/newsnation/media/media_files/2025/11/28/pakistan-nostradamus-2025-11-28-12-15-28.jpg)
Pakistan Nostradamus
Pakistan Nostradamus: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक पुरानी भविष्यवाणी फिर चर्चा में है. दावा किया जा रहा है कि पाकिस्तान के रहस्यवादी रियाज अहमद गौहर शाही ने करीब 20–25 साल पहले चेतावनी दी थी कि साल 2025 में एक विशाल धूमकेतु पृथ्वी से टकराएगा. कहा जा रहा है कि उनकी किताब The Religion of God में भी इसका संकेत मिलता है. इस दावे ने इंटरनेट पर सनसनी मचा दी है और कई लोग 2025 को ‘कयामत का साल’ बताने लगे हैं.
भविष्यवाणी पर मचा हंगामा
पाकिस्तान के नास्त्रेदमस की भविष्यवाणी के अनुसार, कोई बड़ा खगोलीय पिंड पृथ्वी के बेहद करीब आने वाला है. उनका मानना है कि ऐसा होने पर महासागर उफान पर आ जाएंगे. बड़े भूकंप आएंगे और दुनिया में तबाही मच जाएगी. लेकिन वैज्ञानिकों की नजर में यह दावा केवल मान्यताओं पर आधारित है. अभी तक ऐसा कोई प्रमाण सामने नहीं आया है जो इस विनाश की पुष्टि करे.
NASA ने क्या कहा?
अमेरिकी स्पेस एजेंसी NASA ने हालिया रिपोर्टों में साफ कहा कि 2025 में पृथ्वी से टकराने वाला कोई धूमकेतु या एस्टेरॉयड मौजूद नहीं है. दुनियाभर की वेधशालाएं भी लगातार अंतरिक्षीय गतिविधियों पर नजर रखती हैं. उनकी रिपोर्टों में भी किसी संभावित खतरे का संकेत नहीं मिला है. वैज्ञानिक मानते हैं कि कभी-कभी सूर्य की रोशनी में छिपे कुछ पिंड अचानक दिख सकते हैं, लेकिन फिलहाल कोई ऐसी वस्तु नहीं है जिसे पृथ्वी के लिए खतरा माना जाए.
रियाज गौहर शाही कौन थे?
पाकिस्तान के रहने वाले रियाज अहमद गौहर शाही, एक रहस्यवादी व्यक्तित्व थे. उनके अनुयायी उन्हें भविष्यवेत्ता भी मानते हैं. वे 2001 में अचानक लंदन से गायब हो गए. इसके बाद उनके भक्तों का दावा था कि वे अभी भी जीवित हैं, लेकिन सामान्य दुनिया से अलग एक विशेष अवस्था में हैं. उनकी कथित भविष्यवाणियां समय-समय पर वायरल होती रहती हैं.
क्या सच में 2025 में प्रलय आएगी?
वैज्ञानिकों के अनुसार, 2025 में दुनिया खत्म होने की बात पूरी तरह धार्मिक दावों पर आधारित है. आधुनिक तकनीक, खगोल निगरानी प्रणाली और हर पल की स्पेस मॉनिटरिंग ऐसी किसी भी घटना का पहले से अंदाजा लगा लेती है. फिलहाल किसी धूमकेतु या एस्टेरॉयड के पृथ्वी से टकराने की संभावना नहीं है.
यह भी पढ़ें: इस मंदिर में सिर झुकाते ही मिलता है कर्ज से मुक्ति का वरदान! यहां हर कामना होती है पूरी, जानें क्या है मान्यता
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us