/newsnation/media/media_files/2025/12/11/yashasvi-jaiswal-revealed-rohit-sharma-love-is-in-his-anger-2025-12-11-07-52-10.jpg)
"रोहित भाई को बुरा लगा क्या", यशस्वी जायसवाल ने याद किया रोहित शर्मा के साथ मजेदार किस्सा
Yashasvi Jaiswal on Rohit Sharma: स्टम्प माइक में रोहित शर्मा के साथी खिलाड़ियों को डांटने के कई वीडियो वायरल है. जिसमें से कुछ तो बेहद मजाकिया है जिनको सुनने के बाद हर कोई हंस-हंस कर लोटपोट हो जाता है.जबकि कुछ ऐसे भी है जिसमें अपशब्दों का इस्तेमाल किया गया है. सोशल मीडिया पर एक अलग बहस छिड़ जाती है कि रोहित को ऐसे करना चाहिए या नहीं. इसी के संदर्भ में टीम इंडिया के युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने एक मजेदार बात कह दी है.
यशस्वी जायसवाल ने रोहित शर्मा को लेकर दिया बयान
साल 2023 में यशस्वी जायसवाल ने टीम इंडिया में डेब्यू किया. टेस्ट फॉर्मेट में उन्होंने रोहित शर्मा की कप्तानी में अपने करियर की शुरुआत की. कई मौकों पर फील्डिंग के दौरान उन्होंने हिटमैन की डांट भी खाई. यशस्वी ने बताया कि उनका और रोहित का रिश्ता बड़े भाई और छोटे भाई जैसा है. साथ ही उन्होंने कहा कि पूर्व कप्तान जब डांटते नहीं थे तो लगता है कि नाराज हैं. उन्होंने कहा,
"रोहित भैया की डांट में भी प्यार है, बहुत मजा आता है. अगर वो डांट नहीं रह होते हैं तो ऐसा लगता है कि रोहित भैया को बुरा लग गया क्या? इसीलिए जब वो डांटते हैं तो अच्छा लगता है. क्योंकि वो हमारे अच्छे के लिए ही डांटते हैं".
तीसरे वनडे में रोहित ने दिया आत्मविश्वास
हाल ही में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले गए तीसरे वनडे में यशस्वी जायसवाल और रोहित शर्मा के बीच 155 रन की साझेदारी हुई थी. यशस्वी ने 121 गेंदों में 116 रन की नाबाद पारी खेली, यह उनका पहला वनडे इंटरनेशनल शतक था. बाएं हाथ के बल्लेबाज ने कहा कि पारी के दौरान रोहित शर्मा ने उनको आत्मविश्वास दिया था.
तीसरे वनडे मैच में मैं थोड़ा घबराया हुआ था क्योंकि मैं पिछले दो मैचों में असफल रहा था. पारी की शुरुआत में मैं सहज नहीं दिख रहा था, लेकिन रोहित भाई ने मेरी पारी के दौरान बार-बार बात करके मुझे आत्मविश्वास दिया.
Yashasvi Jaiswal about Rohit Sharma : I was a little nervous in the third odi match because I failed in the last two matches I was not looking comfortable at the start of the inning but Rohit bhai gave me confidence while talking again and again during my inning.
— cricketplusmeme (@cricketplusmem_) December 10, 2025
Underrated bond pic.twitter.com/BLGs4aTDVr
यह भी पढ़ें - IPL 2026 ऑक्शन का हिस्सा होंगे श्रेयस अय्यर, इस वजह से उठाया बड़ा कदम
यह भी पढ़ें - Smriti Mandhana: शादी टूटने के बाद पहली बार स्मृति मंधाना ने तोड़ी चुप्पी, कही ये बड़ी बात
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us