Mahakumbh 2025 Lost & Found: महाकुंभ 2025 में खोया हुआ सामान कैसे ढूंढें, क्या करें, कहां जाएं या किससे पूछें

Mahakumbh 2025 Lost & Found: योगी सरकार ने इस बार लोगों की सुविधाओं के लिए तमाम इंतजाम किए हैं. अगर महाकुंभ 2025 के दौरान आपका कोई सामान खो जाता है या फिर आप किसी व्यक्ति से अलग हो जाते हैं तो उसके लिए भी खास इंतजाम किए गए हैं.

Mahakumbh 2025 Lost & Found: योगी सरकार ने इस बार लोगों की सुविधाओं के लिए तमाम इंतजाम किए हैं. अगर महाकुंभ 2025 के दौरान आपका कोई सामान खो जाता है या फिर आप किसी व्यक्ति से अलग हो जाते हैं तो उसके लिए भी खास इंतजाम किए गए हैं.

author-image
Inna Khosla
एडिट
New Update
Mahakumbh 2025 Lost and Found

Mahakumbh 2025 Lost and Found Photograph: (News Nation)

Mahakumbh 2025 Lost & Found: प्रयागराज में आयोजित होने वाले महाकुंभ 2025 की तैयारियां जोरों पर हैं. इस भव्य आयोजन में करोड़ों श्रद्धालुओं के शामिल होने की संभावना है. ऐसे में अगर आपका सामान या कोई व्यक्ति खो जाए तो इसे वापस पाने के लिए उत्तर प्रदेश प्रशासन ने विशेष इंतजाम किए हैं. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की “सुरक्षित और सुव्यवस्थित महाकुंभ” की दृष्टि के तहत खोया-पाया सेवा को डिजिटल और हाईटेक बनाया गया है. ये व्यवस्था कैसे काम करेगी ये भी जान लें.

Advertisment

10 डिजिटल खोया-पाया केंद्र स्थापित हुए हैं

महाकुंभ मेला क्षेत्र में 10 डिजिटल खोया-पाया केंद्र स्थापित किए जाएंगे. ये केंद्र पूरे मेला क्षेत्र में प्रमुख स्थानों जैसे संगम घाट, प्रवेश द्वार, मुख्य स्नान घाट, और रेलवे स्टेशन के पास बनाए जाएंगे. इन केंद्रों पर आपका गुम सामान या व्यक्ति का विवरण तुरंत दर्ज किया जाएगा. दर्ज की गई जानकारी को डिजिटल डेटाबेस में अपडेट किया जाएगा, जिससे मेला क्षेत्र के अन्य केंद्रों पर भी इसका पता चल सके.

इस बार महाकुंभ में सोशल मीडिया को भी खोया-पाया सेवा का हिस्सा बनाया गया है. महाकुंभ प्रशासन के आधिकारिक सोशल मीडिया पेज पर गुम व्यक्ति या सामान की जानकारी साझा की जाएगी. श्रद्धालु अपने मोबाइल फोन से भी जानकारी चेक कर सकते हैं. 

LED स्क्रीन पर मिलेगी जानकारी

प्रयागराज में खोया-पाया केंद्रों की जानकारी को LED स्क्रीन के माध्यम से प्रदर्शित किया जाएगा. यह स्क्रीन मेला क्षेत्र में प्रमुख स्थानों पर लगाई जाएंगी. गुम व्यक्ति या सामान की तस्वीर और विवरण इन स्क्रीन पर दिखाया जाएगा ताकि लोग आसानी से जानकारी प्राप्त कर सकें.

पूछताछ केंद्रों में भी तमाम सुविधाएं होंगी. खोया-पाया केंद्रों को पूरी तरह से डिजिटल और सुविधाजनक बनाया गया है. गुम व्यक्ति या सामान के बारे में अनाउंसमेंट किए जाएंगे और डिजिटल डेस्क होगा जिससे केंद्र पर ऑनलाइन शिकायत दर्ज की जा सकेगी. इसके अलावा, प्रशिक्षित कर्मचारियों को तैनात किया जाएगा जो तुरंत मदद करेंगे. एक विशेष हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया जाएगा. 

दस केंद्र किन-किन स्थानों पर होंगे?

संगम स्नान घाट, अरैल घाट, झूसी घाट, मुख्य प्रवेश द्वार, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, मेला क्षेत्र का मुख्य कार्यालय, सेक्टर 4 और 5, हरित क्षेत्र, वीआईपी क्षेत्र

महाकुंभ 2025 के दौरान अगर आपका सामान या कोई व्यक्ति खो जाता है, तो इन डिजिटल और आधुनिक सेवाओं की मदद से उसे वापस पाना बेहद आसान होगा. श्रद्धालुओं की सुविधा को प्राथमिकता देते हुए प्रशासन ने इस बार हर संभव प्रयास किया है.

यह भी पढ़ें:

Mahakumbh 2025 Weather: मौनी अमावस्या के दिन ये होगा प्रयागराज का तापमान, जानें सर्दी तोड़ेगी कबका रिकॉर्ड

Mahakumbh 2025 Prohibitory Orders: प्रयागराज में 28 फरवरी तक निषेधाज्ञा लागू, महाकुंभ जाने से पहले जान लें ये बड़ी बात

Mahakumbh 2025 Rabri Baba: रबड़ी वाले बाबा घोल रहे हैं महाकुंभ 2025 में आध्यात्मिक मिठास, जानें कौन हैं श्री महंत देव गिरि महाराज

Mahakumbh 2025: यूनिवर्सिटी टॉपर M.Tech इंजीनियर कैसे बने नागा संत, महाकुंभ में सबसे अलग हैं फर्राटेदार अंग्रेजी बोलने वाले बाबा

Mahakumbh 2025:  महाकुंभ 2025 में लगा अद्भुत बाबाओं का मेला, एंबेसडर बाबा ने खींचा सबका ध्यान

Religion News in Hindi रिलिजन न्यूज Maha Kumbh 2025 in Prayagraj Mahakumbh 2025 Prayagraj MahaKumbh 2025 Maha Kumbh 2025 Mahakumbh 2025 News in Hindi Mahakumbh 2025 Latest News Mahakumbh 2025 Live Updates
      
Advertisment