Shiv Chalisa Lyrics: शिव भक्त यहां पढ़ें शिव चालीसा, जानें पाठ करने के चमत्कारी लाभ

Shiv Chalisa Lyrics: सोमवार के दिन शिव चालीसा का पाठ करने से जातक के जीवन में सकारात्मक बदलाव आते हैं. श्री शिव चालीसा का पाठ करने से महादेव प्रसन्न होते हैं और मनवांछित फल देते हैं. आइए जानते हैं लाभ.

Shiv Chalisa Lyrics: सोमवार के दिन शिव चालीसा का पाठ करने से जातक के जीवन में सकारात्मक बदलाव आते हैं. श्री शिव चालीसा का पाठ करने से महादेव प्रसन्न होते हैं और मनवांछित फल देते हैं. आइए जानते हैं लाभ.

author-image
Namrata Mohanty
New Update
shiv chalisa (meta ai)

श्री शिव चालीसा Photograph: (shiv chalisa (meta ai))

Shiv Chalisa Lyrics: सप्ताह का प्रथम दिन शिव भगवान को समर्पित होता है. इस दिन यदि शंकर भगवान की पूजा की जाती और उनकी चालीसा (shiv chalisa benefits) का पाठ करते हैं. चालीसा का महत्व शिव जी को याद करने के लिए किया जाता है. सोमवार के दिन इसका मंचन अति शुभ माना गया है. आप शिव चालीसा को सुबह या शाम के समय पढ़ सकते हैं. शिव चालीसा पढ़ने से भगवान आपको मानसिक शांति प्रदान करते है. इसके पाठ से जीवन के दुख कम होते हैं. शिव चालीसा पढ़ने से मनुष्य के अंदर एकाग्रता और आत्मविश्वास बढ़ता है. 

Advertisment

शिव चालीसा, शिव जी का एक लोकप्रिय भजन है, जो जातक को कई चमत्कारी लाभ प्रदान कर सकता है. सोमवार को नित इसका पाठ करने से आपके ऊपर सदैव शिव की कृपा रहती है. ये उन्हें प्रसन्न करने का सबसे सरल उपाय है.

कब करें शिव चालीसा का पाठ?

आप शिव चालीसा का पाठ प्रतिदिन कर सकते हैं. इसके अलावा, सोमवार के दिन इसका पाठ किया जाता है. साथ ही, मासिक शिवरात्रि, महाशिवरात्रि और प्रदोष व्रत में भी शिव चालीसा पढ़नी चाहिए.

ये भी पढ़ें- Shivling Puja Ke Niyam: कहीं आप भी तो सोमवार को शिवलिंग की पूजा करते समय नहीं करते ये गलतियां, यहां जान लें नियम

यहां पढ़ें शिव चालीसा। Shiv Chalisa Lyrics in Hindi

श्री शिव चालीसा
श्री शिव चालीसा Photograph: (श्री शिव चालीसा)

शिव चालीसा के चमत्कारी लाभ

शिव चालीसा का पाठ करने से नवग्रहों की कृपा साधक पर बनती है. शनिदेव और हनुमान जी की भी कृपा प्राप्त करने के लिए इसका पाठ करना चाहिए. शिव चालीसा पढ़ने से शारीरिक लाभ भी होते हैं. ये आपको रोग मुक्त रखता है. शिव चालीसा पढ़ने से तनाव, चिंता और बुरे ख्याल दिमाग में नहीं आते हैं. मनोकामना पूर्ण करने के लिए भी हमें शिव चालीसा का गायन करना चाहिए. शिव चालीसा हमें जादू-टोने और टोटके से भी सुरक्षा प्रदान करता है. 

ये भी पढ़ें- Shiv Ji Ki Aarti: आज भगवान भोलेनाथ को प्रसन्न करने के लिए पढ़े आरती, जीवन में होगा सुख-समृद्धि का वास

shiv chalisa lyrics in hindi Shiv Chalisa shiv chalisa benefits
Advertisment