डर्मेटोलॉजिस्ट द्वारा सुझाए गए ये 5 Face Moisturizer ड्राई स्किन वालों के लिए हो सकते हैं बेस्ट ऑप्शन

Face Moisturizer For Dry Skin: आप भी उनलोगों में से हैं, जो ब्यूटी ट्रेंड्स और सोशल मीडिया फीड से हटके डर्मेटोलॉजिस्ट टेस्टेड प्रोडक्ट्स पर भरोसा करती हैं, तो यहां हमने आपके लिए कुछ टॉप रेकमेंडेड मॉइश्र्चराइजर को लिस्ट किया है.

Face Moisturizer For Dry Skin: आप भी उनलोगों में से हैं, जो ब्यूटी ट्रेंड्स और सोशल मीडिया फीड से हटके डर्मेटोलॉजिस्ट टेस्टेड प्रोडक्ट्स पर भरोसा करती हैं, तो यहां हमने आपके लिए कुछ टॉप रेकमेंडेड मॉइश्र्चराइजर को लिस्ट किया है.

author-image
Priya Singh
New Update
Face Moisturizer For Dry Skin

Face Moisturizer For Dry Skin

Face Moisturizer For Dry Skin: अच्छी खुशबू वाले या शानदार पैकेजिंग वाले स्किनकेयर प्रोडक्ट्स हम सबको जल्दी आकर्षित करते हैं. लेकिन रिजल्ट? ये लॉटरी की तरह साबित होता है. किसके हाथ जैकपॉट लगेगा और किसके नहीं? कुछ भी तय नहीं. हम भूल जाते हैं कि फैंसी पैकेजिंग वाले प्रोडक्ट्स असल में कुछ खास नहीं कर पाते. अगर आप असल में स्किन को हाइड्रेटेड और हेल्दी बनाना चाहती हैं, तो डर्मेटोलॉजिस्ट द्वारा सुझाए गए मॉइश्र्चराइजर को यूज कर सकती हैं. ये मॉइश्चराइजर  लिपिड बैरियर को रिस्टोर करते हैं और स्किन में जल्दी एब्जॉर्ब हो जाते हैं. हाइपोएलर्जेनिक, नॉन-सेंसिटाइजिंग, फ्रेग्रेंस-फ्री, नॉन-कॉमेडोजेनिक, ब्लेंडेबल जैसी खूबियां इन मॉइश्र्चराइजर में आपको मिलती है. तो आइए इस लाइफस्टाइल गाइड में बिना कंसल्टेशन फी पर पैसा उड़ाए, क्लीनिकली टेस्टेड मॉइश्र्चराइजर के बारे में जानते हैं. 

Advertisment

Tamannaah Bhatia Beauty Tips: पिंपल्स आने पर थूक का इस्तेमाल करती हैं तमन्ना भाटिया? जानिए उनकी ग्लोइंग स्किन के पीछे का राज

1. deconstruct Oil-Free Moisturizer 

Face Moisturizer For Dry Skin Deconstruct

डीकंस्ट्रक्ट का यह जेल बेस्ड लाइटवेट फॉर्मूला ड्राई स्किन वालों के लिए बेहद शानदार विकल्प है. यह नॉन स्टिकि मॉइश्र्चराइजर स्किन में आसानी से एब्जॉर्ब हो जाता है. इसमें 3% NMF कॉम्प्लेक्स और पैन्थेनॉल है, जो 72 घंटे तक त्वचा में नमी बनाए रखता है. इसे लगाने से स्किन पर ऑयल बैलेंस रहेगा. स्किन इरिटेशन, मुंहासे और ओपन पोर्स की समस्या नहीं होगी. एक्ने प्रोन स्किन के लिए यह Dermatologist Recommended Moisturizer आइडियल ऑप्शन है. 

2. Minimalist 10% Vitamin B5 Oil Free Face Moisturizer 

Face Moisturizer For Dry Skin Minimalist

शाइनी एंड ब्राइट स्किन के लिए मिनिमलिस्ट का ये विटामिन B5 ऑयल फ्री फेस मॉइश्र्चराइजर लें. यह लाइटवेट जेल फॉर्मूला एक्ने प्रोन स्किन के लिए बहुत अच्छा ऑप्शन है. इसमें 10% पैन्थेनॉल है, जो स्किन को 72 घंटों तक बिना चिपचिपाहट के डीपली हाइड्रेट करता है. जबकि जिंक, कॉपर और मैग्नीशियम फ्री रेडिकल्स को खत्म करते हैं, सीबम कंट्रोल करते हैं और मुहांसों को दूर भगाते हैं. मॉइश्र्चराइजर में मौजूद, HA स्किनपोर्स को भरता है, रेडनेस को शांत करता है और स्किन को ब्राइटनेस देता है. 

3. Sebamed Moisturizing Cream 

Face Moisturizer For Dry Skin Sebamed

सेबामेड्स का यह pH 5.5 मॉइश्र्चराइजिंग क्रीम ड्राय स्किन और सेंसिटिव स्किन दोनों के लिए सूटेबल ऑप्शन है. इसे लगाने से स्किन में 24 घंटे नमी बनी रहती है. कैमोमाइल इरिटेशन को शांत करता है, जबकि शीया बटर और लिपिड स्किन बैरियर्स को रिपेयर करते हैं. अगर आपकी स्किन अक्सर रफ यानी रूखी होती है, तो आप इस क्रीम को लगा सकती हैं. इसका नॉन-ग्रीसी और फ्रेगरेंस फ्री फॉर्मूला त्वचा में आसानी से एब्जॉर्ब हो जाता है. नेचुरली ग्लोइंग स्किन पाने के लिए आप इस Moisturizer For Oily Skin को रोजाना लगा सकती हैं. 

Black Elbow Solution: काली कोहनी और घुटनों से हैं परेशान तो अपनाएं ये होम रेमिडीज, मिलेगी निखरी त्वचा

4. Dot & Key Cica + Niacinamide Moisturizer 

Dot & Key Face Moisturizer For Dry Skin

स्किन पर पिंपल्स हैं और इनके ईर्द-गिर्द अक्सर रेडनेस रहती है, तो आप डॉट एंड की का यह सिका प्लस नियासिनमाइड ऑयल-फ्री मॉइस्चराइजर लगा सकती हैं. इसे लगाने से इंफ्लेमेंशन कम होगी, एक्ने से छुटकारा मिलेगा, रेडनेस कम होगी और स्किन को अच्छी हाइड्रेशन मिलेगी. मॉइस्चराइजर में मौजूद  5% नियासिनमाइड जिद्दी काले धब्बों और मुहांसों के निशानों को हल्का करता है. इवेन स्किन टोन और एक्स्ट्रा ऑयल बैलेंस के लिए आप इस मॉइस्चराइजर को ट्राई कर सकती हैं. 

5. Minimalist Vitamin B12 Face Moisturizer

Minimalist Face Moisturizer For Dry Skin

स्किन को फ्रेश और यंग दिखाना चाहती हैं, तो मिनिमलिस्ट का यह लाइटवेट और फास्ट एब्जॉर्बिंग मॉइस्चराइजर ट्राई करें. इसमें 5.5% विटामिन B12 और रिपेयर कॉम्प्लेक्स है, जो सभी स्किन टाइप खासतौर पर सेंसिटिव स्किन वालों के लिए सूटेबल होता है. विटामिन B12 रेडनेस, इंफ्लेमेशन और स्किन इरिटेशन को कम करता है. इस Face Moisturizer For Dry Skin को लगाने के बाद आपकी स्किन 24 घंटे तक हाइड्रेटेड रहेगी, वो भी बिना किसी चिपचिपाहट के. 

Face Moisturizer For Dry Skin के FAQs

Q. दिन में कितनी बार मॉइश्र्चराइजर लगाना चाहिए?

A. दिन में कम से कम 2 बार मॉइश्र्चराइजर लगाना चाहिए. पहली बार सुबह फेसवॉश करने के बाद और दूसरी बार रात में चेहरा धोने के बाद.

Q. क्या रोजाना मॉइश्र्चराइजर लगाना चाहिए?

A. हां, हर रोज मॉइश्र्चराइजर लगाना अच्छी बात है. इससे स्किन में नमी बनी रहती है और त्वचा ड्राई नहीं होती. साथ ही, ग्लोइंग स्किन भी मिलता है. 

Q. क्या मॉइश्र्चराइजर लगाने से एक्ने होता है?

A. नहीं, मॉइश्र्चराइजर लगाने से एक्ने नहीं होता है. अगर आप अपनी स्किन टाइप के हिसाब से सही मॉइश्र्चराइजर चुनते हैं, तो आपको हाइड्रेटेड स्किन मिल सकती है. 

Face Moisturizer For Dry Skin Dermatologist Recommended Moisturizer Moisturizer For Oily Skin
Advertisment