Lakshmi Chalisa Lyrics: शुक्रवार को करें माता लक्ष्मी की उपासना, पढ़ें श्री महालक्ष्मी चालीसा, मिलेगा धनलाभ

Lakshmi Chalisa Lyrics: शुक्रवार का दिन माता लक्ष्मी को समर्पित होता है. इस दिन देवी उपासना करने से जीवन में सुख-संपत्ति आती है और धन की कमी नहीं होती है. देवी को प्रसन्न करने के लिए श्री महालक्ष्मी चालीसा का पाठ करें.

Lakshmi Chalisa Lyrics: शुक्रवार का दिन माता लक्ष्मी को समर्पित होता है. इस दिन देवी उपासना करने से जीवन में सुख-संपत्ति आती है और धन की कमी नहीं होती है. देवी को प्रसन्न करने के लिए श्री महालक्ष्मी चालीसा का पाठ करें.

author-image
Namrata Mohanty
New Update
Shree Lakshmi Chalisa

Shree Lakshmi Chalisa Photograph: (Shree Lakshmi Chalisa (meta ai))

Lakshmi Chalisa Lyrics: सप्ताह का पांचवा दिन शुक्रवार का होता है. यह दिन माता लक्ष्मी को समर्पित होता है. इस दिन देवी की पूजा करना अत्यंत शुभ माना जाता है. उनकी चालीसा का पाठ करने से माता प्रसन्न होती है और मनवांछित फल देती है. शुक्रवार के दिन श्री महालक्ष्मी चालीसा पढ़ने से साधक को कभी धन की कमी नहीं होती है. इसके पाठ से आर्थिक समस्याएं कम होती हैं और सौभाग्य बढ़ता है.

Advertisment

लक्ष्मी चालीसा का पाठ करने से जातक के जीवन में चमत्कारी लाभ आते हैं. यदि शुक्रवार को इनका पाठ करते हैं तो आपके पूरे परिवार पर माता की कृपा होती है. 

क्या रोज कर सकते हैं लक्ष्मी चालीसा का पाठ?

जी हां, श्री महालक्ष्मी चालीसा को आप नित-प्रतिदिन पढ़ सकते हैं. अगर किसी के पास रोज इन्हें पढ़ने के लिए समय नहीं निकल पा रहा है तो वह शुक्रवार के दिन सुबह या शाम के समय चालीसा पढ़ सकता है. इसके अलावा, नवरात्रि पर, एकादशी पर और देव दिवाली, दिवाली तथा धनतेरस के दिन भी लक्ष्मी चालीस का पाठ कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें- Shiv Chalisa Lyrics: शिव भक्त यहां पढ़ें शिव चालीसा, जानें पाठ करने के चमत्कारी लाभ

यहां पढ़ें श्री महालक्ष्मी चालीसा। Lakshmi Chalisa Lyrics

Shree Lakshmi Chalisa
Shree Lakshmi Chalisa Photograph: (Shree Lakshmi Chalisa)

श्री महालक्ष्मी चालीसा पढ़ने के लाभ। Lakshmi Chalisa Benefits

  • महालक्ष्मी चालीसा का पाठ करने से आर्थिक समस्याओं से छुटकारा मिलता है.
  • लक्ष्मी चालीसा पढ़ने से जातक के जीवन में धन, वैभव और ऐश्वर्य प्राप्त होता है.
  • कर्ज और संकटों से मुक्ति पाने के लिए भी लक्ष्मी चालीसा पढ़ सकते हैं.
  • सकारात्मकता और मानसिक शांति के लिए भी इस भजन को पढ़ सकते हैं.
  • हर शुक्रवार को लक्ष्मी चालीसा का पाठ करने से सौभाग्य में वृद्धि आती है.

ये भी पढ़ें- Hanuman Chalisa Lyrics: बजरंगबली को प्रसन्न करने के लिए मंगलवार को करें चालीसा का पाठ, यहां पढ़ें श्री हनुमान चालीसा

ये भी पढ़ें- Shiv Chalisa Lyrics: शिव भक्त यहां पढ़ें शिव चालीसा, जानें पाठ करने के चमत्कारी लाभ 

lakshmi chalisa lyrics lakshmi chalisa benefits laxmi chalisha
Advertisment