट मैच में भारतीय टीम ने इतिहास रच दिया. इस मैच में भारत ने 1014 रन बनाए और ये भारतीय टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में पहली बार हुआ. इससे पहले भारत ने कभी भी एक टेस्ट की दोनों पारियों में मिलाकर एक हजार से अधिक रन नहीं बनाए थे. मगर, क्या आप जानते हैं वर्ल्ड क्रिकेट में एक टेस्ट मैच में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली टीमें कौन सी हैं? अगर नहीं, तो कोई बात नहीं. आइए आपको उन टॉप-4 टीमों के बारे में बताते हैं...

Advertisment

लिस्ट में टॉप पर है इंग्लैंड

एक टेस्ट मैच में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड इंग्लैंड के ही नाम पर दर्ज है और ये रिकॉर्ड इंग्लैंड ने 1930 में किंग्स्टन के मैदान पर खेले गए टेस्ट मैच में बनाया था. जहां, पहली पारी में मेजबानों ने 849 रन बनाए थे और दूसरी पारी में 272/9 के स्कोर पर पारी घोषित कर दी थी. इस तरह उसने कुल 1121 रन बनाए थे.

पाकिस्तान क्रिकेट टीम है दूसरे नंबर पर

इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर पाकिस्तान क्रिकेट टीम का नाम आता है, जिन्होंने 2006 में फैसलाबाद में खेले गए दौरे के दूसरे टेस्ट में बनाया था. पाकिस्तान ने दोनों पारियों के स्कोर को मिलाकर 1078 रन बनाए थे, जिसमें उन्होंने पहली पारी में 588 और दूसरी पारी में 490 रन बनाए थे. भले ही ये मैच ड्रॉ पर खत्म हुआ हो, मगर पाकिस्तान की टीम टेस्ट क्रिकेट में एक मैच में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली दूसरी टीम बन गई थी.

तीसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया

एक टेस्ट मैच में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली टीमों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया का नाम है. ऑस्ट्रेलिया ने ये रिकॉर्ड 1934 में बनाया था. ओवल में इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 701 रन बनाए और दूसरी पारी में 327 रन बनाए. इस तरह ऑस्ट्रेलिया ने इस मैच में 1028 रन बनाए थे.

चौथे नंबर पर पहुंची टीम इंडिया

बर्मिंघम के एजबेस्टन क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे मुकाबले में भारतीय टीम ने कमाल की बल्लेबाजी की. जहां, पहली पारी में भारत ने 587 रन बनाए और दूसरी पारी में 427/6 के स्कोर पर पारी घोषित कर दी और इंग्लैंड को 608 रनों का टारगेट दिया. बर्मिंघम टेस्ट में भारत ने दोनों पारियों में मिलाकर 1014 रन बनाए. ये पहला मौका रहा, जब भारतीय टीम किसी टेस्ट की दोनों पारियों में मिलाकर एक हजार रन तक पहुंची. वहीं ऑलओवर देखा जाए, तो वह लिस्ट में चौथे नंबर पर पहुंच गई है.

ये भी पढ़ें: IND vs ENG: ये हैं एक टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-5 बल्लेबाज, दूसरे नंबर पर है शुभमन गिल का नाम

ये भी पढ़ें: IND vs ENG: बर्मिंघम टेस्ट जीतेगा या नहीं भारत? इस मैदान के रिकॉर्ड्स देख आप खुद कर लीजिए फैसला

sports news in hindi cricket news in hindi ind-vs-eng शुभमन गिल Shubman Gill भारत-इंग्लैंड
      
Advertisment