logo-image

Vastu Tips For Cooler Direction: घर की इस दिशा में रखेंगे कूलर, बढ़ेगी सुख-समृद्धि और धन बरसेगा अपार

अगर वास्तु के नियमों के खिलाफ घर में कूलर (Cooler direction according to Vastu) लगेगा तो, फायदे की जगह कई नुकसान हो सकते हैं. इसलिए, बेहतर ये ही होगा कि आप कूलर को वास्तु के हिसाब से ही लगाएं.

Updated on: 07 Jun 2022, 11:56 AM

नई दिल्ली:

गर्मी में कूलर (Cooler vastu) हर घर में चलाया जाता है. लेकिन, शायद आप ये नहीं जानते कि कूलर रखने की भी एक सही दिशा होती है. अगर आप वास्तु के अनुसार कूलर रखेंगे तो, इससे आपकी सोई हुई किस्मत जाग सकती है. इसके साथ ही घर धन-धान्य से भरा रहेगा. वहीं दूसरी तरफ, अगर वास्तु के नियमों के खिलाफ हमारे घर में कूलर (Cooler direction according to Vastu) लगेगा तो, फायदे की जगह कई नुकसान हो सकते हैं. इसलिए, बेहतर ये ही होगा कि आप कूलर को वास्तु के हिसाब से ही लगाएं. क्योंकि ऐसा करने से आपको ठंडी हवा का आनंद तो मिलेगी ही लेकिन, साथ ही घर भी धन-धान्य (vastu anusar cooler) से भरा रहेगा. 

यह भी पढ़े : Chanakya Niti About Qualities of Women: महिलाओं में होते हैं अगर ऐसे गुण, जीवन को बना देती हैं स्वर्ग से भी सुंदर

कूलर से जुड़े ग्रह -

वास्तु शास्त्र के अनुसार, कूलर से चार ग्रह (grah related to cooler) जुड़े होते हैं - बुध, राहु, शनि और चंद्रमा.   

यह भी पढ़े : Women In Dream Meaning: सपने में औरतों का दिखता है ये रूप, धन की होती है प्राप्ति और गृह कलह से मिलता है छुटकारा

कूलर रखने की सही दिशा

वास्तु के अनुसार, कूलर रखने की सबसे अच्छी दिशा उत्तर पूर्व यानी कि ईशान कोण होती है. इस दिशा में कूलर रखने से घर की सुख समृद्धि बढ़ती है. कूलर को उत्तर-पश्चिम दिशा में भी रखा (right direction of cooler) जा सकता है. 

यह भी पढ़े : Dhumavati Jayanti 2022 Significance: धूमावती जयंती का जानें महत्व, मिटेंगे संताप और अभीष्ट फल की होगी प्राप्ति

कूलर का रंग
कूलर के रंग पर भी ध्यान देना चाहिए. आप हल्के नीले रंग का कूलर अपने घर में लगा सकते हैं. या फिर सिल्वर, क्रीम या सफेद रंग का कूलर भी इस्तेमाल कर सकते हैं. लेकिन भूलकर भी, गहरा नीला, लाल और ग्रे रंग का कूलर घर (color of cooler) में न रखें.   

यह भी पढ़े : Ganga Dussehra 2022 Upay: गंगा दशहरा के दिन करें ये चमत्कारी उपाय, रोगों से मुक्ति और नौकरी में आ रही बाधा से छुटकारा पाएं

कूलर के लिए वास्तु टिप्स (cooler vastu upay)

कूलर को खुली जगह में रखें, उसे कमरे के अंदर न रखें. 
कूलर अगर खुली हवा में रखा हो तो अच्छी और ठंडी हवा देता है.  
कूलर को घर के दरवाजे या विंडो पर फिक्स कर लें. 
कूलर की जाली में लगाई जाने वाली घास समय-समय पर बदलते रहें. 
कूलर उधर रखें जिधर धूप न आए वरना कूलर गर्म हवा देने लगेगा.