/newsnation/media/media_files/2025/12/21/tamannaah-bhatia-beauty-tips-2025-12-21-12-03-02.jpg)
Tamannaah Bhatia Beauty Tips
Tamannaah Bhatia Beauty Secret: तमन्ना भाटिया अपनी फिल्मों के साथ-साथ अपनी साफ और चमकदार त्वचा के लिए भी मशहूर हैं. उनका नेचुरल ग्लो देखकर अक्सर लोग सोचते हैं कि वह महंगे ट्रीटमेंट और प्रोडक्ट्स इस्तेमाल करती होंगी. लेकिन हकीकत इससे बिल्कुल अलग है. तमन्ना स्किन केयर में सिंपल और घरेलू तरीकों पर भरोसा करती हैं. ऐसे में चलिए हम आपको उनके बर्थडे के खास मौके पर उनकी खूबसूरती के कुछ अनोखे राज के बारे में बताते हैं.
पिंपल्स आने पर थूक का इस्तेमाल करती हैं तमन्ना भाटिया?
तमन्ना ने हाल ही में हुए एक इंटरव्यू में बताया था कि जब उनके चेहरे पर पिंपल निकल आता है, तो वह सुबह उठकर उस पर अपनी सुबह की लार लगाती हैं. उनका कहना है कि यह तरीका उनके लिए कारगर रहा है. इससे पिंपल जल्दी सूख जाते हैं. भले ही यह सुनने में अजीब लगे, लेकिन यह उनका पर्सनल एक्सपीरियंस है.
सुबह की लार को क्यों मानती हैं फायदेमंद?
एक्ट्रेस के मुताबिक, सुबह की लार में एंटी-बैक्टीरियल गुण होते हैं. ये पिंपल्स पर असर दिखा सकते हैं. तमन्ना ने खुद माना है कि यह सबसे अजीब चीज है, जो उन्होंने कभी चेहरे पर लगाई है, लेकिन उन्हें फायदा मिला है. तमन्ना अपनी स्किन के साथ ज्यादा एक्सपेरिमेंट नहीं करतीं. वह केमिकल वाले प्रोडक्ट्स से दूर रहती हैं. घर पर बने फेस पैक और स्क्रब को ज्यादा इस्तेमाल हैं. चंदन और शहद से बना स्क्रब उनकी पसंदीदा चीजों में शामिल है.
बेसन और दही है खूबसूरती का पुराना राज
तमन्ना बचपन से ही बेसन और दही का फेस पैक इस्तेमाल करती आ रही हैं. उनका मानना है कि ये चीजें त्वचा को पोषण देती हैं. इससे स्किन नेचुरली साफ और सॉफ्ट रहती है. उन्होंने बताया कि उनकी मां ने हमेशा घरेलू नुस्खों पर भरोसा करना सिखाया है.
तमन्ना के अनुसार, हल्दी, शहद और बेसन जैसी चीजें महंगे प्रोडक्ट्स से ज्यादा असरदार होती हैं. शूटिंग से लौटने के बाद भी वह इन्हीं उपायों को अपनाती हैं. यही वजह है कि उनकी स्किन आज भी फ्रेश और यंग दिखती है.
ग्लोइंग स्किन के लिए तमन्ना के आसान टिप्स
- बेसन, दही और गुलाब जल का फेस पैक लगाएं
- गुलाब जल से रेडनेस कम होती है
- ठंडे इलाकों में शूटिंग के दौरान स्टीम लें
- स्टीम से पोर्स खुलते हैं और स्किन साफ रहती है
- तमन्ना का मानना है कि नियमित देखभाल से ही असली ग्लो आता है.
यह भी पढ़ें: क्या चावल को दोबारा गर्म करना हो सकता है जहरीला? शरीर के इस अंग के लिए बनता है खतरा
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us