Abhishek Sharma: अभिषेक शर्मा के पास इतिहास रचने का मौका, इतना रन बनाते ही ध्वस्त कर देंगे विराट कोहली का महारिकॉर्ड

Abhishek Sharma: भारतीय स्टार ओपनर अभिषेक शर्मा साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में इतिहास रच सकते हैं. उनके पास विराट कोहली का रिकॉर्ड ध्वस्त करने का मौका है.

Abhishek Sharma: भारतीय स्टार ओपनर अभिषेक शर्मा साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में इतिहास रच सकते हैं. उनके पास विराट कोहली का रिकॉर्ड ध्वस्त करने का मौका है.

author-image
Roshni Singh
New Update
Abhishek Sharma

Abhishek Sharma

Abhishek Sharma: टीम इंडिया के स्टार ओपनर बल्लेबाज अभिषेक शर्मा के लिए यह साल 2025 बेहद ही शानदार रहा है. हालांकि साउथ अफ्रीका के खिलाफ 9 दिसंबर को कटक में खेले गए पहले टी20 मैच में अभिषेक का बल्ला ज्यादा चला नहीं था और वो सिर्फ 17 रन बनाकर आउट हुए थे, लेकिन दूसरे टी20 मैच में अभिषेक शर्मा के पास इतिहास रचने का मौका होगा. 

Advertisment

अभिषेक शर्मा के पास विराट कोहली का रिकॉर्ड ध्वस्त करने का मौका

अभिषेक शर्मा साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में अगर 99 रन बनाने में कामयाब हो जाते हैं, तो वो एक कैलेंडर ईयर में टी20 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन जाएंगे. इस मामले में अभिषेक विराट कोहली (Virat Kohli) का रिकॉर्ड तोड़ देंगे. अभिषेक शर्मा इस साल 2025 में अब तक 37 पारियों में कुल 1516 रन बना चुके हैं. वहीं विराट कोहली ने साल 2016 में कुल 29 टी20 पारियों में 1614 रन बनाए थे. अब अभिषेक शर्मा के पास विराट कोहली के इस महारिकॉर्ड को ध्वस्त करने का मौका है. 

यह भी पढ़ें:  ICC ODI Rankings: रोहित शर्मा से नंबर-1 की गद्दी छीनने के करीब विराट कोहली, ICC ODI रैंकिंग में लगाई बड़ी छलांग

T20 में एक साल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय खिलाड़ी

1614 - विराट कोहली 29 पारी में (2016)

1516 - अभिषेक शर्मा 37 पारी में (2025)*

1503 - सूर्यकुमार यादव 41 पारी में (2022)

1338 - सूर्यकुमार यादव 33 पारी में (2023)

T20 में एक कैलेंडक ईयर में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं निकोलस पूरन

टी20 क्रिकेट में एक साल में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड निकोलस पूरन के नाम है. पूरन ने साल 2024 में कुल 74 पारियों में खेलते हुए 2331 रन बनाए थे. वहीं दूसरे नंबर पर पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान हैं. रिजवान ने साल 2021 में कुल 45 पारियों में 2036 रन बनाए थे. वहीं क्रिस गेल 2015 में कुल 1665 रन बनाए थे. वहीं भारत के विराट कोहली के अलावा सूर्याकुमार यादव भी इस लिस्ट में शामिल हैं. 

यह भी पढ़ें:  IND vs SA: अर्शदीप सिंह के पास बड़ा कीर्तिमान बनाने का मौका, दूसरे टी20 में ध्वस्त कर सकते हैं भुवी का रिकॉर्ड

IND vs SA abhishek sharma
Advertisment