Sanju Samson: संजू सैमसन को लेकर आर अश्विन ने दिया बड़ा बयान, शुभमन गिल को लेकर कही ये बात

IND vs SA 2nd T20: भारतीय स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन को अब टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में भी जगह नहीं मिल रही है, जिसपर अब आर अश्विन ने बड़ा बयान दिया है.

IND vs SA 2nd T20: भारतीय स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन को अब टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में भी जगह नहीं मिल रही है, जिसपर अब आर अश्विन ने बड़ा बयान दिया है.

author-image
Roshni Singh
New Update
Sanju Samson

Sanju Samson

IND vs SA 2nd T20: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा टी20 मैच 11 दिसंबर को मुल्लांपुर में खेला जाएगा. वहीं पहला टी20 मैच कटक के बाराबती स्टेडियम में खेला गया था, जिसमें टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को 101 रनों से हराया था. पहले टी20 मैच में संजू सैमसम को प्लेइंग 11 में शामिल नहीं किया गया था, जिसे लेकर काफी चर्चा हुई थी. उनकी जगह जितेश शर्मा बतौर विकेटकीपर खेले थे.

Advertisment

संजू सैमसन को लेकर आर अश्विन ने कही ये बात

संजू सैमसन पिछले कुछ सालों से अभिषेक शर्मा के साथ टी20 में टीम इंडिया के लिए ओपनिंग कर रहे थे. ओपनिंग करते हुए संजू सैमसन का शानदार प्रदर्शन रहा और उन्होंने कई शतक भी लगाए, लेकिन शुभमन गिल के वापस आने के बाद वो मीडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी कर रहे थे, लेकिन अब उन्हें प्लेइंग 11 से भी बाहर किया जा रहा है. संजू के बाहर किए जाने पर सोशल मीडिया पर टीम मैनेजमेंट की काफी आलोचना हुई थी. अब पूर्व भारतीय दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने सैमसन को लेकर बड़ा बयान दिया है. 

यह भी पढ़ें:  Abhishek Sharma: अभिषेक शर्मा के पास इतिहास रचने का मौका, इतना रन बनाते ही ध्वस्त कर देंगे विराट कोहली का महारिकॉर्ड

संजू सैमसन को नंबर-3 पर खिलाओ - अश्विन

आर अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, मुकाबले से पहले बहुत चर्चा थी कि संजू सैमसन को खेलना चाहिए, लेकिन उन्हें क्यों नहीं खिलाया जा रहा है. जब भी संजू को टीम से बाहर किया जाता है तो उसकी चर्चा होती है. यह सवाल होता है कि क्या उन्हें उचित मौके मिले हैं या नहीं. जिस पल से शुभमन गिल टीम में आए हैं और एक उपकप्तान के रूप में, तब से संजू को हमेशा प्लेइंग 11 में जगह बनाने के लिए संघर्ष करना पड़ता था.

अश्विन ने आगे कहा, संजू नंबर-5 पर ज्यादा नहीं खेले हैं और जितेश शर्मा अपनी फिनिशिंग झमता के लिए टीम में हैं. उन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए यही भूमिका निभाई है, इसलिए संजू सैमसन के लिए यह हमेशा मुश्किल होने वाला था. संजू को अगर खिला रहे हैं तो उन्हें नंबर-3 पर खिलाए और स्पिन के खिलाफ उनका उपयोग करें.

यह भी पढ़ें:  IND vs SA: मुल्लांपुर में पहली बार खेला जाएगा टी20 इंटरनेशनल मैच, यहां IPL और घरेलू क्रिकेट का ऐसा रहा है रिकॉर्ड

IND vs SA sanju-samson R Ashwin
Advertisment