Hanuman Chalisa Lyrics: बजरंगबली को प्रसन्न करने के लिए मंगलवार को करें चालीसा का पाठ, यहां पढ़ें श्री हनुमान चालीसा

Hanuman Chalisa Lyrics: मंगलवार के दिन हनुमान जी की कृपा पाने के लिए जरूर करें हनुमान चालीसा का पाठ. इसके मंचन से जातक के जीवन के सभी दोष मिट जाते हैं. यहां पढ़िए श्री हनुमान चालीसा.

Hanuman Chalisa Lyrics: मंगलवार के दिन हनुमान जी की कृपा पाने के लिए जरूर करें हनुमान चालीसा का पाठ. इसके मंचन से जातक के जीवन के सभी दोष मिट जाते हैं. यहां पढ़िए श्री हनुमान चालीसा.

author-image
Namrata Mohanty
New Update
hanuman chalisa (meta ai)

hanuman chalisa Photograph: (hanuman chalisa (meta ai))

Hanuman Chalisa Lyrics: हिंदू धर्म में मंगलवार का दिन अत्यंत शुभ माना गया है. सप्ताह का दूसरा दिन श्री राम के सबसे बड़े भक्त हनुमान जी को समर्पित है. इस दिन बजरंगबली की विशेष पूजा की जाती है. मान्यता है कि मंगलवार के दिन हनुमान मंदिर जरूर जाना चाहिए. इस दिन हनुमान जी के दर्शन करने से दुख और परेशानियों से छुटकारा मिलता है. अगर किसी जातक को शनिदेव की कृपा चाहिए, उन्हें भी मंगल के दिन हनुमान चीलास का पाठ निश्चित रूप से करना चाहिए. हनुमान जी की पूजा उनकी चालीसा के पाठ के बिना अधूरी होती है. श्री हनुमान चालीसा का पाठ करने से जातक के जीवन से डर और भय कम होता है. ये हमारे जीवन से नकारात्मक ऊर्जाओं को दूर करता है.

Advertisment

हनुमान जी कलयुग के भगवान माने जाते हैं. इसलिए, उन्हें प्रसन्न करने के लिए यह उपाय काफी सरल और उपयोगी है.

कब-कब कर सकते हैं हनुमान चालीसा का पाठ?

हालांकि, सनातन मान्यताओं में हनुमान जी की चालीसा का पाठ करने के लिए सबसे शुभ दिन मंगलवार और शनिवार का बताया गया है. मगर साधक नियमित हनुमान जी की उपासना कर सकते है. ऐसे में वे हनुमान चालीसा का पाठ भी रोजाना कर सकते हैं. बता दें कि हनुमान चालीसा पढ़ने के लिए आपको सबसे पहले स्नान करना होता है और स्वच्छ वस्त्र धारण करने होते हैं. हनुमान चालीसा पढ़ने से पूर्व श्री राम के नाम का जाप करना और भी ज्यादा फलदायी होता है.

ये भी पढ़ें- Hanuman Temple: एक ऐसा अनोखा मंदिर, जहां पत्नी संग विराजमान हैं हनुमान जी, जानें क्यों करना पड़ा उनको विवाह?

यहां पढ़ें हनुमान चालीसा

shree hanuman chalisa
shree hanuman chalisa Photograph: (shree hanuman chalisa)

हनुमान चालीसा पढ़ने के चमत्कारी लाभ। Hanuman Chalisa Benefits

साधक अपने जीवन से बाधाओं और संकटों से मुक्ति पाने के लिए श्री हनुमान चालीसा का पाठ कर सकते हैं.

इसके नियमित रूप से पाठ करने से भय और चिंता से मुक्ति मिलती है.

श्री हनुमान चालीसा पढ़ने से तनाव, चिंता और अवसाद दूर होता है.

हनुमान चालीसा पढ़ने से बीमार व्यक्तियों को भी आराम मिलता है. माना जाता है कि इसके पाठ से बीपी नियंत्रित होता है.

इसे पढ़ने से मनुष्य के अंदर आत्मविश्वास और संकल्प लेने की शक्ति बढ़ती है.

ये भी पढ़ें- Shivling Puja Ke Niyam: कहीं आप भी तो सोमवार को शिवलिंग की पूजा करते समय नहीं करते ये गलतियां, यहां जान लें नियम

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं. न्यूज नेशन इस बारे में किसी तरह की कोई पुष्टि नहीं करता है. इसे सामान्य जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है.)

hanuman chalisa hanuman chalisa benefits
Advertisment