/newsnation/media/media_files/2025/11/28/rinmukteshwar-mahadev-mandir-2025-11-28-09-51-57.jpg)
Ranmukteshwar Mahadev Temple
Ranmukteshwar Mahadev Temple: मध्य प्रदेश की पवित्र नगरी उज्जैन महाकालेश्वर के लिए विश्वभर में प्रसिद्ध है। इसी शहर में शिप्रा नदी के तट पर स्थित ऋणमुक्तेश्वर महादेव मंदिर अपने चमत्कारी स्वरूप के लिए जाना जाता है. मान्यता है कि यहां की पूजा कर्ज से मुक्ति दिलाती है. कई भक्त यहां आकर राहत का अनुभव कर चुके हैं.
कहां स्थित है यह चमत्कारी मंदिर?
यह मंदिर उज्जैन शहर से लगभग एक किलोमीटर दूर शिप्रा नदी के पावन किनारे पर स्थित है. कहा जाता है कि भगवान शिव का यहां विशेष रूप से निवास है और भक्तों की हर मनोकामना पूर्ण होती है. जो भी यहां श्रद्धा से आता है, वह खाली हाथ नहीं लौटता.
ऋणमुक्तेश्वर महादेव की पूजा हर दिन होती है, लेकिन शनिवार की पूजा का महत्व अलग है. मान्यता है कि यदि कोई व्यक्ति कर्ज के बोझ से परेशान है और तमाम उपायों के बाद भी राहत नहीं मिल रही, तो शनिवार को यहां पूजा करने से राह खुलती है.
शनिवार की पूजा का महत्व
मंदिर में शनिवार को विशेष रूप से पीली पूजा की जाती है. इसमें पीले कपड़े में चने की दाल, पीले फूल, हल्दी की गांठ और गुड़ बांधकर जल के लोटे पर चढ़ाया जाता है. इसके बाद भक्त महादेव से कर्ज मुक्ति की प्रार्थना करते हैं. शनिवार को यहां भारी भीड़ उमड़ती है और लोग दूर-दूर से मनोकामना लेकर पहुंचते हैं.
राजा हरिश्चंद्र की कथा जुड़ी है इस मंदिर से
कहावत है कि सतयुग में राजा हरिश्चंद्र कर्ज से मुक्ति पाने के लिए इसी स्थान पर आए थे. उन्हें ऋषि विश्वामित्र को गैंडे के वजन के बराबर सोना दान करना था. इसलिए उन्होंने शिप्रा नदी के किनारे ऋणमुक्तेश्वर महादेव की आराधना की. भगवान शिव ने उनकी प्रार्थना सुनी और वह कर्ज से मुक्त हो गए.
मंत्र जाप से खुलते हैं कर्ज मुक्ति के द्वार
मान्यता है कि 41 दिनों तक ‘ओम ऋणमुक्तेश्वर महादेवाय नमः’ मंत्र का 108 बार जाप करने से कर्ज से राहत मिलती है. इस मंत्र का जाप सुबह सूर्योदय और शाम सूर्यास्त के समय किया जाता है.
यह भी पढ़ें: Joined Eyebrows Meaning: जुड़ी हुई आइब्रो आपस में मिलना शुभ या अशुभ ? सामुद्रिक शास्त्र से जानें इनकी खासियत
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us