IPL 2026 ऑक्शन का हिस्सा होंगे श्रेयस अय्यर, इस वजह से उठाया बड़ा कदम

IPL 2026 Auction: टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज और पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर भी अपनी टीम के लिए ऑक्शन टेबल पर बैठे हुए नजर आएंगे. उन्होंने यह फैसला एक खास वजह के चलते लिया है.

IPL 2026 Auction: टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज और पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर भी अपनी टीम के लिए ऑक्शन टेबल पर बैठे हुए नजर आएंगे. उन्होंने यह फैसला एक खास वजह के चलते लिया है.

author-image
Mohit Kumar
New Update
IPL 2026 ऑक्शन का हिस्सा होंगे श्रेयस अय्यर, इस वजह से उठाया बड़ा कदम

IPL 2026 ऑक्शन का हिस्सा होंगे श्रेयस अय्यर, इस वजह से उठाया बड़ा कदम

IPL 2026 Auction: 16 दिसंबर को अबू धाबी में इंडियन प्रीमियर लीग के अगले सीजन यानि आईपीएल 2026 के लिए ऑक्शन का आयोजन किया जाएगा. देश और दुनिया के 359 क्रिकेटरों पर बोली लगेगी, सभी 10 फ्रेंचाईजियों के कर्ता-धर्ता भी इस नीलामी का हिस्सा होंगे. इस बीच एक खबर ये भी आई कि टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज और पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर भी अपनी टीम के लिए ऑक्शन टेबल पर बैठे हुए नजर आएंगे. उन्होंने यह फैसला एक खास वजह के चलते लिया है. 

Advertisment

इस वजह से ऑक्शन में आएंगे श्रेयस अय्यर 

क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार श्रेयस अय्यर आईपीएल 2026 ऑक्शन में शामिल होने वाले हैं. पंजाब किंग्स के हेडकोच रिकी पोंटिंग की गैरमौजूदगी के चलते श्रेयस ऑक्शन टेबल पर बैठे नजर आएंगे. बता दें कि इससे पहले उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स की कप्तानी की है, लेकिन एक भी बार ऑक्शन में शामिल नहीं हुए हैं. उनके नीलामी में शामिल होने से फ्रेंचाईजी को बेहतर निर्णय लेने में मदद मिल सकती है. 

इस वजह से रिकी पोंटिंग नहीं होंगे 

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग मौजूदा एशेज सीरीज में कॉमेंट्री कर रहे हैं. ऐसे में ब्रॉडकास्ट के अनुबंध के अनुसार उनका ऑक्शन में शामिल होना संभव नहीं हो पाएगा. वैसे भी पंजाब किंग्स सिर्फ 11.5 करोड़ के पर्स के साथ नीलामी में आएगी. उन्हें सिर्फ 4 स्लॉट भरने हैं, इसके चलते रिकी पोंटिंग को छुट्टी दे दी गई. 

चोटिल होने के चलते क्रिकेट से बाहर अय्यर 

इसके साथ ही आपको बता दें कि चोटिल होने के चलते श्रेयस अय्यर फिलहाल टीम इंडिया से बाहर हैं. ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर वनडे सीरीज के दौरान कैच पकड़ने के चक्कर में उनकी पसलियों में चोट आई थी. आंतरिक खून रिसाव के चलते स्थिति गंभीर हो सकती थी लेकिन समय पर इलाज मिलने से कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ. अब वह कब वापसी करेंगे इसको लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं है. 

यह भी पढ़ें - Sanju Samson: संजू सैमसन को लेकर आर अश्विन ने दिया बड़ा बयान, शुभमन गिल को लेकर कही ये बात

यह भी पढ़ें - Smriti Mandhana: शादी टूटने के बाद पहली बार स्मृति मंधाना ने तोड़ी चुप्पी, कही ये बड़ी बात

shreyas-iyer
Advertisment