"अब हमें हार्दिक को...", दक्षिण अफ्रीका से जीतने के बाद सूर्यकुमार यादव को सताया डर, हार्दिक पंड्या को लेकर कही ये बात

IND vs SA 1st T20: मैच जीतने के बाद भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने हार्दिक पंड्या को लेकर बड़ा बयान दिया है.  उन्होंने बताया कि आखिर ऑलराउंडर को क्यों शुरुआत में गेंदबाजी नहीं करवाई गई.

IND vs SA 1st T20: मैच जीतने के बाद भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने हार्दिक पंड्या को लेकर बड़ा बयान दिया है.  उन्होंने बताया कि आखिर ऑलराउंडर को क्यों शुरुआत में गेंदबाजी नहीं करवाई गई.

author-image
Mohit Kumar
New Update
"अब हमें हार्दिक को...", दक्षिण अफ्रीका से जीतने के बाद सूर्यकुमार यादव को सताया डर, हार्दिक पंड्या को लेकर कही ये बात

"अब हमें हार्दिक को...", दक्षिण अफ्रीका से जीतने के बाद सूर्यकुमार यादव को सताया डर, हार्दिक पंड्या को लेकर कही ये बात

Suryakumar Yadav on Hardik Pandya: बीते मंगलवार यानि 9 दिसंबर को भारतीय क्रिकेट टीम ने दक्षिण अफ्रीका को 5 मैच की टी20 सीरीज के पहले मुकाबले में 101 रन से मात दी. कटक में खेले गए इस मुकाबले में हार्दिक पंड्या टीम इंडिया के सबसे बड़े मैच विनर रहे. उन्होंने पहले भारत को 175 के स्कोर पर पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई. फिर गेंदबाजी से भी दक्षिण अफ्रीका पर रोक लगाई. मैच जीतने के बाद भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने हार्दिक को लेकर बड़ा बयान दिया है. 

Advertisment

सूर्यकुमार यादव को हार्दिक पंड्या को लेकर डर 

हार्दिक पंड्या ने चोट के बाद वापसी की है, एशिया कप 2025 के फाइनल से पहले वह चोटिल हो गए थे. अपनी वापसी पर ही उन्होंने 28 गेंदों में 59 रन की नाबाद पारी खेली. फिर 16 रन देकर 1 विकेट भी हासिल किया. उन्हें पावरप्ले के बाद गेंदबाजी दी गई, मैच के बाद सूर्यकुमार यादव ने बताया कि उन्हें डर था कि कहीं हार्दिक चोटिल न हो जाएं. उन्होंने कहा,

"वो चोट से वापस आयें हैं, ऐसे में उनका ध्यान देना जरूरी था. मैं नहीं चाहता कि उन पर अभी ज्यादा वर्कलोड डाला जाए" 

यह भी पढ़ें - टी-20 सीरीज के लिए हुआ भारतीय महिला टीम का ऐलान, हरमनकौर कप्तान, स्मृति मंधाना उपकप्तान

टी20 क्रिकेट खेलने के तरीके पर दिया बयान 

सूर्यकुमार यादव ने टी20 क्रिकेट के बदलते तरीके पर भी बयान दिया. उनका मानना है कि हर बल्लेबाज हर दिन नहीं चल सकता. लेकिन जब जिसका दिन होता है वह अपना काम कर देता है. उन्होंने कहा,

"जब आपके पास 7/8 बल्लेबाज हों तो कभी 2/2 बल्लेबाजों का दिन नहीं होता. लेकिन बाकी 4 अपना काम कर देते हैं. इस मैच में भी ऐसा ही हुआ, हार्दिक ने हमारे लिए बेहतरीन पारी खेली. अगले मैच में हो सकता है कोई और रन बना दे. टी20 क्रिकेट ऐसे ही चलता है हम चाहते हैं कि हर बल्लेबाज निडर होकर खेले. 

अर्शदीप-बुमराह की करी तारीफ 

कटक में दक्षिण अफ्रीका सिर्फ 74 के स्कोर पर ढेर हो गई. सूर्यकुमार यादव ने इसका श्रेय अर्शदीप सिंह और जसप्रीत बुमराह को दिया. दोनों ने 2-2 विकेट हासिल किए. कप्तान का मानना है कि इन दोनों गेंदबाजों से नई गेंद करवाना सही फैसला था. उन्होंने कहा, 

"मुझे लगता है पावरप्ले में अर्शदीप सिंह और जसप्रीत बुमराह ने शानदार गेंदबाजी की, इन दोनों गेंदबाजों के शुरुआत करना अच्छा रहा. फिर हार्दिक पंड्या ने भी अपना काम कर दिया. 

यह भी पढ़ें - IND vs SA: टीम इंडिया के सामने साउथ अफ्रीका ने टेके घुटने, 13वें ओवर में ही ऑलआउट हुई टीम, भारत ने 101 रन से जीता मैच

hardik pandya
Advertisment