/newsnation/media/media_files/2025/12/14/homemade-cream-2025-12-14-14-10-59.jpg)
Homemade Cream
Homemade Cream: सर्दियों का मौसम आते ही चेहरे के साथ-साथ हाथों और पैरों की त्वचा भी रूखी होने लगती है. हाथ सबसे ज्यादा पानी, साबुन और ठंडी हवा के संपर्क में आते हैं. इसी वजह से हथेलियों में क्रैक, पीछे की त्वचा में खिंचाव, स्क्रैच और सूजन जैसी दिक्कतें शुरू हो जाती हैं. अक्सर लोग चेहरे की स्किन केयर पर पूरा ध्यान देते हैं, लेकिन हाथ और पैरों को नजरअंदाज कर देते हैं. जबकि साफ, मुलायम हाथ और पैर भी आपकी पर्सनैलिटी को बेहतर बनाते हैं. ऐसे में आप घर पर बनी एक आसान क्रीम से इस समस्या से राहत पा सकते हैं.
हाथ-पैरों की स्किन क्यों हो जाती है खराब?
ठंड में नमी की कमी हो जाती है. बार-बार हाथ धोना और केमिकल वाले प्रोडक्ट्स इस्तेमाल करना स्किन को और ड्राई बना देता है. इसका असर सीधे हथेलियों और एड़ियों पर दिखता है.
घर पर हैंड क्रीम क्यों बनाएं?
बाजार की क्रीम्स में कई बार केमिकल, पैराबेन और आर्टिफिशियल खुशबू होती है. ये सेंसिटिव स्किन को नुकसान पहुंचा सकती हैं. घर पर बनी क्रीम पूरी तरह नेचुरल होती है. यह सस्ती भी पड़ती है. सेंसिटिव स्किन वालों के लिए यह ज्यादा सुरक्षित विकल्प है.
होममेड क्रीम के लिए जरूरी सामग्री
2 चम्मच नारियल तेल या बादाम का तेल
1 चम्मच पीला मोम (Beeswax)
विटामिन E के 2 कैप्सूल
2 से 3 चुटकी हल्दी
1 चम्मच ग्लिसरीन
टी-ट्री ऑयल या लैवेंडर ऑयल की कुछ बूंदें (ऑप्शनल)
क्रीम बनाने का सही तरीका
सबसे पहले डबल बॉयलर मेथड अपनाएं. एक बर्तन में पानी उबालें. उसके ऊपर दूसरा बर्तन रखें. अब ऊपर वाले बर्तन में मोम और नारियल तेल डालें.धीरे-धीरे चलाते रहें. जब दोनों पूरी तरह पिघल जाएं, तो गैस बंद कर दें. ध्यान रखें, इसे पकाना नहीं है. मिश्रण को 1–2 मिनट ठंडा होने दें. फिर इसमें विटामिन E, हल्दी और ग्लिसरीन मिलाएं. अगर खुशबू चाहते हैं, तो एसेंशियल ऑयल की कुछ बूंदें डाल दें. अच्छी तरह मिलाने पर क्रीम स्मूथ हो जाएगी. अब इसे किसी साफ जार में भरकर रख लें.
कैसे करें इस्तेमाल?
रोज रात को सोने से पहले हाथों और पैरों पर इस क्रीम को लगाएं. हल्की मसाज करें.कुछ ही दिनों में स्किन सॉफ्ट और रिपेयर होती नजर आएगी.
यह भी पढ़ें: क्या आपके भी रात में सोते समय पैरों के तलवों में होती है जलन ? एक्सपर्ट से जानें इसके पीछे की वजह
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us