Shubman Gill:T20I में लगातार फ्लॉप हो रहे हैं शुभमन गिल, पिछली 14 पारियों में रहा है ऐसा प्रदर्शन

Shubman Gill: साउथ अफ्रीका के साथ कटक में खेले जा रहे पहले टी-20 मैच में भारतीय क्रिकेट टीम के उपकप्तान शुभमन गिल सस्ते में आउट होकर पवेलियन लौट गए. इसके बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स ट्रोल करते दिख रहे हैं.

Shubman Gill: साउथ अफ्रीका के साथ कटक में खेले जा रहे पहले टी-20 मैच में भारतीय क्रिकेट टीम के उपकप्तान शुभमन गिल सस्ते में आउट होकर पवेलियन लौट गए. इसके बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स ट्रोल करते दिख रहे हैं.

author-image
Sonam Gupta
New Update
Shubman Gill out in first over score only 4 runs badly troll on social media

Shubman Gill out in first over score only 4 runs badly troll on social media

Shubman Gill: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पहला टी-20 मुकाबला कटक के बाराबती स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय क्रिकेट टीम को पहले ही ओवर में पहला झटका लगा. जहां, शुभमन गिल सिर्फ 4 रन बनाकर लुंगी एनगिडी को अपना विकेट थमा बैठे. इंजरी से वापसी कर रहे शुभमन से बड़ी पारी की उम्मीद थी, लेकिन वो तो पहले ही ओवर में पवेलियन लौट गए.

Advertisment

पहले ही ओवर में आउट हुए Shubman Gill

साउथ अफ्रीका के साथ खेले जा रहे पहले टी-20 मैच में शुभमन गिल ने एक बार फिर सभी को निराश किया. लुंगी एनगिडी पहला ओवर लेकर आए, जिसमें शुभमन ने चौका लगाकर अपना खाता खोला, लेकिन फिर अगली ही गेंद पर वह अपना विकेट गंवा बैठे. एनगिडी की गेंद पर मार्को यानसन ने एक कैच लिया और भारतीय उपकप्तान को पवेलियन का रास्ता दिखाया.

मिडिल लेग पर डाली गई गेंद पर गिल ने थोड़ी जगह छोड़ी और गेंद को मिड-ऑफ के ऊपर से खेलने के लिए ट्रैक पर दौड़े, लेकिन गेंद को सीधा ऊपर की ओर चिप करने के चक्कर में टाइमिंग सही नहीं बैठा पाए और विकेट गंवा बैठे.

14 पारियों में नहीं आई एक भी फिफ्टी

शुभमन गिल इंजरी से लौटे और कटक में उनके बल्ले से बड़ी पारी नहीं आ सकी. इससे उनके फैंस को तो झटका लगा ही, लेकिन टीम इंडिया ने भी अपना पहला विकेट सस्ते में गंवा दिया. मगर, गौर करने वाली बात है कि शुभमन की खेली 14 पारियों में एक भी फिफ्टी नहीं आई है. उनके बल्ले से  20(9), 10(7), 5(8), 47(28), 29(19), 4(3), 12(10), 37*(20), 5(10), 15(12), 46(40), 29(16), 4(2) रनों की पारी निकली है.

सोशल मीडिया पर यूजर्स ने किया Shubman Gill को ट्रोल

ये भी पढ़ें: IND vs SA: साउथ अफ्रीका ने जीता टॉस, पहले बल्लेबाजी करेगी टीम इंडिया, सूर्यकुमार यादव ने प्लेइंग-11 में किए 4 बड़े बदलाव

IND vs SA Shubman Gill
Advertisment