Suryakumar Yadav as Captain: सूर्यकुमार यादव को रास नहीं आ रही जिम्मेदारी, कप्तान बनने के बाद नहीं खेली बड़ी पारी, देखिए आंकड़े

Suryakumar Yadav as Captain: सूर्यकुमार यादव टी20 क्रिकेट में भारतीय टीम के सबसे बड़े बल्लेबाज माने जाते हैं. लेकिन बतौर कप्तान उनका प्रदर्शन बेहद निराशाजनक है.

Suryakumar Yadav as Captain: सूर्यकुमार यादव टी20 क्रिकेट में भारतीय टीम के सबसे बड़े बल्लेबाज माने जाते हैं. लेकिन बतौर कप्तान उनका प्रदर्शन बेहद निराशाजनक है.

author-image
Mohit Kumar
New Update
Suryakumar Yadav as Captain: सूर्यकुमार यादव को रास नहीं आ रही जिम्मेदारी, कप्तान बनने के बाद नहीं खेली बड़ी पारी, देखिए आंकड़े

Suryakumar Yadav as Captain: सूर्यकुमार यादव को रास नहीं आ रही जिम्मेदारी, कप्तान बनने के बाद नहीं खेली बड़ी पारी, देखिए आंकड़े

Suryakumar Yadav as Captain: सूर्यकुमार यादव टी20 क्रिकेट में भारतीय टीम के सबसे बड़े बल्लेबाज माने जाते हैं. वह आईसीसी रैंकिंग में शीर्ष स्थान पर रह चुके हैं. लेकिन जब से उनको कप्तानी की जिम्मेदारी दी गई है तब से उनके बल्ले को मानो जंग लग चुका है. 9 दिसंबर को भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका टी20 मुकाबले में वह 11 गेंदों में 12 रन बनाकर आउट हो गए. एक ऐसे मौके पर जब टीम इंडिया को अपने कप्तान के क्रीज पर होने की जरूरत थी. आंकड़े बयां कर रहे हैं कि बतौर बल्लेबाज सूर्या को कप्तानी रास नहीं आ रही है. 

Advertisment

सूर्यकुमार यादव बतौर कप्तान 

भारतीय टीम के टी20 वर्ल्ड कप 2024 जीतने के साथ ही रोहित शर्मा ने संन्यास का ऐलान कर दिया था. इसके बाद गौतम गंभीर और अजीत अगरकर ने सूर्यकुमार यादव को कप्तान के रूप में चुना गया. लेकिन तब से ही उनका बतौर बल्लेबाज डाउनफॉल शुरू हो गया. सूर्या ने अबतक बतौर कप्तान 35 मुकाबलों की 32 पारियों में सिर्फ 25 की साधारण औसत के साथ 726 रन बनाए हैं. इस दौरान वह 3 बार फिफ्टी और 1 शतक जड़ चुके हैं. 

यह भी पढ़ें - "अब हमें हार्दिक को...", दक्षिण अफ्रीका से जीतने के बाद सूर्यकुमार यादव को सताया डर, हार्दिक पंड्या को लेकर कही ये बात

सूर्यकुमार यादव बतौर खिलाड़ी 

बतौर खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव की चमक अलग ही थी, साल 2021 से लेकर 2024 तक उन्होंने अकेले टी20 क्रिकेट पर राज किया. इसी दौरान वह आईसीसी रैंकिंग में नंबर-1 टी20 बल्लेबाज भी बने. बतौर खिलाड़ी सूर्या ने 61 मैच की 58 पारियों में 43 की औसत और 168 के स्ट्राइक-रेट के साथ 2040 रन अपने खाते में जोड़े. इसमें 3 शतक और 17 फिफ्टी शामिल रही. जाहिर तौर से बतौर सिर्फ खिलाड़ी और बतौर कप्तान सूर्यकुमार यादव के प्रदर्शन में जमीन-आसमान का अंतर है. 

साल 2025 में हुआ और बुरा हाल 

साल 2025 में सूर्यकुमार यादव की बल्लेबाजी का और बुरा हाल हो चुका है, इस साल उन्होंने 16 पारियों में 15 की मामूली औसत से 196 रन ही बनाए. स्ट्राइक-रेट भी गिरकर सिर्फ 126 का रह गया. सूर्या एक भी फिफ्टी नहीं जड़ पाए, उनका सर्वाधिक निजी स्कोर 47* का रहा. 9 फरवरी से टी20 वर्ल्ड कप 2026 की शुरुआत होने वाली है. ऐसे में उनका फॉर्म में आना टीम इंडिया के लिए बेहद जरूरी है. 

यह भी पढ़ें - "मैं नहीं देश मायने रखता है", हार्दिक पंड्या ने अपने से ऊपर रखा देश, प्लेयर ऑफ द मैच बनकर दिया बड़ा बयान

SURYAKUMAR YADAV
Advertisment