/newsnation/media/media_files/2025/12/02/new-year-predictions-2026-2025-12-02-15-00-29.jpg)
new year predictions 2026
Nostradamus 2026 Predictions: साल 2026 अब हमारे बहुत करीब है. हर कोई इस बात को जानने के लिए उत्सुक है कि नववर्ष हमारे लिए, पृथ्वी के लिए और मानवता के लिए कैसा रहने वाला है. इस बीच कुछ लोगों की भविष्यवाणियां खूब चर्चाएं बटोरती हैं. बाबा वेंगा और नास्त्रेदमस दो ऐसे नाम हैं जिनकी पहले से की गई Predictions सही साबित हुई हैं. ऐसे में हम जानते हैं कि नास्त्रेदमस ने अपनी किताब में 2026 को लेकर क्या गणना की है. बता दें कि उन्होंने अपनी किताब Les Propheties में 2026 के लिए 1555 में ही घटनाओं के बारे में बता दिया था. आइए जानते हैं इन भविष्यवाणियों के बारे में...
'मधुमक्खियों का झुंड' करेगा हमला
Nostradamus की किताब में एक कविता लिखी गई है. उसमें बताया गया है कि एक दिन मधुमक्खियों का बड़ा झुंड आएगा, जिससे रात काली हो जाएगी. इस मधुमक्खियों के झुंड से दुनिया में काल की शुरुआत होगी.
आपको ऐसा सुनकर थोड़ा असमंजस हो रहा होगा. इसलिए, आपको समझाते हैं कि 'मधुमक्खियों के झुंड' का अर्थ यहां पर किसी और बात से है. मिस्र और नेपोलियन काल में मधुमक्खियां एक महत्वपूर्ण चिन्ह थीं. कई संस्कृतियों में उनकी भूमिका का वर्णन होता है. यहां मधुमक्खियों का मतलसब किसी बड़े नेता की जीत से है, जो पूरी पृथ्वी में बड़ा बदलाव लाएगा.
स्विट्जरलैंड बनेगा खूनी शहर!
नास्त्रेदमस की भविष्यवाणी में बताया गया है कि स्विट्जरलैंड के शहर टिचिनो में एक ऐसा खतरा आएगा जिससे पूरा शहर खून से भर जाएगा. वहां, ग्लेशियर भी खूनी हो जाएंगे. हालांकि, इसका अर्थ यहां पर ये है कि इस शहर में कई बड़ी प्राकृतिक आपदाएं आएंगी, जिससे काफी नुकसान भी होगा. इससे मानव जीवन भी खतरे में पड़ेगा.
कब होगा युद्ध?
नास्त्रेदमस ने अपनी भविष्यवाणी में बताया है कि साल 2026 में बड़ा युद्ध छिड़ेगा, जो पूरी दुनिया में तबाही कर सकता है. हालांकि, युद्ध कब शुरू होगा, इस बारे में कोई जानकारी नहीं है, लेकिन युद्ध 7 महीनों तक चल सकता है. इस वैश्विक युद्ध से तनाव की स्थिति बढ़ सकती है. उनकी भविष्यवाणी के मुताबिक, ये तीसरा विश्व युद्ध भी हो सकता है.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us