/newsnation/media/media_files/2025/12/11/baba-vanga-and-nostrodamus-predictions-2025-12-11-13-08-52.jpg)
baba vanga and nostrodamus predictions Photograph: (baba vanga and nostrodamus predictions)
Predictions for 2025: दुनिया के दो सबसे बड़े भविष्यवक्ता बाबा वेंगा और लिविंग नास्त्रेदमस की भविष्यवाणियों पर लोगों का विश्वास बहुत गहरा है. उन्होंने साल 2025 के लिए जो भविष्यवाणियां की थी वह काफी हद तक एक-दूसरे से मेल खाती थीं. बाबा वेंगा एक नेत्रहीन भविष्वक्ता है और जीवित नास्त्रेदमस, जो एथोस सलोमे नाम से भी जाने जाते हैं. इन्होंने वर्षों पहले ही ये भविष्यवाणियां कर दी थी. आइए जानते हैं 2025 के लिए उनकी प्रेडिक्शन्स.
बाबा वेंगा और लिविंग नास्त्रेदमस ने 2025 के लिए दी थी एक जैसी चेतावनी
मनुष्यों का एलियन से सामना
दोनों ने अनुमान लगाया था कि साल 2025 में इंसानों का पहली बार एलियन से कनेक्शन होगा. उनके संपर्क को खोजा जाएगा और दूसरे ग्रहों पर जीवन की खोज की जाएगी. इतना ही नहीं, उन्होंने भविष्यवाणी की थी कि लाखों लोग UFO को भी देखेंगे.
ये भी पढ़ें-Baba Vanga Prediction: साल के आखिरी महीने में इन 4 राशियों की भरेगी झोली, बाबा वेंगा ने की भविष्यवाणी
सरकार और वैज्ञानिक एजेंसियां ढूंढेंगी UFO से संपर्क
बाबा वेंगा (baba vanga predictions) ने अनुमान लगाया था कि दूसरे ग्रहों में जीवन की खोज के लिए बड़े सरकारी आयोजन किए जाएंगे. बड़ी वैज्ञानिक एजेंसियां भी एलियन से संपर्क बनाने के प्रयास करेंगी. ऐसा किसी बड़े खेल प्रतियोगिता के दौरान भी हो सकता है, जब पूरी दुनिया उसे देख रही हो.
फुटबॉल मैच में आएंगे एलियन!
बाबा वेंगा ने अपनी भविष्यवाणियों में कहा था कि 2025 के अंत तक या फिर 2026 की शुरुआत में एक बड़ा फुटबॉल टूर्नामेंट होगा जिसमें आसमान से UFO उतरेंगे और एलियन (Alien) निकलेंगे. यह दृश्य लोग अपनी आंखों से देखेंगे और टीवी पर लाइव भी देखेंगे.
भयानक घटनाओं के होने की संभावना
बाबा वेंगा (Baba Vanga Future Predictions) और नास्त्रेदमस ने भविष्यवाणियां की थीं कि साल 2025 अपने साथ खुशखबरी नहीं लेकर आएगा. इस साल विनाशकारी प्राकृतिक आपदाएं होंगी जिससे भारी नुकसान उठाने पड़ेंगे. पृथ्वी पर आर्थिक अव्यवस्था पैदा होगी. बड़े पैमाने पर सामाजिक और राजनीतिक बदलाव हो सकते हैं.
तकनीक और वैज्ञानिक प्रगति
लिविंग नास्त्रेदमस ने भविष्यवाणी में कहा था कि 2025 में स्पेस एक्स्पलोर किया जाएगा. इसके लिए स्पेस टेलिस्कोप की मदद ली जाएगी, जो इस क्षेत्र में नई प्रगति लाने वाला है. ये नई खोज के लिए रास्ते बनाएगा.
मानवता खो जाएगी
नास्त्रेदमस ने 2025 के लिए चेतावनी देते हुए कहा था कि इस वर्ष इंसान मानवता खो देंगे. इस साल क्रांतिकारी विचारों को बढ़त मिलेगी और नई चुनौतियां आएंगी. बाबा वेंगा ने भी ऐसी ही प्रेडिक्शन की थी.
ये भी पढ़ें-बाबा वेंगा की भयावह भविष्यवाणी! T20 वर्ल्ड कप या फीफा विश्व कप में उतरेगा एलियन का अंतरिक्ष यान
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us