IND vs SA: अर्शदीप सिंह के पास बड़ा कीर्तिमान बनाने का मौका, दूसरे टी20 में ध्वस्त कर सकते हैं भुवी का रिकॉर्ड

IND vs SA: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा टी20 मैच मुल्लांपुर में खेला जाएगा. इस मैच में भारतीय तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह के पास एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम करने का मौका होगा.

IND vs SA: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा टी20 मैच मुल्लांपुर में खेला जाएगा. इस मैच में भारतीय तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह के पास एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम करने का मौका होगा.

author-image
Roshni Singh
New Update
Arshdeep Singh

Arshdeep Singh

IND vs SA: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा टी20 मैच न्यू चंडीगढ़ के महाराजा यादवेंद्र सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम, मुल्लांपुर में खेला जाएगा. कटक में खेले गए पहले टी20 मैच में टीम इंडिया के गेंदबाजों के सामने साउथ अफ्रीकी बल्लेबाजों ने पूरी तरह सरेंडर कर दिया था. अब दूसरे मैच में भी भारतीय गेंदबाज अपने इस फॉर्म में जारी रखेंगे. वहीं तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह दूसरे टी20 मैच में एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं. 

Advertisment

अर्शदीप सिंह के पास भुवनेश्वर कुमार को पीछे छोड़ने का मौका

भारतीय तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह अब तक 69 टी20 इंटरनेशनल मैचों में खेलते हुए 18.37 की औसत से कुल 107 विकेट अपने नाम कर चुके हैं. इतना ही नहीं अर्शदीप पावरप्ले में ही 47 विकेट हासिल किए हैं. वहीं भारतीय तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार भी टी20 इंटरनेशनल मैचों के पावरप्ले में 47 विकेट चटकाए हैं. ऐसे में साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में अर्शदीप सिंह एक विकेट लेते ही भुवनेश्वर कुमार को पीछे छोड़ देंगे और पावरप्ले में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन जाएंगे. वहीं तीसरे नंबर पर जसप्रीत बुमराह हैं, जिन्होंने टी20 इंटरनेशनल मैचों के पावरप्ले में कुल 33 विकेट लिए हैं. 

यह भी पढ़ें:  Suryakumar Yadav as Captain: सूर्यकुमार यादव को रास नहीं आ रही जिम्मेदारी, कप्तान बनने के बाद नहीं खेली बड़ी पारी, देखिए आंकड़े

डेथ ओवरों में भी अर्शदीप सिंह का रहा है जलवा

अर्शदीप सिंह पावरप्ले में ही नहीं बल्कि डेथ के ओवरो में भी धमाल मचाते हैं.  इस मामले में अर्शदीप जसप्रीत बुमराह भी आगे हैं. साउथ अफ्रीका के खिलाफ कटक के बाराबती स्टेडियम में खेले गए पहले मैच में अर्शदीप सिंह ने 2 ओवर में 14 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किए. अर्शदीप सिंह टी20 इंटरनेशनल में भारत की ओर से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. अर्शदीप 107 विकेट ले चुके हैं. टी20 में अर्शदीप सिंह टीम इंडिया के अहम हिस्सा हैं. 

यह भी पढ़ें:  ICC ODI Rankings: रोहित शर्मा से नंबर-1 की गद्दी छीनने के करीब विराट कोहली, ICC ODI रैंकिंग में लगाई बड़ी छलांग

Arshdeep Singh IND vs SA
Advertisment