Black Elbow Solution: काली कोहनी और घुटनों से हैं परेशान तो अपनाएं ये होम रेमिडीज, मिलेगी निखरी त्वचा

Black Elbow Solution: अगर आप भी कोहनी और घुटनों के जरूरत से ज्यादा काले होने से परेशान हैं तो यहां हम आपके लिए कुछ ऐसे उपाय लेकर आए है जिससे छुटकारा पाया जा सकता है.

Black Elbow Solution: अगर आप भी कोहनी और घुटनों के जरूरत से ज्यादा काले होने से परेशान हैं तो यहां हम आपके लिए कुछ ऐसे उपाय लेकर आए है जिससे छुटकारा पाया जा सकता है.

author-image
Akansha Thakur
New Update
Black Elbow Solution

Black Elbow Solution

Black Elbow solution: हर कोई सुंदर दिखना चाहता है, फिर चाहे वो लड़का हो या लड़की. खूबसूरत और अट्रैक्टिव दिखने के लिए हर कोई पहनावे से लेकर खुद के मेकओवर का ध्यान रखता है. बात करें लड़कियों कि तो वो कई तरह के महंगे ब्यूटी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करने के अलावा कई घरेलू नुस्‍खे भी आजमाती है, जिससे वे सुंदर दिखें. अक्‍सर लड़कियां सिर्फ चेहरे को ही चमकाने में लगी रहती हैं.

Advertisment

चेहरे के चक्कर में अपनी कोहनी को भूल जाती हैं. जब लड़कियां शॉट्स या स्लीवलेस ड्रेस पहनती हैं, तो यही डार्क कोहनी और घुटने उनकी सुंदरता के आड़े आते हैं. ऐसे में अगर आप भी काली कोहनी से परेशान हैं, तो ये खबर आपके लिए है. आप कुछ तरीके अपनाकर अपनी कोहनी और घुटनों (Black Elbow solution) को चमकदार बना सकते हैं. तो आइए जानते हैं इनके बारे में. 

काली कोहनी से छुटकारा पाने के लिए अपनाएं ये होम रेमिडीज

एलोवेरा

अगर आप अपनी काली कोहनी और घुटनों से परेशान है तो इससे निजात पाने के लिए आप एलोवेरा का इस्‍तेमाल कर सकते हैं. त्‍वचा को चमकदार बनाने में एलोवेरा जेल मददगार है. इसे काली जगहों पर लगभग आधे घंटे तक लगाकर रखें और फिर साफ कर लें. इससे आपको काफी मदद मिलेगी.

नींबू और हल्दी का मिश्रण

काली कोहनी और घुटनों को चमकदार बनाने के लिए थोड़ा हल्दी पाउडर और फिर इसमें नींबू का रस मिक्‍स करें. इसके बाद इस मिश्रण को घुटनों और कोहनी पर लगाएं. जब ये सूख जाए, तो स्क्रब करते हुए साफ करें फिर पानी से धो लें.

बेसन

मैली, काली कोहनी को चमकदार बनाने के लिए बेसन का इस्‍तेमाल किया जा सकता है. इसके लिए आपको बेसन में थोड़ा पानी मिलाकर पेस्ट तैयार करना है. फिर इस पेस्ट को घुटनों और कोहनी पर अप्‍लाई करना है. अब कुछ देर इसे लगाकर छोड़ देना है और फिर पानी से धो लेना है.

नींबू और चीनी

इसके लिए सबसे पहले आप एक कटोरी में शहद, चीनी और नींबू का रस मिक्‍स करें. अब इस तैयार किए गए पेस्ट को कोहनी और घुटनों पर अप्‍लाई करें. फिर थोड़ी देर बाद पानी से साफ कर लें. इसका आपको तुरंत असर देखने को मिलेगा.

यह भी पढ़ें: गंजेपन से निजात देने वाला मंदिर! यहां चिट्ठी के साथ बाल उगाने की अर्जी लेकर आते हैं लोग, जानें क्या है रहस्य?

black elbow tips Black Elbow Home remedies
Advertisment