IND vs ENG: ये नहीं देखा तो क्या देखा, Team India की ऐतिहासिक जीत पर विवेक राजदान की यादगार कमेंट्री की Video हुआ वायरल

IND vs ENG: भारत ने इंग्लैंड को हराकर एजबेस्टन में ऐतिहासिक टेस्ट मैच जीता तो विवेक राजदान ने एक और यादगार कमेंट्री की, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.

IND vs ENG: भारत ने इंग्लैंड को हराकर एजबेस्टन में ऐतिहासिक टेस्ट मैच जीता तो विवेक राजदान ने एक और यादगार कमेंट्री की, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.

author-image
Roshni Singh
New Update
IND vs ENG 2nd Test Video

IND vs ENG 2nd Test: Team India winning moment in Birmingham Test (Social Media)

India vs England 2nd Test Winning Video: शुभमन गिल की कप्तानी में भारत ने इंग्लैंड को हराकर इतिहास रच दिया है. टीम इंडिया ने पहली बार बर्मिंघम के एजबेस्टन में टेस्ट मैच जीता है. इसके अलावा घर से बाहर Team India की ये सबसे बड़ी टेस्ट जीत भी है. एजबेस्टन टेस्ट में टीम इंडिया की वीनिंग मोमेंट पर विवेक राजदान का एक और शानदार कमेंट्री का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है. 

Advertisment

बर्मिंघम के एजबेस्टन में पहली बार जीता भारत

बर्मिंघम के एजबेस्टन मैदान पर भारत ने अपना पहला टेस्ट मैच साल 1967 में मंसूर अली खान पटौदी की कप्तानी में खेला था. उसके बाद से भारत को यहां 7 में से 6 मैचों में हार मिली थी.  जबकि एक मैच ड्रॉ रहा था. अब 58 साल के इंतजार के बाद भारत का यहां टेस्ट मैच में जीत मिली है. शुभमन दिल की कप्तानी में टीम इंडिया ने इंग्लैंड को धूल चटाकर बर्मिंघम में नया इतिहास रचा है. वहीं बर्मिंघम में टेस्ट मैच जीतने वाली टीम इंडिया एशिया की पहली टीम भी बन गई है.

विवेक राजदान की एक और ऐतिहासिक कमेंट्री

एजबेस्टन टेस्ट मैच में विवेक राजदान की एक और शानदार कमेंट्री देखने को मिली. उन्होंने टीम इंडिया की वीनिंग मोमेंट पर कमेंट्री करते हुए कहा, मुकाबला जीत लिया यहां भारत ने और रच दिया इतिहास, एजबेस्टन का गुरूर कर दिया चकनाचूर, 2021 में टूटा था गाबा का घमंड, 2025 में तोड़ा है एजबेस्टन का गुरूर. लगाइए तिरंगा यहां एजबेस्टन के मैदान में...बता दें कि 2021 में भारत ने जब पहली बार गाबा टेस्ट मैच जीता था तो विवेक राजदान ने टूटा है गाबा का घमंड वाला कमेंट्री किया था.

यह भी पढ़ेंIND vs ENG: शुभमन गिल ने रचा एक और इतिहास, गांगुली-धोनी, रोहित और विराट से निकले आगे, बने पहले भारतीय कप्तान

Viral Video sports news in hindi ind-vs-eng india-vs-england Shubman Gill Birmingham Test भारत-इंग्लैंड
      
Advertisment