/newsnation/media/media_files/2025/12/10/hardik-pandya-ind-vs-sa-1st-t20-2025-12-10-09-08-29.jpg)
"मैं नहीं देश मायने रखता है", हार्दिक पंड्या ने अपने से ऊपर रखा देश, प्लेयर ऑफ द मैच बनकर दिया बड़ा बयान
Hardik Panyda IND vs SA 1st T20: भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या के ऑलराउंड प्रदर्शन के चलते टीम इंडिया ने 9 दिसंबर को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ प्रचंड जीत हासिल की. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 176 रन का लक्ष्य निर्धारित किया था. जिसके जवाब में मेहमान टीम सिर्फ 74 के स्कोर पर ऑल-आउट हो गई. हार्दिक को गेंद और बल्ले से जलवा दिखाने के लिए प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड से नवाजा गया. इसके बाद उन्होंने भारत देश के लिए बड़ी बात कह दी.
हार्दिक पंड्या ने देश को रखा खुद से ऊपर
हार्दिक पंड्या के प्लेयर ऑफ द मैच बनने के बाद पोस्ट मैच प्रेज़न्टैशन में उनसे बातचीत हुई. इस दौरान टीम इंडिया में उनकी भूमिका को लेकर सवाल किया गया. इसके जवाब में हार्दिक ने कहा कि वह अपने रोल को लेकर चिंतित नहीं रहते हैं. वह बस ये देखते हैं कि देश उनसे क्या चाहता है. उन्होंने कहा,
"एक क्रिकेटर के रूप में, मैं कभी भी इस बात को लेकर चिंतित नहीं रहा कि खेल में मेरी क्या भूमिका है. मैं हमेशा हर समय प्रेरित रहा हूं, यह सुनिश्चित करता हूं कि इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि हार्दिक क्या चाहता है. यह इस बारे में है कि भारत देश क्या चाहता है, यही मानसिकता मेरी मदद करती है".
Hardik Pandya said "As a Cricketer, I have never been fussy about what roles I have in the game - I have always been motivated to all the time, make sure that it doesn't matter what Hardik wants - it is about what India wants, the mindset helps me".
— Johns. (@CricCrazyJohns) December 9, 2025
A Born Winner, Hardik 🫡 pic.twitter.com/Q1jkTBNB0o
चोट से वापसी पर भी दिया बयान
एशिया कप 2025 के फाइनल से पहले हार्दिक पंड्या चोटिल हो गए थे. उन्हें 2 महीने क्रिकेट से दूर रहना पड़ा. फिट होने के बाद उन्होंने सैयद मुश्ताक अली टूर्नामेंट खेला और टीम इंडिया में एंट्री की. अपनी फिटनेस को लेकर हार्दिक ने कहा कि वह अब काफी बेहतर महसूस कर रहे हैं. उन्होंने कहा,
"आखिरी 6/7 महीने से मेरी फिटनेस अच्छी है, 50 दिनों से मैं अपने घरवालों से दूर नेशनल क्रिकेट एकेडमी में प्रैक्टिस कर रहा था. जब कमबैक पर इस तरह का नतीजा आता है तो बेहद अच्छा महसूस होता है.
गेंदबाजी और बल्लेबाजी में हिट हार्दिक
गौरतलब है कि हार्दिक पंड्या ने कटक में खेले गए भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका पहले टी20 में 28 गेंदों में नाबाद 59 रन की पारी खेली. उन्होंने टीम इंडिया को 175 के स्कोर पर पहुंचाया, जब सिर्फ 104 के स्कोर पर 5 बल्लेबाज आउट हो गए थे. इसके बाद उन्होंने 2 ओवर की गेंदबाजी में 16 रन देकर 1 विकेट अपने नाम किया.
यह भी पढ़ें - टी-20 सीरीज के लिए हुआ भारतीय महिला टीम का ऐलान, हरमनकौर कप्तान, स्मृति मंधाना उपकप्तान
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us