गंजेपन से निजात देने वाला मंदिर! यहां चिट्ठी के साथ बाल उगाने की अर्जी लेकर आते हैं लोग, जानें क्या है रहस्य?

Mikami Shrine Temple Japanese: जापान के क्योटो शहर में स्थित मिकामी श्राइन मंदिर जापानी भगवान कामी यानी फुजिवारा उनेमेनोसुके मसायुकी को समर्पित है. इस मंदिर से जुड़ी अनोखी मान्यताएं हैं.

Mikami Shrine Temple Japanese: जापान के क्योटो शहर में स्थित मिकामी श्राइन मंदिर जापानी भगवान कामी यानी फुजिवारा उनेमेनोसुके मसायुकी को समर्पित है. इस मंदिर से जुड़ी अनोखी मान्यताएं हैं.

author-image
Akansha Thakur
New Update
Mikami Shrine Temple Japanese

Mikami Shrine Temple Japanese

Hair Temple in Japan: गंजापन या बाल झड़ने की समस्या ऐसी है जिससे परेशान लोग दुनिया के हर कोने में मिल जाएंगे. बाल झड़ने की समस्या के पीछे कई कारण है. इससे निजात पाने के लिए लोग तरह-तरह के प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं. फिर चाहे वह तरह-तरह शैंपू, तेल, घरेलू नुस्खे आजमाना हो या फिर हेयर ट्रांसप्लांट कराना हो. लेकिन क्या आप जानते हैं कि जापान के क्योटो में एक ऐसा अनोखा और रहस्यमयी मंदिर है जहां लोग बाल उगने की प्रार्थना लेकर आते हैं. मान्यता है कि इस मंदिर में अर्जी लगाने से व्यक्ति को घने और लंबे बाल मिलते हैं. चलिए आपको बताते हैं आखिर कहां है यह मंदिर?

Advertisment

चिट्ठी के साथ लगती है अर्जी 

जापान के क्योटो शहर में प्रसिद्ध आरशियामा बांस फॉरेस्ट के समीप मिकामी श्राइन नाम का एक मंदिर है. मान्यता है कि इस मंदिर में दर्शन करने से बालों से जुड़ी समस्याएं दूर होती हैं. साथ ही जो लोग गंजे हो गए हैं या उसी दिशा में हैं वे यहां चिट्ठी लिखकर बाल देने की प्रार्थना करते हैं. कुछ लोग तो चिट्ठी के साथ अपने बालों की लट भी रखकर आते हैं. 

लिफाफे में रखते हैं प्रार्थना और बाल 

जापान के बड़े से बड़े स्टाइलिस्ट और ब्यूटी एक्सपर्ट इस मंदिर में आकर उनका आशीर्वाद प्राप्त करते हैं. विशेषकर तब जब कोई नेशनल बार्बर या व्यूटीशियन की परीक्षा देने जा रहे हो. इसके साथ ही जिन लोगों को बाल झड़ने, पतले बाल या गंजेपन की शिकायत हो तो वे इस मंदिर में अपनी मन्नत मांग कर जाते हैं. मिकामी श्राइन में पूजा करने का तरीका अन्य मंदिरों की तुलना में काफी अनोखा है. यहां आने के बाद श्रद्धालु सबसे पहले एक खास तरह की प्रेयर एनवेलप यानी लिफाफा खरीदते हैं. इसके बाद मंदिर के पुजारी श्रद्धालु के बालों की एक छोटी से लट काटकर उसे लिफाफे में रख देते हैं. 

पर्यटन का अनोखा केंद्र बना ये मंदिर 

इस मंदिर में पूजा करने से बालों से जुड़ी तमाम समस्याओं से छुटकारा मिलता है. हालांकि वैज्ञानिक ऐसी किसी भी धारणा को सिरे से खारिज करते हैं. लेकिन  लोगों की आस्था और विश्वास के कारण यह मंदिर उन्हें मानसिक रूप से मजबूत प्रदान करता है. तनाव कम होने से बालों की सेहत पर अच्छा प्रभाव पड़ता है. आज क्योटो का मिकामी श्राइन केवल धार्मिक स्थल ही नहीं बल्कि पर्यटन का अनोखा केंद्र भी बन चुका है. 

यह भी पढ़ें: New Year 2026 Rashifal: नए साल का पहला दिन दुर्लभ संयोंगो से होगा शुरू, जानें इन राशियों के लिए क्यों खास है साल 2026?

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि News Nation किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.

Unique Temple Hair Temple in Japan Mikami Shrine Temple Japanese
Advertisment