Vishnu Chalisa Lyrics: बृहस्पतिवार को पढ़ें श्री विष्णु चालीसा, पालनहार श्री हरि विष्णु देंगे मनोवांछित फल

Vishnu Chalisa Lyrics: बृहस्पतिवार के दिन श्री हरि विष्णु की चालीसा का पाठ करना चाहिए. ये उन्हें प्रसन्न करने का सबसे सरल तरीका है. इसे पढ़ने से जातक के जीवन में सफलता और तरक्की आती है.

Vishnu Chalisa Lyrics: बृहस्पतिवार के दिन श्री हरि विष्णु की चालीसा का पाठ करना चाहिए. ये उन्हें प्रसन्न करने का सबसे सरल तरीका है. इसे पढ़ने से जातक के जीवन में सफलता और तरक्की आती है.

author-image
Namrata Mohanty
New Update
vishnu chalisa

vishnu chalisa Photograph: (vishnu chalisa (meta ai))

Vishnu Chalisa Lyrics: सप्ताह का चौथा दिन बृहस्पतिवार का होता है. इसे हम गुरुवार भी कहते हैं. गुरुवार के दिन भगवान विष्णु की पूजा करने से साधक को लाभ ही लाभ मिलते हैं. श्री विष्णु चालीसा का संबंध भगवान विष्णु से है. ये उनका एक प्रचलित भजन है जिसका नित-प्रतिदिन पाठ करने से जातक के जीवन में आनंद भर जाता है.

Advertisment

सनातन धर्म में भगवान विष्णु और उनके स्वरूपों की पूजा अत्यंत फलदायक मानी जाती है. मान्यता है कि जो श्री विष्णु चालीसा का पाठ करते हैं उन्हें जीवन में कभी भी धन-धान्य की कमी नहीं होती है.

कैसे करें श्री विष्णु चालीसा का पाठ?

श्री विष्णु चालीसा का पाठ साधक प्रतिदिन कर सकते हैं. यदि न हो पाए तो गुरुवार के दिन भी इस भजन को पढ़ना लाभदायक माना जाता है. गुरुवार के दिन केले के पेड़ की पूजा की जाती है क्योंकि इसमें विष्णु का वास होता है. इस दिन आपको सुबह स्नान करने के बाद स्वच्छ वस्त्र पहनने हैं. इस दिन पीले रंग के कपड़े पहनना शुभ माना जाता है. इसके बाद विष्णु जी को पंचामृत, केले और गुड़-चने का भोग लगाएं.

ये भी पढ़ें- Shiv Chalisa Lyrics: शिव भक्त यहां पढ़ें शिव चालीसा, जानें पाठ करने के चमत्कारी लाभ

यहां पढ़ें विष्णु चालीसा

shree vishnu chalisa
shree vishnu chalisa Photograph: (shree vishnu chalisa)


विष्णु चालीसा पढ़ने के चमत्कारी लाभ

मानसिक शांति- भक्ति मार्ग के मुताबिक, नियमित रूप से विष्णु चालीसा पढ़ने से तनाव कम होता है और आत्मिक शांति मिलती है.

धन-संपत्ति में वृद्धि- विष्णु चालीसा का पाठ करने से श्री हरी विष्णु की कृपा साधक को मिलती है. इससे उनके जीवन में सुख-समृद्धि आती है.

कठिनाइयों से मुक्ति- श्री विष्णु चालीसा का पाठ करने से जीवन में आने वाली मुश्किलों को दूर किया जा सकता है.

मोक्ष का रास्ता- विष्णु चालीसा को श्रद्धा के साथ पढ़ने से जातक को मोक्ष की प्राप्ति होती है.

ये भी पढ़ें- Hanuman Chalisa Lyrics: बजरंगबली को प्रसन्न करने के लिए मंगलवार को करें चालीसा का पाठ, यहां पढ़ें श्री हनुमान चालीसा

ये भी पढ़ें- Shiv Chalisa Lyrics: शिव भक्त यहां पढ़ें शिव चालीसा, जानें पाठ करने के चमत्कारी लाभ

guruwar ke upay shree vishnu chalisa Lord Vishnu Chalisa in Hindi
Advertisment