/newsnation/media/media_files/2025/12/09/indian-womens-team-announced-for-upcoming-t20i-series-against-sri-lanka-harmanpreet-kaur-captain-smriti-mandhana-vice-captain-2025-12-09-19-53-54.jpg)
Indian Womens Team Announced For Upcoming T20I Series against sri lanka harmanpreet kaur captain smriti mandhana vice captain
Indian Womens Team Announced For Upcoming T20I Series: भारतीय महिला क्रिकेट टीम को इसी महीने श्रीलंका के साथ 5 मैचों की टी-20 आई सीरीज खेलनी है. इस सीरीज के लिए बीसीसीआई ने भारतीय महिला टीम का ऐलान कर दिया है. टीम की कमान हरमनप्रीत कौर को सौंपी गई है, जबकि स्मृति मंधाना उनकी डिप्टी होंगी. स्क्वाड में कुछ युवा खिलाड़ियों को भी मौका मिला है, जिन्होंने अंडर-19 वर्ल्ड कप टीम में टीम इंडिया का प्रतिनिधित्व किया था. आइए आपको बताते हैं टीम में कौन-कौन से खिलाड़ियों को मौका मिला है.
टीम इंडिया का हो चुका है ऐलान
🚨 News 🚨#TeamIndia’s squad for the 5⃣-match T20I series against Sri Lanka Women announced.
— BCCI Women (@BCCIWomen) December 9, 2025
More details - https://t.co/CS41IPCECP#INDvSL | @IDFCFIRSTBankpic.twitter.com/uqavBNZpEL
श्रीलंका के साथ खेली जाने वाली टी-20 सीरीज के लिए चुनी गई भारतीय टीम में जी. कमलिनी और वैष्णवी शर्मा, जो भारत की अंडर-19 महिला T20 वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम का हिस्सा थीं, उन्हें 15 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया है. इन प्लेयर्स को सीनियर भारतीय टीम में पहली बार मौका मिला है. जबकि जेमिमा रोड्रिग्स, शैफाली वर्मा, हरलीन देयोल, अमनजोत कौर भी इस सीरीज के लिए टीम इंडिया के स्क्वॉड का हिस्सा हैं.
ऐसी है भारतीय महिला टीम
हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उप-कप्तान), दीप्ति शर्मा, स्नेह राणा, जेमिमा रोड्रिग्स, शैफाली वर्मा, हरलीन देयोल, अमनजोत कौर, अरुंधति रेड्डी, क्रांति गौड़, रेणुका सिंह ठाकुर, ऋचा घोष (विकेटकीपर), जी कमलिनी (विकेटकीपर), श्री चरणानी, वैष्णवी शर्मा.
भारत-श्रीलंका टी-20 सीरीज का शेड्यूल
भारत और श्रीलंका के बीच 5 मैचों की टी-20 सीरीज खेली जाने वाली है. सीरीज का पहला टी-20 मैच 21 दिसंबर को विशाखापट्टनम में खेला जाएगा. दूसरा मुकाबला 23 दिसंबर को सेम वेन्यू पर खेला जाएगा. जबकि आखिरी के 3 मैच क्रमश: 26 दिसंबर, 28 दिसंबर और 30 दिसंबर को तिरुवंतपुरम में खेले जाएंगे.
🚨 News 🚨
— BCCI Women (@BCCIWomen) November 28, 2025
Schedule for @IDFCFIRSTBank T20I series against Sri Lanka Women announced.
Details ▶️ https://t.co/jYCdTE8YhA#TeamIndia | #WomenInBlue | #INDvSLpic.twitter.com/wK4d5c0XLQ
ये भी पढ़ें: Shubman Gill:T20I में लगातार फ्लॉप हो रहे हैं शुभमन गिल, पिछली 14 पारियों में रहा है ऐसा प्रदर्शन
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us