/newsnation/media/media_files/2025/12/24/christmas-2025-2025-12-24-10-29-48.jpg)
christmas 2025 Photograph: (christmas 2025 Pixabey)
Vastu Tips: क्रिसमस खुशियों, सजावट और सकारात्मकता का पर्व होता है. हालांकि, यह ईसाइयों का पर्व है लेकिन अब ज्यादातर लोग इसे सेलिब्रेट करने लगे हैं. इस दिन लोग घर में क्रिसमस ट्री सजाते हैं, जो इस फेस्टिवल की सबसे खास परंपरा है. मगर क्या आप जानते हैं कि वास्तु शास्त्र के अनुसार क्रिसमस ट्री को सही दिशा में रखने से घर में सुख, समृद्धि और पॉजिटिव एनर्जी बढ़ सकती है? जी हां, अगर यह ट्री गलत दिशा में रखा जाएगा तो इसका असर नकारात्मक भी हो जाता है. चलिए जानते हैं वास्तु शास्त्र में क्रिसमस ट्री रखने की सही दिशा और उससे जुड़े लाभ क्या है.
Christmas Tree रखने की शुभ दिशा कौन सी है?
वास्तु शास्त्र की माने तो घर की उत्तर-पूर्व दिशा जिसे ईशान कोण भी कहते हैं वहां क्रिसमस ट्री रखना सबसे शुभ होता है. इस दिशा को धन, ज्ञान और सकारात्मक ऊर्जा की प्रतीक कहा जाता है. इस दिशा में ट्री रखने से घर में शांति बनी रहती है और परिवार के सदस्यों के बीच आपसी प्रेम भी बढ़ता है.
ये भी पढ़ें- Christmas 2025: इस खास तरीके से Christmas पर बनाएं प्लम केक, भर-भरकर मिलेगी तारीफ, आज ही जान लें रेसिपी
इन 2 दिशाओं में लगा सकेंगे क्रिसमस ट्री
इसके अलावा आप घर की उत्तर दिशा में भी क्रिसमस ट्री को रख सकते हैं, यह भी शुभ मानी जाती है. इस दिशा को कुबेर की दिशा कहते हैं, जो धन और समृद्धि से जुड़ी होती है. वहीं, यदि घर में सिर्फ पूर्व की दिशा खाली है तो वहां भी ट्री रख सकते हैं. माना जाता है कि वहां क्रिसमस ट्री रखने से परिवार के लोगों की सेहत में सुधार होता है.
इन दिशाओं में बिल्कुल न रखें क्रिसमस ट्री
हमें क्रिसमस ट्री को कभी भी दक्षिण या दक्षिण-पश्चिम दिशा में नहीं रखना चाहिए. इन दिशाओं में ट्री लगाने से घर में तनाव, खर्च बढ़ने और नकारात्मक ऊर्जा का प्रभाव बढ़ सकता है. इसके अलावा ट्री को कभी भी सीढ़ियों के नीचे या बेडरूम में नहीं रखा जाता है.
ये भी पढ़ें-Christmas Decoration आइटम्स के साथ बनाएं घर को आकर्षक और यूनिक
क्रिसमस ट्री सजाते समय रखें इन बातों का ध्यान
- Christmas ट्री पर टूटी-फूटी या खराब लाइट्स न लगाएं.
- ट्री की सजावट में हरे, लाल और सुनहरे रंग का प्रयोग ज्यादा करें.
- ट्री के आसपास गंदगी न रखें.
- प्राकृतिक खुशबू वाली मोमबत्तियां या लाइट्स ट्री के पास में जलाएं.
वास्तु अनुसार क्रिसमस ट्री रखने के फायदे क्या है?। Christmas Tree Benefits
- वास्तु के अनुसार, घर में ट्री लगाने से पॉजिटिव एनर्जी बढ़ती है.
- पारिवारिक रिश्तों में मधुरता आती है.
- धन और सौभाग्य में वृद्धि होती है.
- इससे मानसिक शांति मिलती है और उत्सव का आनंद बढ़ता है.
ये भी पढ़ें-Christmas 2025: दुनिया के इन शहरों में मनाया जाता है व्हाइट क्रिसमस, जानें कब होगा सेलिब्रेशन और इतिहास
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us