/newsnation/media/media_files/2025/12/11/baba-venga-bold-predictions-for-t20-world-cup-and-fifa-world-cup-2025-12-11-09-31-50.jpg)
बाबा वेंगा की भयावह भविष्यवाणी! T20 वर्ल्ड कप या फीफा विश्व कप में उतरेगा एलियन का अंतरिक्ष यान
Baba Venga Predictions: हर साल बाबा वेंगा की भविष्यवाणी इंटरनेट की दुनिया में भूचाल ले आती है. उन्होंने साल 5079 तक की प्रीडिक्शन की हुई है, हालांकि उनका निधन साल 1996 में हो गया था. आगामी वर्ष यानि 2026 को लेकर बाबा वेंगा के समर्थक कहते हैं कि एक बड़े खेल आयोजन के दौरान एक विशाल अंतरिक्ष यान धरती पर उतर सकता है. कयास लगाए जा रहे हैं कि ये घटना टी20 वर्ल्ड कप 2026 या फिफा वर्ल्ड कप के दौरान हो सकती है.
खेल आयोजन के दौरान हो सकती है बड़ी घटना
बाबा वेंगा के समर्थक और ऑनलाइन फोरम्स का कहना है कि साल 2026 में पृथ्वी पर एक विशाल अंतरिक्ष यान उतरेगा. जिसमें एक अनजानी सभ्यता से जुड़ा हुआ प्रतिनिधि होगा. कहा गया है कि यह घटना टी20 वर्ल्ड कप 2026 और फिफा वर्ल्ड कप 2026 के दौरान हो सकती है. बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप 2026 की शुरुआत 9 फरवरी से होगी जबकि फाइनल 8 मार्च को खेला जाएगा. वहीं फिफा वर्ल्ड कप 2026 का आयोजन 12 जून से लेकर 20 जुलाई तक होगा.
2026 साबित होगा खेल के लिए ऐतिहासिक साल
बाबा वेंगा की भविष्यवाणी के अनुसार साल 2026 खेल जगत के लिए ऐतिहासिक साल साबित हो सकता है. कहा गया है कि लूइस हेमिल्टन फ़रारी के लिए पहली ड्राइवर चैम्पियनशिप जीतेंगे. वह मैक्स वेरस्टापेन को एक कांटे के मुकाबले में मात देंगे. अब सबकी नजर इस बात पर टिकी है कि अंतरिक्ष यान के धरती पर उतरने की भविष्यवाणी में कितना दम है. भूतकाल में कभी ऐसा कुछ देखा नहीं गया है.
यह भी पढ़ें - "रोहित भाई को बुरा लगा क्या?", यशस्वी जायसवाल ने रोहित शर्मा के गुस्से पर दिया बड़ा बयान
बाबा वेंगा की यह भविष्यवाणियां हुई सच
साल 1911 में जन्मीं बाबा वेंगा ने 1996 में आखिरी सांस ली थी. इतिहास में अबतक उनकी 85 प्रतिशत भविष्यवाणी सच हुई हैं, जिसमें कोरोना महामारी, अमेरिका का 9/11 अटैक और प्रिंसेस डायना की मौत शामिल है. साल 2026 को लेकर बाबा वेंगा की भविष्यवाणियों में कहा गया है कि मार्च 2026 से धरती का पतन शुरू होगा और दिसंबर 2026 तक विनाश का चित्रण मिल जाएगा. ये भी दावा किया गया है कि भूकंप और जलवायु परिवर्तन के चलते धरती का 7/9 प्रतिशत तबाह हो जाएगी.
यह भी पढ़ें - शादी टूटने के बाद पहली बार नजर आईं स्मृति मंधाना, हरमनप्रीत कौर ने देखते ही लगाया गले, वीडियो वायरल
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us