/newsnation/media/media_files/2025/12/24/christmas-2025-wishes-2025-12-24-09-30-36.jpg)
Christmas 2025 Wishes
Christmas 2025 Wishes: कल यानी 25 दिसंबर 2025 को धूम-धाम से मनाया जाएगा. इस खास दिन को हर कोई अपने अंदाज में मनाता है. कोई चर्च जाकर प्रार्थना करता है तो कई अपने दोस्तों और परिवार के साथ गिफ्ट्स और स्वादिष्ट पकवानों का आनंद उठाता है. लेकिन क्रिसमस की असली खुशी तब दोगुनी होती है जब आप अपनों को अपने दिल की बात एक मजेदार और प्यारे संदेश के जरिए कहते हैं. अगर आप भी इस क्रिसमस अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को हंसाने और उनकी दिनभर की थकान मिटाने वाले शुभकामनाएं भेजना चाहते हैं तो यहां आपके लिए कुछ मजेदार विशेज लेकर आए है. इन्हें भेजकर आप उनके चेहरे पर मुस्कान ला सकते हैं और इस त्योहार को और खास बना सकते हैं.
Christmas 2025 Wishes In Hindi
ना कार्ड भेज रहा हूं,
ना कोई फूल भेज रहा हूं
सिर्फ सच्चे दिल से आप को
क्रिसमस और नव वर्ष के
शुभकामनाएं भेज रहा हूं.
मेरी क्रिसमस!!
/filters:format(webp)/newsnation/media/media_files/2025/12/24/ai-generated-using-gemini-2025-12-24-09-50-59.jpg)
आपकी आंखों में सजे हों जो भी सपने
और दिल में छुपीं हों जो भी अभिलाषाएं,
ये क्रिसमस का पर्व उन्हें पूरा कर जाये.
आपके लिए है हमारी यही शुभकामनाएं
मेरी क्रिसमस!
/filters:format(webp)/newsnation/media/media_files/2025/12/24/christmas-2025-wishes-2025-12-24-10-31-28.jpeg)
आया संता आया लेकर खुशियां हजार,
बच्चों के लिए गिफ्ट और ढेर सारा प्यार
हो जाए खुशियों की आप सब पर बाहार
मुबारक हो आपको क्रिसमस का त्योहार.
/filters:format(webp)/newsnation/media/media_files/2025/12/24/christmas-202-wishes-2025-12-24-10-32-00.jpeg)
चांद ने अपनी चांदनी बिखेरी है,
और तारों ने आस्मां को सजाया है,
लेकर तौफा अमन और प्यार का,
देखो स्वर्ग से कोई फ़रिश्ता आया है.
Marry Christmas 2025
/filters:format(webp)/newsnation/media/media_files/2025/12/24/ai-generated-using-gemini-3-2025-12-24-09-54-51.jpg)
सबके दिलों में हो सबके लिए प्यार,
आने वाला हर दिन लाए खुशियों की त्योहार,
इस उम्मीद के साथ आओ भूलकर सारे गम
क्रिसमस में हम सब करें वेलकम.
मेरी क्रिसमस!
/filters:format(webp)/newsnation/media/media_files/2025/12/24/christmas-2025-wishes-2025-12-24-10-32-29.jpeg)
हैप्पी क्रिसमस का ये प्यारा सा त्यौहार,
जिंदगी में लाये खुशियां अपार,
सांता क्लॉज आये आपके घर,
शुभकामनाएं हमारी करो स्वीकार.
क्रिसमस की बधाई.
/filters:format(webp)/newsnation/media/media_files/2025/12/24/ai-generated-using-gemini-5-2025-12-24-09-56-46.jpg)
क्रिसमसएकमौसमनहीं
एकभावनाहै.
हैप्पीक्रिसमस 2025!!
/filters:format(webp)/newsnation/media/media_files/2025/12/24/christmas-2025-wishes-2025-12-24-10-34-32.jpeg)
यह भी पढ़ें: डर्मेटोलॉजिस्ट द्वारा सुझाए गए ये 5 Face Moisturizer ड्राई स्किन वालों के लिए हो सकते हैं बेस्ट ऑप्शन
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us