/newsnation/media/media_files/2025/12/02/new-year-2026-2-2025-12-02-11-33-10.jpg)
shani ki sadhe sati
New Year Horoscope 2026: ज्योतिष में शनि ग्रह को सबसे शक्तिशाली ग्रह माना जाता है. उनकी चाल का प्रभाव लोगों के जीवन पर सीधा-सीधा पड़ता है. शनिदेव सभी को उनके कर्म, मेहनत और न्याय के अनुसार फल देते हैं. नए साल में भी उनका प्रभाव कुछ राशियों पर दिखेगा. हालांकि, शनिदेव जब देते हैं तो दिल खोलकर देते हैं लेकिन जब उनकी नजर आप पर पड़ जाए तो हर चीज में परिश्रम करना होता है. शनिदेव के पास साढ़ेसाती और शनि की ढैय्या का हक है.
मीन राशि में विराजमान शनिदेव
शनिदेव साल 2025 के मार्च में मीन राशि में प्रवेश कर चुके थे. यहां वे 2027 तक रहने वाले हैं. शनि का मीन में प्रवेश इन तीन राशियों के लिए पनौती लेकर आ रहा है. उन्हें 2026 में थोड़ा संभलकर रहना होगा, नहीं तो बुरे समय की शुरुआत हो सकती है.
कौन सी हैं ये 3 राशियां?
कुंभ राशि
शनि देव मीन राशि में हैं, जहां से कुंभ के दूसरे भाव में उनका प्रभाव हो रहा है. कुंभ राशि के जातकों पर शनि की साढ़ेसाती का अंतिम चरण चल रहा है. इसके बाद शनिदेव की कृपा इस राशि के लोगों को मिलेगी. हालांकि, उन्हें 2026 में मानसिक तनाव, छोटे-मोटे कामों में बहुत ज्यादा समय और ऑफिस में पॉलिटिक्स का शिकार होना पड़ सकता है. इनमें से कई कुंभ राशि के लोगों का सेहत पर भी खर्चा बढ़ेगा.
मीन राशि
मीन राशि में ही शनिदेव बैठे हुए हैं. इस राशि वालों के लिए शनि की साढ़ेसाती का दूसरा पड़ाव चल रहा है. इसे सबसे खतरनाक माना जाता है क्योंकि शनि देव इस चरण में ही जातकों को सबसे ज्यादा दुख और कष्ट देते हैं. मगर ज्योतिष इस समय लोगों को सलाह देते हैं कि अपने कार्यों में पारदर्शिता रखें. मीन राशि के लोग स्वास्थ्य से लेकर आर्थिक स्थिति कमजोर होने का भी दुख भोगेंगे. कुछ लोगों को अपने सहकर्मियों के साथ विवाद और झगड़ा भी होगा.
मेष राशि
मेष राशि के जातकों पर साल 2026 में शनि की साढ़ेसाती का पहला चरण चलेगा. उन्हें इस वर्ष ज्यादा परेशानियां उठानी पड़ेंगी. इन लोगों की नौकरी बदल सकती है, सेहत में उतार-चढ़ाव होगा. घर-परिवार में भी सुख-शांति बहाल होगी. मेष राशि के लोगों को मानसिक तनाव का सामना करना होगा.
इन 2 राशियों पर होगी शनि की ढैय्या
सिंह
सिंह राशि के लोगों पर शनिदेव की 8वीं ढैय्या चल रही है. इन राशि के लोगों के आठवें भाव में शनिदेव बैठे हैं. ऐसे में इन लोगों को भी स्वास्थ्य से लेकर अपने प्रोफेशन में थोड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा. 2026 में सिंह राशि के लोग फिजूल खर्ची भी करते दिखेंगे.
धनु
2026 में धनु राशि पर शनि की ढैय्या का चौथा पड़ाव चलेगा. इससे उनके जीवन में तरह-तरह के उतार-चढ़ाव आएंगे. परिवार में कलह बढ़ेंगे और मानसिक तनाव रहेगा. इन्हें दूसरों के मामलों में फंसने से बचना चाहिए नहीं तो चीजें इनके ऊपर हावी हो सकती है.
ये भी पढ़ें- इस मंदिर में सिर झुकाते ही मिलता है कर्ज से मुक्ति का वरदान! यहां हर कामना होती है पूरी, जानें क्या है मान्यता
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us